RBI gk questions
1. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 अप्रैल 1935 ।
2. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस अधिनियम के तहत हुई थी ॽ़
उत्तर - 1934 अधिनियम ।
3. पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय कहां स्थापित हुआ था ॽ़
उत्तर - कोलकाता ।
4. भारतीय रिजर्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय किस वर्ष मुंबई में स्थापित किया गया था ॽ़
उत्तर - 1937 ।
5. भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय में कौन बैठता है ॽ़
उत्तर - RBI का गवर्नर ।
6. भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले अंग्रेजी गवर्नर कौन थे ॽ़
उत्तर - सर ओसबोर्न ।
7. भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर कौन थे ॽ़
उत्तर - सी डी देशमुख ।
8. पहले भारतीय गवर्नर का कार्यकाल कब से कब तक रहा था ॽ़
उत्तर - 1943 - 1949 तक ।
9. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक चिन्ह में किसका चित्र है ॽ़
उत्तर - ताड़ का वृक्ष और राॅयल बंगाल टाइगर ।
10. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान में कुल कितने डिप्टी गवर्नर हैं ॽ़
उत्तर - 4 ।
11. भारतीय रिजर्व बैंक के कौन-कौन से डिप्टी गवर्नर हैं ॽ़
उत्तर - M राजेश्वर राव, MD पात्रा, MK जैन और BP कानूनगो ।
12. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री ।
13. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की नियुक्ति प्रधानमंत्री किसकी सलाह पर करते हैं ॽ़
उत्तर - वित्त मंत्री ।
14. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर की वेतन कितनी होती है ॽ़
उत्तर - 2.5 लाख / माह ।
15. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का कार्यकाल कितना होता है ॽ़
उत्तर - 3 वर्ष तक ।
16. बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरुआत किसने की है ॽ़
उत्तर - RBI ने ।
17. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है ॽ़
उत्तर - 1 जुलाई से 30 जून तक ।
18. भारतीय रिजर्व बैंक के कौन से गवर्नर वित्त मंत्री भी रह चुके हैं ॽ़
उत्तर - मनमोहन सिंह ।
19. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस आयोग की शिफारिश से हुई थी ॽ़
उत्तर - जाॅन हिल्टन यंग कमीशन ।
20. ₹1 के करेंसी नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है ॽ़
उत्तर - वित्त सचिव ।
21. कितने रुपए के नोट को करेंसी नोट कहा जाता है ॽ़
उत्तर - 1 रूपए ।
22. भारतीय रिजर्व बैंक के कौन से गवर्नर भारत के प्रधानमंत्री बने हैं ॽ़
उत्तर - मनमोहन सिंह ।
23. मनमोहन सिंह भारतीय रिज़र्व बैंक के कौन से गवर्नर थे ॽ़
उत्तर - 15 वें ।
24. रुपए (₹) के चिन्ह का निर्माण किसने किया है ॽ़
उत्तर - उदय कुमार ।
25. भारतीय रिजर्व बैंक के राष्ट्रीयकरण के समय गवर्नर कौन थे ॽ़
उत्तर - सी डी देशमुख ।
26. बैंकों का बैंक किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - RBI को ।
27. भारतीय रिजर्व बैंक के किस गवर्नर का कार्यकाल सबसे कम समय तक रहा है ॽ़
उत्तर - अमिताभ घोष (20 दिन) ।
28. भारतीय रिजर्व बैंक के किस गवर्नर का कार्यकाल सबसे अधिक समय तक रहा है ॽ़
उत्तर - बेनेगल रामा राव (7 वर्ष 197 दिन) ।
29. भारत का केंद्रीय बैंक कौन सा है ॽ़
उत्तर - भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ।
30. ₹1 के नोट को छोड़कर और सभी नोटों को कौन जारी करता है ॽ़
उत्तर - RBI ।
31. भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है ॽ़
उत्तर - वित्त मंत्रालय ।
32. ₹1 की नोट को कौन जारी करता है ॽ़
उत्तर - वित्त मंत्रालय ।
33. देवास नोट प्रेस किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश में ।
34. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को कितना प्रतिशत पर रखा है ॽ़
उत्तर - 4% ।
35. भारतीय रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट को कितना प्रतिशत पर रखा है ॽ़
उत्तर - 3.35% ।
36. GDP का पूरा नाम क्या होता है ॽ़
उत्तर - Growth Domestic Product (सकल घरेलू उत्पाद) ।
37. भारतीय रिजर्व बैंक ने MSF क्या बैंक रेट कितना रखा है ॽ़
उत्तर - 4.25% ।
38. भारत में विदेशी मुद्रा भंडार किसकी संरक्षण में रहता है ॽ़
उत्तर - RBI ।
39. भारत में मुद्रा आपूर्ति को कौन नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर - RBI ।
40. भारतीय रिज़र्व बैंक के कुल कितने क्षेत्रीय कार्यालय हैं ॽ़
उत्तर - 4 कार्यालय - नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई ।
41. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1 जनवरी 1949 को ।
42. सी डी देशमुख का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - चिंतामन द्वारिकानाथ देशमुख ।
43. सी डी देशमुख का कार्यकाल कब से कब तक रहा था ॽ़
उत्तर - 11 अगस्त 1943 से 30 जून 1949 तक ।
44. RTGS का पूर्ण रूप क्या है ॽ़
उत्तर - Real Time Gross Settlement ।
45. RBI का पूर्ण रूप क्या होता है ॽ़
उत्तर - Reserve Bank of India ।
46. RBI का हिंदी नाम क्या है ॽ़
उत्तर - भारतीय रिज़र्व बैंक ।
47. मनमोहन सिंह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कब से कब तक रहे थे ॽ़
उत्तर - 1982 से 1985 तक ।
48. मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री कब से कब तक रहे थे ॽ़
उत्तर - 2004 से 2014 तक ।
49. वर्तमान (2025) में भारत में कुल कितने टक्साल हैं ॽ़
उत्तर - चार - मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा ।
50. भारत का सबसे पुराना टकसाल कौन सा है ॽ़
उत्तर - मुम्बई (1859) और कोलकाता (1859) ।
51. IMPS का पूर्ण रूप क्या है ॽ़
उत्तर - Immediate Payment Service ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें