श्री कल्कि धाम मंदिर(Shree Kalki Dham Temple)gk

श्री कल्कि धाम Gk questions 



यह मंदिर दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है । इस मंदिर का शिलान्यास हाल में ही 19 फरवरी 2024 को किया गया । इस मंदिर का शिलान्यास अर्थात भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया । यह उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतारों से संबंधित है , इसमें भगवान विष्णु के सभी अवतार स्थापित हैं । आईए हम आगे इस मंदिर की और बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां लें ।

1.  श्री कल्कि धाम मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  संभल में (उत्तर प्रदेश) ।

2.  श्री कल्कि धाम मंदिर के आधारशिला किसने रखी ॽ़
उत्तर -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ।

3.  श्री कल्कि धाम मंदिर में कितने गर्भ गृह होंगे ॽ़
उत्तर -  10 गर्भ गृह ।

4.  भगवान कल्कि का जन्म कहां है और किस परिवार में होगा ॽ़
उत्तर -  उत्तर प्रदेश के संभल जिले में , ब्राह्मण परिवार में ।


5.  श्री कल्कि धाम मंदिर का परिसर कितने एकड़ में होगा ॽ़
उत्तर -  5 एकड़ में ।

6.  श्री कल्कि धाम मंदिर निर्माण में कितना समय लगेगा ॽ़
उत्तर -  5 साल का ।

7.  श्री कल्कि धाम मंदिर के निर्माण के लिए कहां से पत्थर ले जाएंगे ॽ़
उत्तर -  राजस्थान राज्य के भरतपुर में स्थित बंसी पहाड़पुर से ।

8.  श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण कितने ऊंचे चबूतरे पर होगा ॽ़
उत्तर -  11 फीट ऊंचे ।

9.  श्री कल्कि धाम मंदिर के शिखर की ऊंचाई कितनी होगी ॽ़
उत्तर -  108 फीट ।

10.  मंदिर में कितने तीर्थों की स्थापना होगी ॽ़
उत्तर -  68 तीर्थों की ।

11.  श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किस ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  श्री कल्कि धाम ट्रस्ट द्वारा ।

12.  श्री कल्कि धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर -  आचार्य प्रमोद कृष्णम ।

13.  भगवान विष्णु का पहला अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  मत्स्य अवतार ।

14.  भगवान विष्णु का दूसरा अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  कूर्म अवतार ।

15.  भगवान विष्णु का तीसरा अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  वराह अवतार ।

16.  भगवान विष्णु का चौथा अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  नरसिंह भगवान अवतार ।


17.  भगवान विष्णु का पांचवा अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  वामन अवतार ।

18.  भगवान विष्णु का छठाॅ अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  परशुराम अवतार ।

19.  भगवान विष्णु का सातवां अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  श्री राम का ।

20.  भगवान विष्णु का आठवां अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  श्री कृष्ण का ।

21.  भगवान विष्णु का नौवां अवतार कौन सा था ॽ़
उत्तर -  भगवान बुद्ध का ।

22.  भगवान विष्णु दसवां अवतार कौन सा होगा ॽ़
उत्तर -  भगवान श्री कल्कि का ।

23.  श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास कब हुआ ॽ़
उत्तर -  19 फरवरी 2024 को ।

24.  श्री कल्कि धाम मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है ॽ़
उत्तर -  गंगा नदी ।

25.  श्री कल्कि धाम मंदिर निर्माण के लिए किसने संकल्प लिया था ॽ़
उत्तर -  आचार्य प्रमोद कृष्ण , 18 साल पहले ।

26.  श्री कल्कि धाम मंदिर में स्थित गर्भ गृह में क्या होगा ॽ़
उत्तर -  भगवान विष्णु के सभी अवतार ।

27.  सबसे पहले कल्कि मंदिर कहां बना था ॽ़
उत्तर -  जयपुर के सिहद जोड़ी बाजार में ।

28.  सबसे पहले कल्कि मंदिर कब बना था ॽ़
उत्तर -  1739 में ।

29.  सबसे पहला कल्कि मंदिर किस शैली में बना था ॽ़
उत्तर -  दक्षिणायन शिखर शैली में ।

30.  सबसे पहला कल्कि मंदिर किसने बनवाया था ॽ़
उत्तर -  राजा सवाई जयसिंह ने ।

31.  श्री कल्कि धाम मंदिर शिलान्यास में कौन-कौन लोग शामिल थे ॽ़
उत्तर -  पीठाधीश्वर - आचार्य प्रमोद कृष्णम, यूपी के राज्यपाल - आनंदीबेन पटेल ,  मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ , अन्य कई मंत्री और साधु संत ।

32.  श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण किस रंग के पात्रों से किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  गुलाबी रंग के पत्थरों से ।

33.  श्री कल्कि अवतार के बारे में श्रीमद् भागवत गीता महापुराण के किस भाग में वर्णित है ॽ़
उत्तर -  12 वें स्कंध में ।

34.  श्री कल्कि धाम मंदिर के लिए किसने डिजाइन बनाई है ॽ़
उत्तर -  सोमपुरा परिवार ने ।

35.  श्री कल्कि भगवान कितनी कलाओं से युक्त होंगे ॽ़
उत्तर -  64 कलाओं से ।

36.  श्री कल्कि धाम मंदिर संभल जिले से किस इलाके में निर्माण किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  एंकरा कंबोह में ।

37.  श्री कल्कि भगवान का वाहन क्या होगा ॽ़
उत्तर -  सफेद घोड़ा ।

38.  श्री कल्कि भगवान के वाहन का क्या नाम होगा ॽ़
उत्तर -  देवदत्त ।

39.  श्री कल्कि अवतार भगवान विष्णु का कौन सा अवतार होगा ॽ़
उत्तर -  दसवां अवतार ।

40.  श्री कल्कि अवतार में भगवान कल्कि के पिता का क्या नाम होगा ॽ़
उत्तर -  विष्णुयश  ।

41.  श्री कल्कि अवतार में भगवान कल्कि के माता का नाम क्या होगा ॽ़
उत्तर -  सुमति ।

42.  श्री कल्कि अवतार में भगवान कल्कि के पत्नी का क्या नाम होगा ॽ़
उत्तर -  पद्मा ।

43.  श्री कल्कि भगवान के गुरु कौन होंगे ॽ़
उत्तर -  परशुराम जी ।

44.  श्री कल्कि भगवान के कितने भाई होंगे ॽ़
उत्तर -  तीन भाई - सुमंत,  प्राज्ञ और कवि ।

45.  श्री कल्कि भगवान के कितने पुत्र होंगे ॽ़
उत्तर -  चार पुत्र । जय, विजय, मेघमाल और बलाहक ।

46.  श्री कल्कि धाम मंदिर के स्थान पर कौन सी मस्जिद थी ॽ़
उत्तर -  शाही जामा मस्जिद ।

47.  श्री कल्कि धाम मंदिर के स्थान पर मस्जिद किसने बनवाया था ॽ़
उत्तर -  बाबर ने ।

48.  श्री कल्कि धाम मंदिर को किसने तुड़वाया था ॽ़
उत्तर -  मीर बेग ने ।

49.  श्री कल्कि धाम मंदिर किस प्रदेश में स्थित है ॽ़
उत्तर -  उत्तर प्रदेश में ।

50.  श्री विष्णु भगवान का श्री कल्कि अवतार में जन्म लेने का मुख्य उद्देश्य क्या होगा ॽ़
उत्तर -  अधर्म का नाश करना और धर्म की स्थापना करना ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें