Mahatma Gandhi gk
देश के महापुरुषों में विशेष नाम एक महात्मा गांधी जी का भी है। इन्हें भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोग जनते हैं। भारत देश के स्वतंत्रता के यह जड़ थे, इसीलिए महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहा जाता है। इनका त्याग, बलिदान और संघर्ष एक दिन भारत को आजादी दिलाई!
1. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था ॽ़
उत्तर - मोहनदास करमचंद गांधी ।
2. महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2 अक्टूबर 1869 ।
3. महात्मागांधी के पिता का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - करमचंद गांधी ।
4. महात्मा गांधी के पत्नी का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - कस्तूरबा गांधी ।
5. महात्मा गांधी की माता का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - पुतली बाई ।
6. महात्मा गांधी का विवाह कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1883 में ।
7. महात्मा गांधी का विवाह कितने उम्र की अवस्था में हुआ था ॽ़
उत्तर - 13 वर्ष ।
8. महात्मा गांधी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था ॽ़
उत्तर - गुजरात ।
9. महात्मा गांधी का जन्म किस स्थान पर हुआ था ॽ़
उत्तर - पोरबंदर, गुजरात ।
10. महात्मा गांधी के कुल कितने पुत्र थे ॽ़
उत्तर - 4 पुत्र ।
11. महात्मा गांधी के पुत्रों का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - हरीलाल, मनीलाल, रामदास और देवदास ।
12. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ॽ़
उत्तर - गोपालकृष्ण गोखले ।
13. महात्मा गांधी का निजी सचिव कौन था ॽ़
उत्तर - महादेव देसाई ।
14. महात्मा गांधी की शिष्या कौन थी ॽ़
उत्तर - मीरा बेन (मेडेलिन स्लेड) ।
15. महात्मा गांधी अफ्रीका कब गए हुए थे ॽ़
उत्तर - 1893 में ।
16. महात्मा गांधी अफ्रीका कितनी वर्ष की अवस्था में गए थे ॽ़
उत्तर - 24 वर्ष ।
17. महात्मा गांधी अफ्रीका से कब लौटे थे ॽ़
उत्तर - 9 जनवरी 1915 को ।
18. महात्मा गांधी अफ्रीका में कितने वर्ष तक रहे थे ॽ़
उत्तर - 21 वर्ष ।
19. महात्मा गांधी पहली बार जेल कब गए थे ॽ़
उत्तर - 1908 में (दक्षिण अफ्रीका में) ।
20. महात्मा गांधी कुल कितनी बार जेल गए थे ॽ़
उत्तर - 13 बार ।
21. महात्मा गांधी, जेल में कुल कितना समय बिताए थे ॽ़
उत्तर - 6 वर्ष 5 माह तक ।
22. महात्मा गांधी की मृत्यु कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 30 जनवरी 1948 को ।
23. महात्मा गांधी की मृत्यु कितने समय पर हुई थी ॽ़
उत्तर - शाम 5 बजकर 17 मिनट पर ।
24. महात्मा गांधी की हत्या किसने किया था ॽ़
उत्तर - नाथूराम गोडसे ।
25. महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी ॽ़
उत्तर - रविन्द्र नाथ टैगोर ने ।
26. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की थी ॽ़
उत्तर - अहमदाबाद में (1917) ।
27. भारत छोड़ो आंदोलन का नारा किसने दिया था ॽ़
उत्तर - महात्मा गांधी ।
28. महात्मा गांधी का पहला आंदोलन कौन सा था ॽ़
उत्तर - चंपारण ।
29. महात्मा गांधी ने पहला आंदोलन कब शुरू किया था ॽ़
उत्तर - 1917 में ।
30. महात्मा गांधी ने वकालत की पढ़ाई कहां से की थी ॽ़
उत्तर - इंग्लैंड से ।
31. महात्मा गांधी के आदर्श वाक्य क्या हैं ॽ़
उत्तर - सादा जीवन - उच्च विचार ।
32. महात्मा गांधी के उपनाम कौन-कौन हैं ॽ़
उत्तर - बापू, राष्ट्रपिता, महात्मा, अर्धनग्न फकीर और वन मैन बाउंड्री फोर्स ।
33. महात्मा गांधी के समाचार पत्र कौन-कौन से हैं ॽ़
उत्तर - हरिजन, यंग इंडिया और इंडियन ओपिनियन ।
34. महात्मा गांधी का विदेशी आश्रम कौन सा है ॽ़
उत्तर - फिनिक्स आश्रम (दक्षिण अफ्रीका) ।
35. महात्मा गांधी का भारत में आश्रम कौन सा है ॽ़
उत्तर - साबरमती आश्रम ।
36. अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 2 अक्टूबर को ।
37. महात्मा गांधी को संविधान ने किस उपाधी का दर्जा दिया है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपिता ।
38. महात्मा गांधी को सबसे पहले राष्ट्रपिता किसने कहा था ॽ़
उत्तर - सुभाष चन्द्र बोस ।
39. द लाइफ आफ महात्मा गांधी नामक पुस्तक किसने लिखी है ॽ़
उत्तर - लूई फिशर ।
40. अमेरिकन गांधी के रूप में किसे जाना जाता है ॽ़
उत्तर - मार्टिन लूथर किंग को ।
41. महात्मा गांधी किस गोलमेज सम्मेलन के लिए लंदन गए थे ॽ़
उत्तर - द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ।
42. महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन किसने लिखी है ॽ़
उत्तर - नरसिंह मेहता ।
43. महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन कौन सा है ॽ़
उत्तर - वैष्णव जन तो तेने कहिए ।
44. महात्मा गांधी ने सबसे पहला सत्याग्रह कहां शुरू किया था ॽ़
उत्तर - बिहार में ।
45. महात्मा गांधी की समाधि स्थल का क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - राजघाट ।
46. करो या मरो नारे का संबंध किस आंदोलन से है ॽ़
उत्तर - भारत छोड़ो आंदोलन ।
47. गांधी आन नाॅन वायलेंस पुस्तक के लेखक कौन हैं ॽ़
उत्तर - थाॅमस मर्टन ।
48. महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका के किस स्टेशन से फेंका गया था ॽ़
उत्तर - पीटरमारिटजबर्ग ।
49. महात्मा गांधी की आत्मकथा क्या है ॽ़
उत्तर - सत्य के साथ मेरे प्रयोग ।
50. बीइंग गांधी पुस्तक किसने लिखी थी ॽ़
उत्तर - पारो आनंद ।
51. गांधी की खादी को किसका प्रतीक मानते हैं ॽ़
उत्तर - आर्थिक स्वतंत्रता का ।
52. महात्मा गांधी के किस कानून को काला कानून मानते हैं ॽ़
उत्तर - रोलेट एक्ट ।
53. महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में पहला सत्याग्रह कब किया था ॽ़
उत्तर - 1906 में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें