Dr. B. R. Ambedkar gk
भारतीय संविधान को सुसंगठित और सुसज्जित करने वाले भीमराव अंबेडकर जी भारत के महान पुरुषों में से एक थे। उन्होंने भारत की आजादी के लिए बहुत अधिक संघर्ष किया था। अंबेडकर जी ने भारत को एक नया रास्ता देने का प्रयास किया है।
1. डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 14 अप्रैल 1891 ऐ ।
2. डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - महू, इंदौर (मध्यप्रदेश) ।
3. डॉ भीमराव अंबेडकर का निधन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 6 दिसंबर 1956 को ।
4. भारत सरकार के पहले कानून मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अम्बेडकर ।
5. डॉ भीमराव अंबेडकर कानून मंत्री कब से कब तक रहे थे ॽ़
उत्तर - 1947 से 1951 तक ।
6. भारतीय संविधान का पिता कौन है ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर ।
7. डॉ भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित कब किया गया था ॽ़
उत्तर - 1990 में मरणोपरांत ।
8. डॉ भीमराव अंबेडकर के दाह संस्कार स्थल का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - चैत्य भूमि ।
9. डॉ भीमराव अंबेडकर का दाह संस्कार कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - मुंबई में ।
10. डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ था ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश ।
11. डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म स्थल महू का नाम बदलकर क्या रखा गया है ॽ़
उत्तर - डॉ अंबेडकर नगर ।
12. भारत में अंबेडकर जयंती कब मनाई जाती है ॽ़
उत्तर - 14 अप्रैल को ।
13. अंबेडकर जयंती को और किस नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - भीम जयंती ।
14. वर्ष 2025 में डॉक्टर अंबेडकर जी की कौन सी जयंती थी ॽ़
उत्तर - 135 वीं ।
15. कौन सा स्थान अंबेडकर सर्किट में शामिल है ॽ़
उत्तर - लंदन, दिल्ली, महू, नागपुर और मुम्बई ।
16. डॉ भीमराव अंबेडकर का निधन कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - दिल्ली में ।
17. डॉ भीमराव अंबेडकर का पूरा नाम क्या था ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर ।
18. डॉ भीमराव अंबेडकर के पिता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - रामजी मालोजी सकपाल ।
19. डॉ भीमराव अंबेडकर की माता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - भीमाबाई ।
20. डॉ भीमराव अंबेडकर अपने माता-पिता के कौन से संतान थे ॽ़
उत्तर - 14 वें ।
21. विदेश में PHD की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय व्यक्ति कौन थे ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर ।
22. डॉ भीमराव अंबेडकर किस विषय में विदेश से PHD की डिग्री प्राप्त की थी ॽ़
उत्तर - अर्थशास्त्र में ।
23. डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नागपुर में ।
24. डॉ भीमराव अंबेडकर ने कौन सी पुस्तक लिखी है ॽ़
उत्तर - बुद्ध और उनका धम्म ।
25. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - आगरा (उत्तर प्रदेश) ।
26. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की नींव कब पड़ी थी ॽ़
उत्तर - 1927 ।
27. डॉ भीमराव अंबेडकर ने किस अनुच्छेद को भारत का आत्मा और हृदय बताया है ॽ़
उत्तर - अनुच्छेद 32 ।
28. भारत के संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर ।
29. डॉ भीमराव अंबेडकर भारत के किस राज्य से संविधान सभा के लिए चुने गए थे ॽ़
उत्तर - पश्चिम बंगाल ।
30. भारतीय संविधान के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर ।
31. डॉ भीमराव अंबेडकर ने मंदिर प्रवेश आंदोलन की शुरुआत कब की थी ॽ़
उत्तर - 1927 में ।
32. पीने के पानी के लिए सत्याग्रह, की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर ।
33. डॉ अंबेडकर ने पीने के पानी के लिए सत्याग्रह कब शुरू किया था ॽ़
उत्तर - 20 मार्च 1927 (महाड़) ।
34. विदेश में डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति का अनावरण कहां किया गय है ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
35. डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना अमेरिका में कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 14 अक्टूबर 2023 ।
36. डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा दुनिया के सबसे ऊंची प्रतिमा कहां है ॽ़
उत्तर - हैदराबाद (125 फिट) ।
37. डॉ भीमराव अंबेडकर किस समुदाय से जुड़े थे ॽ़
उत्तर - महार ।
38. डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माण के लिए गठित किस समिति के अध्यक्ष थे ॽ़
उत्तर - प्रारूप समिति ।
39. डॉ भीमराव अंबेडकर की भारत के लिए कौन सी उपलब्धि है ॽ़
उत्तर - भारतीय संविधान के वास्तुकार ।
40. डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के किस समाजिक सुधार आंदोलन में भूमिका निभाई थी ॽ़
उत्तर - दलित अधिकार आंदोलन ।
41. महाराष्ट्र में महाड़ सत्याग्रह आंदोलन किसने शुरू किया था ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर (1927) ।
42. पुना समझौता किसके बीच हस्ताक्षरित किया गया था ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी (1932) ।
43. डॉ भीमराव अंबेडकर को पढ़ने के लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय किसने भेजा था ॽ़
उत्तर - सायाजीराव गायकवाड़ तृतीय ।
44. बैरिस्टर के अध्ययन के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर कहां गए थे ॽ़
उत्तर - लंदन ।
45. डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लंदन में किसके साथ लगी हुई है ॽ़
उत्तर - कार्ल मार्क्स ।
46. बड़ौदा के महाराज ने डॉ भीमराव अम्बेडकर को किस पद पर रखा था ॽ़
उत्तर - सैन्य सचिव ।
47. डॉ भीमराव अंबेडकर ने इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का गठन कब किया था ॽ़
उत्तर - 1936 में ।
48. डॉ भीमराव अंबेडकर को किस नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - बाबा साहेब ।
49. विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा डॉ भीमराव अंबेडकर की कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तेलंगाना, 125 फिट ।
50. डॉ भीमराव अंबेडकर ने दलित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना कब की थी ॽ़
उत्तर - 1930 ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें