Ratan Tata Gk
विश्व के टॉप उद्योगपतियों के लिस्ट में रतन टाटा जी का नाम शामिल है। और भारत में बात की जाए तो, टॉप उद्योगपतियों के लिस्ट में सबसे ऊपर में रतन टाटा जी का नाम है। रतन टाटा जी सरल, कर्मठ, परिश्रमी और दृढ़ निश्चय वाले व्यक्ति थे। इन्होंने भारत को अर्थव्यवस्था में डूबते हुए बचाया है। वे भारत के उद्धारक भी रहे हैं । वे बहुत ही उदार हृदय के थे, वे अपनी कमाई का आधे से ज्यादा प्रॉफिट गरीबों और भारत की स्थिति सुधार के लिए दान में दे दिया करते थे । रतन टाटा जी अपनी सारी जिम्मेदारी खुद उठाते थे। रतन टाटा जी की महानता की कितनी भी तारीफ की जाय तो काम ही रहेगी।
1. रतन टाटा का जन्म कब हुआ था ॽ़
उत्तर- 28 दिसंबर 1937 को ।
2. रतन टाटा का जन्म कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - मुम्बई में ।
3. रतन टाटा का निधन कब हुआ ॽ़
उत्तर - 9 अक्टूबर 2024 को ।
4. रतन टाटा का निधन कितने वर्ष की अवस्था में हुआ ॽ़
उत्तर - 86 वर्ष ।
5. रतन टाटा का निधन कहां हुआ ॽ़
उत्तर - मुम्बई में ।
6. रतन टाटा का निधन किस अस्पताल में हुआ ॽ़
उत्तर - ब्रीच कैंडी अस्पताल ।
7. रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन के रूप में कब से कब तक कार्यरत रहे थे ॽ़
उत्तर - 1991-2012 ।
8. रतन टाटा को पद्म विभूषण पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया था ॽ़
उत्तर - 2008 में ।
9. रतन टाटा को किस वर्ष में पद्म भूषण पुरस्कार मिला था ॽ़
उत्तर - 2000 ई. में ।
10. रतन टाटा के पिता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - नवल होर्मुस्जी टाटा ।
11. रतन टाटा का पूरा नाम क्या था ॽ़
उत्तर - रतन नवल टाटा ।
12. रतन टाटा को किस वर्ष आस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ॽ़
उत्तर - 2023 में ।
13. रतन टाटा की आधिकारिक जीवनी किसने लिखी है ॽ़
उत्तर - थाॅमस मैथ्यू ।
14. रतन टाटा को किस राज्य सरकार ने प्रथम उद्योग रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र सरकार ने ।
15. वर्ष 2024 में रतन टाटा को किस सम्मान से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - पी वी नरसिम्हा राव मेमोरियल पुरस्कार और कीस मानवतावादी सम्मान से ।
16. टाटा ग्रुप की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1868 में ।
17. टाटा ग्रुप के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - जमशेद जी नुसरवान जी टाटा ।
18. रतन टाटा टाटा ग्रुप में कब शामिल हुए थे ॽ़
उत्तर - 1961 में ।
19. रतन टाटा टाटा ग्रुप के चेयरमैन कब बने थे ॽ़
उत्तर - 1991 में ।
20. रतन टाटा ने किस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी ॽ़
उत्तर - हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ।
21. टाटा समूह का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुम्बई में ।
22. टाटा समूह के मुख्यालय को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - बाॅम्बे हाउस ।
23. रतन टाटा टाटा ग्रुप के कौन से चेयरमैन थे ॽ़
उत्तर - 5 वें ।
24. रतन टाटा के माता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - सूनी कमिसारीट ।
25. रतन टाटा किस समुदाय से थे ॽ़
उत्तर - पारसी ।
26. किस भारतीय समूह को आधुनिक उद्योग का जनक कहा जाता है ॽ़
उत्तर - टाटा समूह को ।
27. वर्तमान में (2024) टाटा ग्रुप के चेयरमैन कौन है ॽ़
उत्तर - नटराजन चंद्रशेखरन ।
28. टाटा स्टील लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1907 में ।
29. टाटा स्टील लिमिटेड की स्थापना कहां की गई थी ॽ़
उत्तर - जमशेदपुर में ।
30. टाटा स्टील लिमिटेड की स्थापना किसने की थी ॽ़
उत्तर - जमशेद जी टाटा और दोराबजी टाटा ।
31. वर्तमान में (2024) टाटा ग्रुप के CEO कौन है ॽ़
उत्तर - टी वी नरेन्द्रम ।
32. भारत रत्न पाने वाले पहले एकमात्र उद्योगपति कौन है ॽ़
उत्तर - जेआरडी टाटा ।
33. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1968 में ।
34. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की स्थापना किसने किया था ॽ़
उत्तर - जेआरडी टाटा ने ।
35. किस विश्वविद्यालय ने रतन टाटा को मानद डाक्टर आॅफ लिटरेचर के सम्मान से सम्मानित किया है ॽ़
उत्तर - HSNC विश्वविद्यालय, (मुम्बई) ।
36. लेडी रतन टाटा ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ॽ़
उत्तर - हाॅकी से ।
37. टाटा एयरलाइंस को किस वर्ष में शुरू किया गया था ॽ़
उत्तर - 1932 में ।
38. टाटा पावर ने किस राज्य में घर-घर सोलर पहल की शुरुआत की है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश में ।
39. वर्ष 2024 में भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन बना है ॽ़
उत्तर - टाटा ग्रुप ।
40. टाटा संस ने भारत के किस शहर में 650 करोड़ की लागत से मंदिरों का संग्रहालय बनाएगा ॽ़
उत्तर - अयोध्या में ।
41. कौन सी कंपनी ने संयुक्त बाजार पंजीकरण में 30 लाख करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला पहला भारतीय समूह बनाकर इतिहास रचा है ॽ़
उत्तर - टाटा समूह ने ।
42. किस कंपनी ने अगले 5 वर्षों के लिए आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की है ॽ़
उत्तर - टाटा ग्रुप ने ।
43. रतन टाटा ने किन पुस्तकों को लिखा है ॽ़
उत्तर - (1)- From Steel To Cellular
(2)- The Wit and Wisdom of Ratan Tata
44. किस वर्ष में रतन टाटा को असम वैभव सम्मान से सम्मानित किया गया था ॽ़
उत्तर - 2021 में ।
45. वर्तमान में (2024) टाटा संस के अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - एन चंद्रशेखर ।
46. रतन टाटा कितने भाई थे ॽ़
उत्तर - दो भाई ।
47. रतन टाटा के भाई का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - जिम्मी टाटा ।
48. रतन टाटा के सौतेले भाई कौन हैं ॽ़
उत्तर- नोएल टाटा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें