भारत में प्राचीन समय के बहुत सारे मंदिर हैं, जो आज से हजारों साल पुराने हैं। सभी मंदिरों का आधार आध्यात्मिक और धार्मिक है, जिसमें देवी - देवताओं के तत्व अंश विद्यमान है। मंदिरों को बड़े-बड़े राजा महाराजाओं ने अपने आराध्य के रूप में बनवाया था। भारत में कई सारे ऐसे मंदिर भी हैं जिनका वर्णन वेद पुराण और शास्त्रों में हैं। आइए हम भारत के 108 मंदिरों के बारे में जानते हैं -
1. भारत के मंदिर मुख्यतः किन शैली में बने होते हैं ॽ़
उत्तर - तीन शैली । नागर शैली, द्रविड़ शैली, और बेसर शैली में ।
2. नागर शैली की विशेषता क्या है ॽ़
उत्तर - नागर शैली वास्तुकला की शैली है । यह मुख्यतः, उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी भारत में लोकप्रिय है ।
3. द्रविड़ शैली की विशेषता क्या है ॽ़
उत्तर - द्रविड़ शैली, दक्षिण भारतीय हिंदू स्थापत्य कला की तीन शैलियों में से एक है । यह शैली दक्षिण भारत में विकसित हुई है ।
4. द्रविड़ शैली में मंदिर का आधार कैसा होता है ॽ़
उत्तर - वर्गाकार ।
5. द्रविड़ शैली में बने मंदिरों के प्रवेश द्वार को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - गोपुरम ।
6. द्रविड़ शैली में बने मंदिरों के मुख्य मीनार को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - विमान ।
7. बेसर शैली की विशेषता क्या है ॽ़
उत्तर - भारतीय हिंदू स्थापत्य कला की तीन प्रमुख शैलियों में से एक है। यह नागर और द्रविड़ शैलियों का मिश्रित रूप है । इस शैली के मंदिर विंध्याचल पर्वत से लेकर कृष्णा नदी तक पाए जाते हैं ।
8. बेसिक शैली को और किस नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - चालुक्य ।
9. बेसर शैली का सर्वाधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ है ॽ़
उत्तर - दक्कन क्षेत्र में ।
10. बेसर शैली में बने किसी एक मंदिर का नाम बताइए ॽ
उत्तर - मीनाक्षी मंदिर ।
11. बौद्ध दांत का मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कैंडी, ( श्रीलंका ) ।
12. कैलाश नाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कांचीपुरम (तमिलनाडु) ।
13. लिंगराज मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - भुवनेश्वर (उड़ीसा) ।
14. गढ़ कालिका मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उज्जैन (मध्य प्रदेश) ।
15. हजारा राम मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हंपी (कर्नाटक) ।
16. प्रेम मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वृंदावन (उत्तर प्रदेश) ।
17. तुंगनाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - चोमली में ।
18. बृहदेश्वर मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तंजौर (तमिल नाडु) ।
19. एलिफेंटा की गुफाएं कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई (महाराष्ट्र) ।
20. मामा भांजा मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बारसूर (छत्तीसगढ़) ।
21. केदारनाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड में ।
22. मुरूदेश्वर मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक में ।
23. तिरुपति बालाजी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - चित्तौढ (आंध्र प्रदेश) ।
24. कैलाश मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एलोरा (महाराष्ट्र) ।
25. सास बहू ( सहस्त्रबाहु ) मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उदयपुर में ।
26. जगन्नाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पुरी (उड़ीसा) ।
27. काशी विश्वनाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ।
28. दक्षिणेश्वर काली मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कोलकाता (पश्चिम बंगाल) ।
29. नटराज मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - चिदंबरम (तमिलनाडु) ।
30. गोमतेश्वर मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक में ।
31. बीरूपाक्ष मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हंपी (कर्नाटक) ।
32. रघुनाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - जम्मू कश्मीर में ।
33. कोणार्क सूर्य मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उड़ीसा में ।
34. बाबा बालक नाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हिमाचल प्रदेश ।
35. रामप्पा मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तेलंगाना में ।
36. राजा रानी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - भुवनेश्वर (ओडीशा) ।
37. चूहों का मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बीकानेर (राजस्थान) ।
38. दिलवाड़ा जैन मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - माउंट आबू (राजस्थान) ।
39. महाबोधिक मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बिहार में ।
40. द्वारकाधीश मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
41. सांची स्तूप कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मध्य प्रदेश में ।
42. रामेश्वरम मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तमिलनाडु में ।
43. योगिनी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुरैना (मध्य प्रदेश) ।
44. माता वैष्णो देवी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कटरा (जम्मू कश्मीर) ।
45. गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड में ।
46. लोटस टेंपल मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
47. अक्षरधाम मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
48. अमरनाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - जम्मू कश्मीर में ।
49. स्वर्ण मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अमृतसर (पंजाब) ।
50. श्रीपुरम गोल्डन टेंपल कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तमिलनाडु में ।
51. बद्रीनाथ धाम मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड में ।
52. रथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - महाबलीपुरम (तमिलनाडु में) ।
53. सबरी माला मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - केरल में ।
54. नैना देवी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हिमाचल प्रदेश में ।
55. मीनाक्षी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मदुरई में ।
56. कामाख्या मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुवाहाटी (असम में) ।
57. वीरभद्र मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - आंध्र प्रदेश में ।
58. ज्वालामुखी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हिमाचल प्रदेश में ।
59. सोमनाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
60. मां विंध्यवासिनी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - विंध्याचल (उत्तर प्रदेश) ।
61. मैहर माता मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मैहर (मध्य प्रदेश) ।
62. मुंडेश्वरी माता मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कैमूर ,(बिहार) ।
63. राम मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अयोध्या (उत्तर प्रदेश) ।
64. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मध्य प्रदेश में ।
65. तिब्बती बौद्ध स्वर्ण मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कुर्ग (कर्नाटक) ।
66. खजुराहो मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मध्य प्रदेश में ।
67. मंदिर की वास्तुकला के संदर्भ में मंदिर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा क्या होता है ॽ़
उत्तर - गर्भगृह ।
68. सिद्धिविनायक मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई (महाराष्ट्र) ।
69. ब्रह्मा जी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पुष्कर (राजस्थान में) ।
70. सारनाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ।
71. यदाद्री मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - भुवन गिरी (तेलंगाना) ।
72. विजय विट्ठल मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हंपी (कर्नाटक में) ।
73. हेमकुंट साहिब मंदिर कहां है ॽ़
उत्तर - चमोली (उत्तराखंड) ।
74. भीम शंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पुणे (महाराष्ट्र) ।
75. शोर मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - महाबलीपुरम (तमिलनाडु) ।
76. विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ।
77. सुकरेश्वर मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुवाहाटी (असम) ।
78. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - आंध्र प्रदेश में ।
79. वराह मंदिर कहां है स्थित है ॽ़
उत्तर - विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) ।
80. दक्षिणामूर्ति मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वडोदरा (गुजरात) ।
81. कंदरिया महादेव मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - खजुराहो (मध्य प्रदेश में) ।
82. हिडिंबा देवी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हिमाचल प्रदेश में ।
83. मार्तंड सूर्य मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - जम्मू कश्मीर में ।
84. पद्मनाभ स्वामी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तिरुवनंतपुरम (केरल) ।
85. उनाकोटी गुफा मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - त्रिपुरा में ।
86. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नासिक (महाराष्ट्र) ।
87. वृंदावन चंद्रोदय मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश में ।
88. जीण माता मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - राजस्थान में ।
89. दशावतार मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - देवगढ़ (उत्तर प्रदेश) ।
90. नौलखा मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
91. श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तिरुचिरापल्ली (तमिल नाडु) ।
92. बाला हनुमान मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - जामनगर (गुजरात) ।
93. मामल्लापुरम मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तमिलनाडु में ।
94. मोढेरा सूर्य मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
95. बैकुंठ पेरूमाल मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कांचीपुरम (तमिलनाडु) ।
96. सूर्य पहाड़ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - असम में ।
97. सूर्यनार मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तमिलनाडु में ।
98. सूर्य नारायण स्वामी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अरासवल्ली (आंध्र प्रदेश) ।
99. वरद राज पेरूमाल मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कांचीपुरम (तमिल नाडु) ।
100. अंकोरवाट मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कंबोडिया में ।
101. एरावन देव मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बैंकॉक में ।
102. गलतेश्वर मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
103. परशुराम महादेव मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - राजस्थान में ।
104. सालासर बालाजी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - राजस्थान में ।
105. कादरी मंजूनाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक में ।
106. बांके बिहारी मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वृंदावन (उत्तर प्रदेश) ।
107. जंबूकेश्वर मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तिरुवनाइकवल (तमिलनाडु) ।
108. मानस मंदिर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें