2024 क्रिकेट के 75 महत्वपूर्ण gk questions

 क्रिकेट Current affairs


क्रिकेट इंटरनेशनल खेल है। यह दुनिया भर में विस्तार पूर्वक फैला है। यह छोटे से लेकर बड़ों तक के दिल - दिमाग में हमेशा रहता है। इसी खेल से लोगों के बचपन के दोनों की शुरुआत होती है और इससे सभी लोगों का अंत समय तक लगाव बना रहता है। आइए हम लोग क्रिकेट खेल से संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए प्रश्नोत्तरी को देखें-



1.  क्रिकेट का पिता किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर -  विलियम गिलबर्ट ग्रेस को ।

2.  भारतीय क्रिकेट का पिता किसे कहते हैं ॽ़
उत्तर -  रणजीत सिंह को ।

3.  क्रिकेट का भगवान किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर को ।

4.  आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप कितने साल बाद खेला जाता है ॽ़
उत्तर -  4 साल बाद ।

5.  ऑस्ट्रेलिया कितनी बार क्रिकेट विश्व कप का विजेता बन चुका है ॽ़
उत्तर -  6 बार ।

6.  भारत कितनी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है ॽ़
उत्तर -  चार बार ।

7.  आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम के कप्तान कौन थे ॽ़
उत्तर -  पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) ।

8.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच किसने जीता ॽ़
उत्तर -  ट्रेविस हेड ने ।

9.  आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट किसने जीता ॽ़
उत्तर -  विराट कोहली ने ।

10.  विराट कोहली ने अपनी 50 वीं वनडे शतक किस मैच में लगाया था ॽ़
उत्तर -  वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में, न्यूजीलैंड के खिलाफ ।




11.  आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन किसने बनाएं थे ॽ़
उत्तर -  विराट कोहली ने,  765 रन ।

12.  आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में सर्वाधिक विकेट किस खिलाड़ी ने लिए थे ॽ़
उत्तर -  मोहम्मद शमी ने,  24 विकेट ।

13.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप फाइनल के विजेता टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिली है ॽ़
उत्तर -  4 मिलियन डॉलर ।

14.  आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का क्रिकेट विश्व कप का कौन सा संस्करण था ॽ़
उत्तर-  13वां संस्करण ।

15.  आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप किस फॉर्मेट में खेला गया था ॽ़
उत्तर -  राउंड रोबिन फॉर्मेट में ।

16.  2023 आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप के शुभंकर का नाम क्या था ॽ़
उत्तर -  ब्लेज और टोंक ।

17.  2023 वर्ल्ड कप का पहला मैच किन देशों के बीच खेला गया था ॽ़
उत्तर -  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, 5 अक्टूबर को (नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद) ।

18.  आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर -  ग्लेन मैक्सवेल 201 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ ।

19.  आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक स्कोर किस खिलाड़ी ने बनाया है ॽ़
उत्तर -  मार्टिन गुप्टिल (न्यूज़ीलैंड) ।

20.  आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे सर्वोच्च स्कोर किस टीम का है ॽ़
उत्तर -  साउथ अफ्रीका 428 रन ।

21.  वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन हैं ॽ़
उत्तर -  रोहित शर्मा, 7 शतक ।

22.  विश्व कप के एक सत्र में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है ॽ़
उत्तर -  रोहित शर्मा, 31 छक्के ।

23.  आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कौन थे ॽ़
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर ।

24.  आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में चर्चा में रहे खिलाड़ी रचिन रविन्द्र किस देश से है ॽ़
उत्तर -  न्युजीलैंड से ।

25.  आईसीसी मेंन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं ॽ़
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर, 2268 रन 44 पारियों में ।

26.  क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर -  ग्लेन मैक्सवेल,  ऑस्ट्रेलिया 40 गेंद में ।

27.  किस भारतीय बल्लेबाज ने ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाए हैं ॽ़
उत्तर -  के  एल राहुल, 62 बाॅल नीदरलैंड के खिलाफ ।

28.  वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर -  ग्लेन मैकग्रा,  71 विकेट ऑस्ट्रेलिया ।

29.  वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा शतक किस खिलाड़ी ने बनाई है ॽ़
उत्तर -  क्विंटन डी कॉक, 4 शतक ।

30.  ऑफिशियल आईसीसी मेंन्स टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट का कप्तान किसे चुना गया ॽ़
उत्तर -  रोहित शर्मा को ।

31.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2027 किस देश द्वारा आयोजित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिंबॉब्वे ।

32.  आईसीसी मेंन्स टी 20 वर्ल्ड कप 2024 किस देश के द्वारा आयोजित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  यूनाइटेड स्टेट और वेस्टइंडीज ।

33.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में किस गेंदबाज ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए हैं ॽ़
उत्तर -  मोहम्मद शमी ।

34.  किस भारतीय गेंदबाज ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में 50 से अधिक विकेट लिए हैं ॽ़
उत्तर -  मोहम्मद शमी ने, 17 पारियों में ।

35.  विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड किस देश के नाम है ॽ़
उत्तर -  ऑस्ट्रेलिया के नाम, 309 रन,  नीदरलैंड के खिलाफ ।

36.  आईसीसी अंडर 19 मेंन्स वर्ल्ड कप कहां आयोजित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  श्रीलंका में ।

37.  आईसीसी वूमेन टी 20 वर्ल्ड कप 2023 किस देश ने जीता था ॽ़
उत्तर -  ऑस्ट्रेलिया ने,  साउथ अफ्रीका को हराकर 19 रनों से ।

38.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर -  ऑस्ट्रेलिया ने ।

39.  आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने विकेट से हराया था ॽ़
उत्तर -  6 विकेट से ।

40.  2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया ॽ़
उत्तर -  नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद ।

41.  क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज कौन बने ॽ़
उत्तर -  मोहम्मद शमी, 7 विकेट ।

42.  ओडीआई क्रिकेट के 50 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज कौन बने ॽ़
उत्तर -  विराट कोहली ।

43.  एक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले कप्तान कौन बने ॽ़
उत्तर -  रोहित शर्मा,  597 रन ।

44.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का मेजबान कौन था ॽ़
उत्तर -  केवल भारत ।

45.  2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में कितनी टीमों ने हिस्सा लिया था ॽ़
उत्तर -  10 टीमों ने ।

46.  2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप भारत के कितने शहरों में आयोजित किया गया ॽ़
उत्तर -  10 शहरों में ।

47.  2030 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप भारत के किन शहरों में आयोजित किए गए थे, उनके नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  
  1. अहमदाबाद  - नरेंद्र मोदी स्टेडियम ।
  2. बेंगलुरु - एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ।
  3. चेन्नई -  एम ए चिदंबरम स्टेडियम ।
  4. दिल्ली - अरुण जेटली स्टेडियम ।
  5. धर्मशाला -  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ।
  6. लखनऊ - इकाना क्रिकेट स्टेडियम ।
  7. हैदराबाद - राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ।
  8. पुणे - महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ।
  9. कोलकाता - ईडन गार्डन स्टेडियम ।
  10. मुंबई - वानखेड़े स्टेडियम ।
48.  2023 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने अपना पहला मैच किस टीम के खिलाफ खेला था ॽ़
उत्तर -  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ।

49.  2023 में इतिहास में पहली बार किस टीम ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइड नहीं किया ॽ़
उत्तर -  वेस्ट इंडीज ने ।

50.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप का सर्वाधिक टाइटल किस देश ने जीता है ॽ़
उत्तर -  ऑस्ट्रेलिया ने ।

51.  2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप कब खेला गया ॽ़
उत्तर -  5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 के बीच ।

52.  आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी किसने की ॽ़
उत्तर -  पैट कमिंस ने ।

53.  क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी द्वारा लांच आधिकारिक एंथम का टाइटल क्या था ॽ़ 
उत्तर -  दिल जश्न बोले ।

54.  भारतीय उपमहाद्वीप में दर्शकों का सबसे लोकप्रिय खेल कौन सा है ॽ़
उत्तर -  क्रिकेट ।

55.  आईसीसी का मुख्यालय कहां पर है ॽ़
उत्तर -  दुबई में ।

56.  आईसीसी की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर -  1909 में ।

57.  प्रथम आईसीसी मेंन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किस देश में किया गया था ॽ़
उत्तर -  इंग्लैंड 1975,  ( विजेता वेस्टइंडीज हुई थी ) ।

58.  किस टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं जीता है ॽ़
उत्तर -  दक्षिण अफ्रीका ।

59.  2027 से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी ॽ़
उत्तर -  14 टीमें ।

60.  2022 आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप किस देश ने जीता था ॽ़
उत्तर -  ऑस्ट्रेलिया ने ।

61.  भारत ने पहला ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप किस वर्ष जीता था ॽ़
उत्तर -  1983 में,  कप्तान कपिल देव ।

62.  भारत ने दूसरी बार ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप कब जीता था ॽ़
उत्तर -  2011 में,  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ।

63.  प्रथम आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप किस वर्ष आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर -  1973 में, इंग्लैंड में ।

64.  प्रथम आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप किस देश ने जीता था ॽ़
उत्तर -  इंग्लैंड ने ।

65.  क्रिकेट का बल्ला बनाने में कौन सी लकड़ी का उपयोग किया जाता है ॽ़
उत्तर -  सैलिक्स परप्युरिया ।

66.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के ब्रांड एंबेसडर कौन बने ॽ़
उत्तर -  शाहरुख खान ।

67.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट नियम से आउट होने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर कौन बन गए हैं ॽ़
उत्तर -  एंजेलो मैथ्यूज,  श्री लंका ।

68.  पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के कप्तानी किस खिलाड़ी ने की ॽ़
उत्तर -  रोहित शर्मा ने ।

69.  आईसीसी ने वन डे विश्व कप 2023 का एंथम सॉन्ग दिल जश्न बोले रिलीज किया है, इस सॉन्ग को किस संगीतकार ने कंपोज किया है ॽ़ 
उत्तर -  प्रीतम चक्रवर्ती ।

70.  पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के दौरान किस स्टेडियम में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ॽ़
उत्तर -  वानखेड़े स्टेडियम मुंबई ।

71.  पुरुष वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक और दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है ॽ़
उत्तर -  ग्लेन मैक्सवेल ने । नीदरलैंड के खिलाफ दोहरा शतक 128 गेंद में और अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे तेज शतक 40 गेंद में ।

72.  आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ग्लोबल पार्टनर कंपनी कौन सी थी ॽ़
उत्तर -  मास्टरकार्ड  ।

73.  वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आईसीसी ने किस देश की आईसीसी सदस्यता तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी है ॽ़
उत्तर -  श्रीलंका ।

74.  आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप कितने साल बाद खेला जाता है ॽ़
उत्तर -  4 साल बाद ।

75.  4 अक्टूबर 2023 को पुरुष ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन समारोह के स्थान पर क्या आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर -  कैप्टेंस डे सेरोमनी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें