बजट 2025(Budget 2025)से संबंधित महत्वपूर्ण gk questions

 Budget gk



1.  बजट शब्द का अर्थ क्या होता है ॽ़ 
उत्तर -  चमड़े का थैला ।

2.  भारत में पहला बजट कब पेश किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  18 फरवरी 1860 में ।

3.  भारत में पहला बजट किसने पेश किया था ॽ़ 
उत्तर -  जेम्स विल्सन ने ( ईस्ट इंडिया कंपनी) ।

4.  भारत में पहली बार कॉरपोरेट टैक्स की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी ॽ़ 
उत्तर -  राजीव गांधी ।

5.  भारत में बजट प्रणाली की शुरुआत किस वायसराय के कार्यकाल में की गई थी ॽ़ 
उत्तर -  लाॅर्ड कैनिंग ।

6.  संविधान में बजट शब्द के जगह क्या प्रयोग हुआ है ॽ़
उत्तर -  वार्षिक वित्तीय विवरण ।

7.  किस वर्ष के बजट को भारत का काला बजट कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  1973 - 1974 ।

8.  अंतरिम बजट का प्रयोग पहली बार कब किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  1948-49 ।

9.  अंतरिम बजट का प्रयोग पहली बार किसके द्वारा किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  आर शनमुखूम चेट्टी ।

10.  बजट को किसने एक नियत अवधि के दौरान परिभाषित किया था ॽ़ 
उत्तर -  लेराॅय ब्यूलियू ।

budget gk questions -

11.  वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) का प्रवधान संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है ॽ़ 
उत्तर -  अनुच्छेद 112  ।

12.  भारत का केंद्रीय बजट और रेलवे बजट को कब विलय किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  2016 में ।

13.  किस वर्ष तक शाम 5:00 बजे ही बजट पेश किया जाता था ॽ़ 
उत्तर -  2000 ।

14.  शाम 5:00 बजे बजट पेश करने की शुरुआत कब शुरू की गई थी ॽ़ 
उत्तर -  1924 में ।

15.  शाम 5:00 बजे बजट पेश करने की शुरुआत किसने की थी ॽ़ 
उत्तर -  सर बेलिस ब्लैकेट ।

16.  स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था ॽ़ 
उत्तर -  आर के शनमुखम चेट्टी ने ।

17.  संसद में कितनी बार पेपर लेस बजट को पेश किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  पांच बार ।

18.  भारत का पहला पेपरलेस बजट कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  बजट 2021-22 ।

19.  लगातार सातवीं बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री कौन है ॽ़ 
उत्तर -  निर्मला सीतारमण ।

20.  भारतीय बजट व्यवस्था का जनक किसे कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  जेम्स विल्सन ।

Budget gk in hindi -

21.  सरकार द्वारा बजट कहां पेश किया जाता है ॽ़ 
उत्तर -  लोकसभा में ।

22.  भारत के कितने प्रधानमंत्रियों ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बजट पेश किया है ॽ़ 
उत्तर -  3 प्रधानमंत्री - जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी ।

23.  गणतंत्र भारत का पहला बजट कब पेश किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  28 फरवरी 1950  ।

24.  भारत में बजट पहले किस तिथि को पेश किया जाता था ॽ़ 
उत्तर -  28 फरवरी को ।

25.  2017 के बाद भारत में बजट किस तिथि को पेश किया जाने लगा है ॽ़ 
उत्तर -  1 फरवरी को ।

26.  केंद्रीय बजट संसद में किसके द्वारा पेश किया जाता है ॽ़ 
उत्तर -  वित्त मंत्री के द्वारा ।

27.  भारत की पहली महिला वित्त मंत्री कौन थीं ॽ़ 
उत्तर -  इंदिरा गांधी ।

28.  बजट शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ॽ़ 
उत्तर -  फ्रेंच ।

29.  भारत में सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया था ॽ़ 
उत्तर -  निर्मला सीतारमण ।

30.  स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था ॽ़ 
उत्तर -  जाॅन मथाई ।

Budget -

31.  सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड किसका है ॽ़ 
उत्तर -  मोरारजी देसाई ।

32.  कितने लाख रुपए तक की कमाई के लिए कोई टैक्स नहीं देना होगा ॽ़
उत्तर -  12 लाख  ।

33.  नौकरी वालों के लिए कितने रुपए की कमाई के बाद टैक्स लागू होगा ॽ़ 
उत्तर -  12.75 लाख ।

34.  किराए की कमाई पर कितने लाख तक की टैक्स छूट होगी ॽ़
उत्तर -  6 लाख ।

35.  कस्टम ड्यूटी घटाकर कितना प्रतिशत कर दी गई है ॽ़ 
उत्तर -  2.5% ।

36.  हर घर नल जल मिशन को कितने समय तक के लिए बढ़ाया गया है ॽ़ 
उत्तर -  2028 तक ।

37.  बुजुर्गों के लिए टैक्स में कितने रुपयों की छूट कर दी गई है ॽ़ 
उत्तर -  1 लाख ।

38.  टीडीएस (TDS) की सीमा कितनी कर दी गई है ॽ़ 
उत्तर -  10 लाख रुपए ।

39.  कितने समय तक अपडेटेड आइटीआर (ITR)  भर सकते हैं ॽ़ 
उत्तर -  4 साल ।

40.  स्टार्टअप के लिए कितने हजार करोड़ का फंड बनेगा ॽ़
उत्तर -  10 हजार करोड़ ।

41.  मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल तक कितनी सीटें बढ़ेंगी ॽ़
उत्तर -  75 हजार सीटें ।

42.  भारत के 23 आईआईटी में कुल कितनी सीटें बढ़ाई जाएंगी ॽ़
उत्तर -  6500 सीटें ।

43.  मेडिकल कॉलेजों में कुल कितनी सीटें बढ़ाई जाएंगी ॽ़ 
उत्तर -  10 हजार ।

44.  पहली बार उद्यमी बनने वाली महिलाओं को कितने रूपयों का टर्म लोन मिलेगा ॽ़
उत्तर -  2 करोड़ ।

45.  किसान क्रेडिट कार्ड के लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है ॽ़ 
उत्तर -  5 लाख ।

46.  डेरी और मछली पालन के लिए कितने रुपए का लोन मिलेगा ॽ़ 
उत्तर -  5 लाख ।

47.  MSME के लिए लोन गारंटर की लिमिट कितनी कर दी गई है ॽ़ 
उत्तर -  10 करोड़ ।

48.  नई लेदर स्कीम में कितने लोगों को रोजगार मिलेगा ॽ़ 
उत्तर -  22 लाख ।

49.  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी कहां बनेगा ॽ़ 
उत्तर -  बिहार में ।

50.  हमारे देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री कौन बनी है ॽ़ 
उत्तर -  निर्मला सीतारमण ।

Budget Static gk -

51.  भारत में शून्य बेस बजट का प्रयोग पहली बार कब किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  1987 में ।

52. अंतरिम बजट को क्या कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  मिनी बजट ।

53.  निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया बजट 2025 उनका कौन सा बजट है ॽ़ 
उत्तर -  आठवां बजट ।

54.  बजट 2025 -26 में सब्जीयों और फलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कौन सी योजना को लागू किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना ।

55.  प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना कितने जिलों में लागू किया जायेगा ॽ़
उत्तर -  100 जिलों में ।

56.  बजट 2025 -26 में रक्षा क्षेत्र में कितना बजट आवंटन किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  6.81 लाख करोड़ रुपए ।

57.  बजट 2025 -26 में कुल कितना बजट आवंटन जाएगा ॽ़
उत्तर -  50 लाख करोड़ रुपए ।

58.  रक्षा बजट में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ॽ़ 
उत्तर -  9.53% ।

59.  बजट 2025 -26 में मखाना बोर्ड की स्थापना किस राज्य में होगी ॽ़ 
उत्तर -  बिहार में ।

60.  छात्रों को मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए कौन सी योजना शुरू किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  भारतीय भाषा पुस्तक योजना ।

Static gk -

61.  बजट 2025 -26 में सरकारी स्कूलों में छात्रों में नवाचार और वैज्ञानिक सच में बढ़ावा देने के लिए कौन से लैब बनाई जाएगी ॽ़
उत्तर -  अटल टिंकरिंग लैब ।

62.  बजट 2025 -26 में कितने सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब बनाई जाएगी ॽ़ 
उत्तर -  50 हजार ।

63.  बजट 2025 -26 में 15 हजार करोड़ के स्वामिह फंड -2 का उद्देश्य क्या है ॽ़ 
उत्तर -  अधूरे हाऊसिंग प्रोजेक्ट को पूरा करना ।

64.  पहला स्वामिह फंड कब लागू किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  6 नवंबर 2019 को ।

65.  बजट 2025 -26 में Gyan Bhartam का मुख्य उद्देश्य क्या है ॽ़ 
उत्तर -  भारत की प्राचीन पांडुलिपियों का डिजिटलिकरण और संरक्षण करना ।

66.  बजट 2025 -26 में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा कितनी प्रतिशत कर दी गई है ॽ़ 
उत्तर -  100% ।

67.  बजट 2025 -26 में स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50 हजार से कितनी कर दी गई है ॽ़ 
उत्तर -  75 हजार ।

68.  बजट 2025 -26 में नई व्यक्तिगत व्यवस्था के अनुसार 12 लाख से 16 लाख के आय पर कितना प्रतिशत टैक्स लगेगा ॽ़
उत्तर -  15% ।

69.  बजट 2025 - 26 में किराए पर कटने वाले टीडीएस की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी गई है ॽ़ 
उत्तर -  6 लाख ।

70.  बजट 2025 - 26 में आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी गई है ॽ़ 
उत्तर -  4 साल ।

Budget Static gk in hindi -

71.  बजट 2025 -26 के अनुसार सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 योजना के लिए कितना बजट आवंटन किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  21,960 करोड़ रुपए ।

72.  बजट 2025 -26 में जल जीवन मिशन योजना के लिए कितने बजट का आवंटन किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  67,000 करोड़ रुपए ।

73.  बजट 2025 -26 में शिक्षा क्षेत्र के लिए कितने रुपए का आवंटन किया गय है ॽ़ 
उत्तर -  1,28,650 करोड़ रुपए ।

74.  बजट 2025 -26 मे वित्तीय घाटा का लक्ष्य कितना रखा गया है ॽ़ 
उत्तर -  4.4% ।

75.  बजट किसका लेख पत्र है ॽ़ 
उत्तर -  सरकार के राजकोषीय नीति का ।

76.  1 वर्ष के यूनियन बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण कहा जाता है, किस अनुच्छेद में वर्णित है ॽ़ 
उत्तर -  अनुच्छेद 112 ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें