Earth Gk questions
![]() |
1. पृथ्वी सौरमंडल का सबसे बड़ा कौन सा ग्रह है ॽ़
उत्तर - पांचवां ।
2. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितनी झुकी हुई है ॽ़
उत्तर - 23 - 1/2 डिग्री ।
3. पृथ्वी अपनी अक्ष से किस ओर घूमती है ॽ़
उत्तर - पश्चिम से पूर्व की ओर ।
4. पृथ्वी पर ऋतु का परिवर्तन किस कारण होता है ॽ़
उत्तर - पृथ्वी का सूर्य के चारों और परिक्रमण के कारण ।
5. पृथ्वी के कितने उपग्रह हैं ॽ़
उत्तर - एक ।
6. पृथ्वी के उपग्रह का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - चंद्रमा ।
7. पृथ्वी की समुद्र तल से सर्वाधिक ऊंचाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 8848.86 मीटर ।
8. पृथ्वी की समुद्र तल से सागर की सर्वाधिक गहराई कितनी है ॽ़
उत्तर - 11033 मीटर ।
9. पृथ्वी की आकृति कैसी है ॽ़
उत्तर - जियाड ।
10. सौरमंडल का वह कौन सा ग्रह है जिस पर जीवन है ॽ़
उत्तर - पृथ्वी ।
11. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना होता है ॽ़
उत्तर - 12742 km ।
12. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास कितना होता है ॽ़
उत्तर - 12714 km ।
13. पृथ्वी सूर्य से दूरी में कौन से क्रम में आती है ॽ़
उत्तर - तीसरे ।
14. पृथ्वी अपने धुरी पर एक चक्कर घूमने में कितना समय लेती है ॽ़
उत्तर - 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेंड ।
15. पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लगता है ॽ़
उत्तर - 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट और 46 सेकेंड ।
16. पृथ्वी का परिक्रमण वेग कितना है ॽ़
उत्तर - 29.8 km/s ।
17. बनावट और आकर के हिसाब से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ॽ़
उत्तर - शुक्र ।
18. किस ग्रह को नीला ग्रह कहते हैं ॽ़
उत्तर - पृथ्वी ।
19. पृथ्वी का कक्ष अपनी कक्षा के सापेक्ष कितने डिग्री का कोण बनता है ॽ़
उत्तर - 66 - 1/2 डिग्री ।
20. सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा कौन सा है ॽ़
उत्तर - प्रोक्सिमा सेंचुरी ।
21. चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी पर कितने समय में पहुंचता है ॽ़
उत्तर - 1.3 सेकेंड ।
22. पृथ्वी और चंद्रमा के बीच किस बल के कारण समुद्र में ज्वार भाटा आता है ॽ़
उत्तर - गुरुत्वाकर्षण बल ।
23. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ॽ़
उत्तर - 149.6 मिलियन किमी ।
24. रात्रि में दिखाई देने वाला सबसे चमकीला तारा कौन सा है ॽ़
उत्तर - साइरस ।
25. पृथ्वी का जलीय भाग कितना है ॽ़
उत्तर - 71% ।
26. पृथ्वी का स्थलीय भाग कितना है ॽ़
उत्तर - 29% ।
27. पृथ्वी का औसत घनत्व कितना है ॽ़
उत्तर - 5.52 ग्राम/ घन सेंटीमीटर ।
28. सर्वप्रथम किसने कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है ॽ़
उत्तर - पाइथागोरस ने ।
29. पृथ्वी पर दिन और रात किस कारण होते हैं ॽ़
उत्तर - पृथ्वी को अपनी अक्ष पर घूर्णन के कारण ।
30. पृथ्वी किन दो ग्रहों के बीच स्थित है ॽ़
उत्तर - शुक्र और मंगल ।
31. पृथ्वी की आयु किस विधि द्वारा निर्धारित की जाती है ॽ़
उत्तर - यूरेनियम डेटिंग विधि ।
32. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है ॽ़
उत्तर - 43 km ।
33. पृथ्वी के अंदर की संरचना के अध्ययन को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - भूगर्भशास्त्र ।
34. पृथ्वी के अध्ययन को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - भू विज्ञान ।
35. पृथ्वी का पलायन वेग कितना है ॽ़
उत्तर - 11.2 किमी / सेकेंड ।
36. पृथ्वी पर विशाल भूखंड का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - पैंजिया ।
37. पृथ्वी पर g का मन सबसे कम कहां होता है ॽ़
उत्तर - भूमध्य रेखा ।
38. पृथ्वी पर g का मान सबसे अधिक कहां होता है ॽ़
उत्तर - ध्रुव पर ।
39. पृथ्वी पर g का प्रामाणिक मान कितना है ॽ़
उत्तर - 9.8 मी/से. ।
40. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमना बंद कर दे तो क्या होगा ॽ़
उत्तर - दिन और रात होना बंद हो जायेगा ।
41. पृथ्वी पर दैनिक घूर्णन की गति सबसे अधिक कहां होती है ॽ़
उत्तर - भूमध्य रेखा पर ।
42. पृथ्वी का जियायड आकार किस कारण होता है ॽ़
उत्तर - घूर्णन के कारण ।
43. पृथ्वी के सर्वाधिक नजदीकी तारा कौन सा है ॽ़
उत्तर - सूर्य ।
44. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर पहुंचने में कितना समय लगता है ॽ़
उत्तर - 8 मिनट 16 सेकेंड ।
45. एक जीवधारी के रूप में, पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम क्या है ॽ़
उत्तर - ग्रीन प्लैनेट ।
46. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 22 अप्रैल ।
47. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे नजदीकी तारा कौन सा है ॽ़
उत्तर - प्रोक्सिमा सेंचुरी ।
48. सूर्य का आकार पृथ्वी से कितना गुना बड़ा है ॽ़
उत्तर - 109 गुना ।
49. पृथ्वी के सबसे ऊपरी परत को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - सियाल ।
50. पृथ्वी पर किसी पिंड का भार अधिकतम कहां पर होता है ॽ़
उत्तर - ध्रुवों पर ।
51. पश्चिम से पूर्व की ओर खींची गई काल्पनिक की रेखाओं को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - अक्षांश रेखा ।
52. पृथ्वी पर दो अक्षांशों के बीच की दूरी कितनी होती है ॽ़
उत्तर - 111 किमी ।
53. पृथ्वी पर देशांतर रेखाओं की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 360 ।
54. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - देशांतर रेखा ।
55. पृथ्वी 1 घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है ॽ़
उत्तर - 15 डिग्री ।
56. पृथ्वी के किस स्थान पर दिन और रात समान होते हैं ॽ़
उत्तर - भूमध्य रेखा ।
57. पृथ्वी पर एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच का कितना समय अंतराल होता है ॽ़
उत्तर - 4 मिनट का ।
58. पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा किस आकार में करती है ॽ़
उत्तर - दिर्घवृत्ताकार ।
59. पृथ्वी अपनी कक्षा में सूर्य की परिक्रमा करते हुए कब सूर्य से बहुत दूर चली जाती हैं ॽ़
उत्तर - 4 जुलाई को ।
60. सूर्य , चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में हो तो उसे क्या बोलते हैं ॽ़
उत्तर - सिजीगी ।
61. जब पृथ्वी , सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है तो क्या होता है ॽ़
उत्तर - चंद्रग्रहण ।
62. जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाए तो क्या होता है ॽ़
उत्तर - सूर्यग्रहण ।
63. पृथ्वी को अपने अक्ष पर घूमना क्या कहलाता है ॽ़
उत्तर - परिभ्रमण ।
64. पृथ्वी की गणना जब तारों के संदर्भ में की जाती है तो उसे क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - नक्षत्र ।
65. पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा करती है यह किसने कहा था ॽ़
उत्तर - कोपरनिकस ।
66. पृथ्वी के वायुमंडल में सर्वाधिक कौन सी गैस पाई जाती हैं ॽ़
उत्तर - नाइट्रोजन ।
67. पृथ्वी की परिधि कितनी है ॽ़
उत्तर - 40075 किमी ।
68. पृथ्वी पर किसकी उपस्थिति के कारण, पृथ्वी को नीला ग्रह भी कहते हैं ॽ़
उत्तर - पानी ।
69. पृथ्वी और सूर्य के बीच औसत दूरी को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - खगोलीय इकाई ।
70. पृथ्वी का आंतरिक भाग किन तीन भाग से मिलकर बना होता है ॽ़
उत्तर - क्रस्ट, मेंटल और कोर ।
71. पृथ्वी के बाहरी ठोस परत को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - क्रस्ट ।
72. पृथ्वी के किस परत को लिथोस्फीयर भी कहते हैं ॽ़
उत्तर - क्रस्ट ।
73. क्रस्ट के निचली परत को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - मेंटल ।
74. पृथ्वी के किस परत को पायरोस्फीयर भी कहते हैं ॽ़
उत्तर - मेंटल ।
75. पृथ्वी के सबसे निचली परत को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - कोर ।
76. पृथ्वी की कुल कितनी परत होती है ॽ़
उत्तर - तीन ।
77. पृथ्वी के किस परत को बैरीस्फीयर भी कहते हैं ॽ़
उत्तर - कोर को ।
78. किस वैज्ञानिक ने पृथ्वी के सभी परत को समझाया था ॽ़
उत्तर - स्वेस ने ।
79. पृथ्वी पर कुल कितने महासागर हैं ॽ़
उत्तर - पांच ।
80. पृथ्वी पर कुल कितने महाद्वीप हैं ॽ़
उत्तर - सात ।
81. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप ।
82. विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा है ॽ़
उत्तर - तक्षशिला विश्वविद्यालय ।
83. अंतरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन सा है ॽ़
उत्तर - रूस ।
84. अंतरिक्ष में पहुंचने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर - यूरी गागरिन ।
85. पृथ्वी पर सबसे बड़ा जानवर कौन सा है ॽ़
उत्तर - ब्लू ह्वेल ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें