Women T20 World Cup 2025
दुनिया के खेल लिस्ट में क्रिकेट सबसे अग्रणी है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट प्रेमी भारत के लोग हैं। भारत क्रिकेट में सर्वोत्तम है, क्योंकि भारत की महिलाएं इतनी आगे हैं कि अपने बल पर भारत को सबसे आगे बनाई हुईं हैं। महिला क्रिकेट में 2025 वर्ल्ड कप में अपने देश को विश्व चैंपियन बनाया।
Read more - ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 gk
1. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 कौन सा संस्करण था ॽ़
उत्तर - दूसरा ।
2. महिला अंदर-19 T20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने कितनी बार अपने नाम किया है?
उत्तर - दो बार ।
3. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन कब से कब तक हुआ?
उत्तर - 18 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक ।
4. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब किसने जीता है?
उत्तर - भारत ।
5. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम कौन सी है?
उत्तर - भारत ।
6. भारत ने किसे हराकर अंडर-19 t20 वर्ल्डकप 2025 का खिताब जीता है ॽ़
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका ।
7. भारत में दक्षिण अफ्रीका को कितने विकेट से हराया है ॽ़
उत्तर - 9 विकेट ।
8. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत का कप्तान कौन हैं ॽ़
उत्तर - निकी प्रसाद ।
9. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान कौन हैं ॽ़
उत्तर - कायला रेनेके ।
10. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 की उप विजेता टीम कौन सी रही है ॽ़
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका ।
11. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में कुल कितनी टीमें भाग ली थी ॽ़
उत्तर - 16 टीमें ।
12. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण कब खेला गया था ॽ़
उत्तर - 2023 में ।
13. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप का अयोजन कितने साल के अंतराल में होता है ॽ़
उत्तर - 2 साल ।
14. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप का अगला आयोजन कब होगा ॽ़
उत्तर - 2027 में ।
15. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी कौन करेगा ॽ़
उत्तर - बांग्लादेश और नेपाल ।
16. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में पहली बार कौन सी टीमें भाग ली हैं ॽ़
उत्तर - मलेशिया, नेपाल, नाईजीरिया और समोआ ।
17. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में सबसे बेस्ट खिलाड़ी कौन बनीं हैं ॽ़
उत्तर - गोंगडी त्रिशा (309 रन), भारत ।
18. महिला अंदर 19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में किसे प्लेयर ऑफ द मैच मिला है ॽ़
उत्तर - गोंगडी त्रिशा (भारत) ।
19. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली भारतीय कौन बनीं हैं ॽ़
उत्तर - गोंगडी त्रिशा ।
20. अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप का आयोजन कौन करता है ॽ़
उत्तर - आईसीसी (ICC) ।
21. आईसीसी की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 15 जून 1909 ।
22. आईसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - दुबई में ।
23. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी किस देश ने की है ॽ़
उत्तर - मलेशिया ।
24. महिला अंदर-19 क्रिकेट विश्व कप (50-50) कब शुरू हुआ था ॽ़
उत्तर - 1988 में ।
25. महिला अंदर-19 t20 विश्व कप 2025 में कितने ग्रुप थे ॽ़
उत्तर - चार - A, B, C, D ।
25. A ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें थी ॽ़
उत्तर - भारत, मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ।
26. B ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें थी ॽ़
उत्तर - इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका ।
27. C ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें थी ॽ़
उत्तर - न्यूजीलैंड, नाईजीरिया, समोआ और दक्षिण अफ्रीका ।
28. D ग्रुप में कौन-कौन सी टीमें थी ॽ़
उत्तर - आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल और स्काॅटलैंड ।
29. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया ॽ़
उत्तर - बायुमास ओवल (मलेशिया) ।
30. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया है ॽ़
उत्तर - गोंगडी त्रिशा (309 रन) ।
31. गोंगडी त्रिशा ने t20 वर्ल्ड कप 2025 में कितने विकेट ली हैं ॽ़
उत्तर - 7 विकेट ।
32. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में सबसे अधिक विकेट किसने लिया है ॽ़
उत्तर - वैष्णवी शर्मा (भारत), 17 विकेट ।
33. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में कुल कितने शतक लगे हैं ॽ़
उत्तर - 1 शतक ।
34. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में एकमात्र शतक किसने मारा है ॽ़
उत्तर - गोंगडी त्रिशा (भारत), 110 रन ।
35. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में एकमात्र शतक किसके खिलाफ लगा था ॽ़
उत्तर - स्काॅटलैंड ।
36. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में पहली हैट्रिक विकेट लेने वाली कौन बनीं हैं ॽ़
उत्तर - वैष्णवी शर्मा (भारत) ।
37. वैष्णवी शर्मा (भारत ) ने किसके खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी ॽ़
उत्तर - मलेशिया ।
38. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी कौन बनीं हैं ॽ़
उत्तर - वैष्णवी शर्मा (भारत) ।
39. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - गोंगडी त्रिशा (भारत) ।
40. भारतीय अंदर-19 महिला क्रिकेट टीम की कोच कौन हैं ॽ़
उत्तर - नूशिन अल खादीर ।
41. निकी प्रसाद भारत के लिए अंदर-19 खिताब जीतने वाली कौन सी कप्तान बनी हैं ॽ़
उत्तर - सातवीं ।
42. आईसीसी के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - जय शाह ।
43. अंडर-19 क्रिकेट का क्या तात्पर्य है ॽ़
उत्तर - जिस क्रिकेट खेल में सभी खिलाड़ियों की उम्र 19 वर्ष के अंदर होती है।
44. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण कहां आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका ।
45. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप कि पहले संस्करण का विजेता कौन था ॽ़
उत्तर - भारत ।
46. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में भारत का कप्तान कौन था ॽ़
उत्तर - शेफाली वर्मा ।
47. महिला अंदर-19 t20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण भारत किसे हराकर जीता था ॽ़
उत्तर - इंग्लैंड को ।
48. आईसीसी (ICC) का तात्पर्य क्या हैं ॽ़
उत्तर - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ।
49. आईसीसी (ICC) का सीईओ (CEO) कौन है ॽ़
उत्तर - ज्योफ अलार्डिस ।
50. आईसीसी का पुराना नाम क्या था ॽ़
उत्तर - इम्पीरियल क्रिकेट सम्मेलन ।
Read more - ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें