विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)से संबंधित महत्वपूर्ण gk

 WHO gk 





1.  WHO की स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  7 अप्रैल 1948 में ।

2.  WHO का कार्यालय कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  जिनेवा (स्वीटजरलैंड) ।

3.  WHO के सदस्य देशों की संख्या कितनी है ॽ़ 
उत्तर -  194  देश ।

4.  WHO  की स्थापना के समय कितने देश संगठन में शामिल थे ॽ़ 
उत्तर -  61 देश ।

5.  WHO के पहले भारतीय महा उपनिदेशक कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  सौम्या स्वामीनाथन ।

6.  WHO की वर्तमान महानिदेशक कौन है ॽ़ 
उत्तर -  टेडरोस एडहानाम  ।

7.  भारत, WHO का सदस्य देश कब बना था ॽ़ 
उत्तर -  12 जनवरी 1948 को ।

8.  WHO के ऑफिस कितने देशों में हैं ॽ़ 
उत्तर -  150 देशों में ।

9.  भारत में, WHO का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  नई दिल्ली में  ।

10.  विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ॽ़ 
उत्तर -  7 अप्रैल को ।

11.  विश्व स्वास्थ्य दिवस पहली बार कब मनाया गया था ॽ़ 
उत्तर -  1950 को ।



12.  WHO का पूर्ण रूप क्या है ॽ़ 
उत्तर -  World Health Organisation  ।

13.  WHO का हिंदी नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  विश्व स्वास्थ्य संगठन ।

14.  भारत, WHO का क्या है ॽ़ 
उत्तर -  सदस्य ।

15.  WHO की पहली बैठक कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  24 जुलाई 1948 ।

16.  WHO ने स्थापना के बाद किस रोग के उन्मूलन में भूमिका निभाई थी ॽ़ 
उत्तर -  चेचक ।

17.  चेचक कैसी बीमारी है ॽ़ 
उत्तर -  विषाणु जनित ।

18.  चेचक रोग किस विषाणु से होता है ॽ़ 
उत्तर -  व्हेरेला ।

19.  WHO ने कुल कितनी जान लिया बीमारियों की पहचान की है ॽ़ 
उत्तर -  10 बीमारियां ।

20.  WHO लोगों को किस प्रकार की बीमारी से सुरक्षित रखने का प्रयास करता है ॽ़ 
उत्तर -  संक्रमित और गैर संचारी बीमारियों से ।

21.  WHO ने भारत को पोलियो मुक्त कब घोषित किया था ॽ़ 
उत्तर -  2014 में ।

22.  पोलियो दिवस कब मनाया जाता है ॽ़ 
उत्तर -  24 अक्टूबर को ।

23.  WHO ने भारत को चेचक मुक्त कब घोषित किया था ॽ़ 
उत्तर -  1977 में ।

24.  भारत में पल्स पोलियो का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  1995 में ।

25.  WHO के द्वारा दक्षिण एशिया के किस देश को हाल में ही खसरा मुक्त घोषित किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  श्री लंका को ।

26.  हाल में ही WHO ने किस देश को पोलियो मुक्त किया है ॽ़ 
उत्तर -  अफ्रीका को ।

27.  WHO का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ॽ़ 
उत्तर -  वैश्विक स्वास्थ्य में सुधार करना ।

28.  WHO के द्वारा किस देश को हाल में ही मलेरिया मुक्त देश बताया गया है ॽ़ 
उत्तर -  काबो वर्डे ।

29.  रोगों का अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण क्या है ॽ़ 
उत्तर -  रोगों और चोटों के वर्गीकरण की एक प्रणाली ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें