Artificial Intelligence gk
दुनिया में बहुत सारे अजीबो गरीब खोज होते रहे हैं। जो सदैव लोगों को आश्चर्यचकित करते रहते हैं। ऐसे ही दुनिया के वैज्ञानिकों ने एक अजीब चीज की खोज की है
जो पूरी दुनिया को हिला दिया है। जिसने दुनिया में एक अपना अलग युग स्थापित किया है। आज पूरी दुनिया उसी पर आधारित, निर्भर और प्रभावित है, जिसका नाम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) है।
1. AI का हिंदी नाम क्या है ॽ़
उत्तर - कृत्रिम बुद्धिमत्ता ।
2. AI का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ।
3. AI की शुरुआत कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1956 में ।
4. AI का इस्तेमाल सबसे पहले किस देश ने किया था ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
5. AI का उपयोग किस कंपनी ने सबसे पहले किया था ॽ़
उत्तर - IBM कंपनी ।
6. AI का उपयोग IBM में सबसे पहले कब किया था ॽ़
उत्तर - 1997 ।
7. AI का इस्तेमाल सबसे पहले किस खेल में हुआ था ॽ़
उत्तर - शतरंज ।
8. AI के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ॽ़
उत्तर - जाॅन मैकार्थी ।
9. AI का उपयोग किस खेल में सबसे ज्यादा होता है ॽ़
उत्तर - शतरंज ।
10. AI क्या है ॽ़
उत्तर - मशीनों को इंसानों की तरह सोचने वाली तकनीक ।
11. जॉन मैकार्थी ने किस टेस्ट को आधार बनाकर AI को विकसित किया था ॽ़
उत्तर - ट्यूरिंग टेस्ट ।
12. भारत की पहली AI न्यूज़ एंकर का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - सना ।
13. कौन सा शहर भारत की पहली AI सीटी के नाम से विकसित हो रहा है ॽ़
उत्तर - लखनऊ ।
14. भारत की पहली AI टीचर का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - आईरिस ।
15. AI का चैटबोट (Chat bot) किस तकनीकी का उदाहरण है ॽ़
उत्तर - नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ।
16. नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) क्या है ॽ़
उत्तर - AI का एक हिस्सा ।
17. जॉन मैकार्थी ने किस वर्ष में AI शब्द को गढ़ा था ॽ़
उत्तर - 1956 में ।
18. भारत की पहली AI यूनिवर्सिटी कहां बनेगी ?
उत्तर - महाराष्ट्र ।
19. जंगल की आज का पता लगाने के लिए पहला AI उन्नत सिस्टम कहां लांच हुआ है ॽ़
उत्तर - पेंच टाइगर रिजर्व (महाराष्ट्र) ।
20. AI का सबसे पहला उदाहरण कौन सा है ॽ़
उत्तर - ट्यूरिंग टेस्ट ।
21. AI में Chatbot का क्या काम है ॽ़
उत्तर - बातचीत करना ।
22. AI का उपयोग मानव मस्तिष्क का नकल करने के लिए किस तकनीक में किया जाता है ॽ़
उत्तर - Neural Networks ।
23. दुनिया की पहली मिस AI का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - केंजा लेली ।
24. किस मंत्रालय द्वारा भारत का पहला AI डाटा बैंक लॉन्च किया गया है ॽ़
उत्तर - विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ।
25. न्यूरल नेटवर्क (Neural Networks) किससे प्रेरित है ॽ़
उत्तर - इंसानी दिमाग ।
26. AI का सबसे बड़ा खतरा क्या माना जाता है ॽ़
उत्तर - जाॅब लाॅस ।
27. AI की प्रक्रिया कितनी श्रेणियों में वर्गीकृत की गई है ॽ़
उत्तर - तीन श्रेणियों में ।
28. एक ही टास्क को करने वाले AI को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - Narrow AI ।
29. ALEXA किस कंपनी का AI वाइस असिस्टेंट है ॽ़
उत्तर - अमेजन ।
30. AI की कौन-कौन सी भाषाएं हैं ॽ़
उत्तर - PROLOG, LISP, and Phython ।
31. AI में ट्रेंनिंग डाटा का क्या मतलब है ॽ़
उत्तर - मशीनों को सिखाने के लिए डेटा ।
32. AI का उपयोग किस क्षेत्र में नहीं हो सकता है ॽ़
उत्तर - ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है ।
33. Super Intelligence क्या है ॽ़
उत्तर - इंसानों से बेहतर AI ।
34. सोफिया नामक रोबोट को किस देश द्वारा बनाया गया है ॽ़
उत्तर - हांगकांग ।
35. CAIR कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बेंगलुरु में ।
36. चेहरे की पहचान करके मोबाइल अनलाॅक करने की युक्ति किस पर आधारित है ॽ़
उत्तर - AI पर ।
37. LISP के आविष्कारक के रूप में किसे जाना जाता है ॽ़
उत्तर - जाॅन मैकार्थी ।
38. AI और रोबोट पर रिसर्च करने के लिए DRDO ने किस संस्था को बनाया है ॽ़
उत्तर - CAIR ।
39. Chat GPT किसके स्वामित्व में है ॽ़
उत्तर - OPEN AI ।
40. वाॅइस असिस्टेंट में AI का क्या रोल है ॽ़
उत्तर - आवाज पहचानना ।
41. AI का सबसे पहला सेल्फ ड्राइविंग कार किस कंपनी ने विकसित किया है ॽ़
उत्तर - Google ने ।
42. SiRi किस कंपनी द्वारा निर्मित AI आधारित वर्चुअल वाइस अस्सिटेंट है ॽ़
उत्तर - एपल ।
43. Bixby Voice किस कंपनी का AI आधारित वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट है ॽ़
उत्तर - माइक्रोसॉफ्ट ।
44. LISP का सही नाम क्या है ॽ़
उत्तर - लिस्ट प्रोसेसिंग ।
45. कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा AI में सबसे अधिक उपयोग की जाती है ॽ़
उत्तर - Phython ।
46. भारत के किस मंत्रालय द्वारा AI टाॅस्क फोर्स का गठन किया गया है ॽ़
उत्तर - वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ।
47. AI का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पालो अल्टो, कैलिफोर्निया (USA) ।
48. AI के टूल कौन-कौन से हैं ॽ़
उत्तर - Chat GPT, Google Assistant, Bard (Gemini), Siri, DeepSeek, Meta AI Chatbot, Claude AI ।
49. गूगल ने किस नाम से AI आधारित 3D वीडियो संचार प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर - Google Beam, मई 2025 ।
50. दुनिया के पहले AI बच्चे का जन्म किस देश में हुआ है ॽ़
उत्तर - मैक्सिको ।
51. दुनिया के पहले AI बच्चे का जन्म कब और कहां हुआ है ॽ़
उत्तर - ग्वाडलजारा, मैक्सिको (2025) ।
52. किस राज्य ने भारत की पहली AI संचालित 'रियल टाइम वन' चेतावनी को शुरू किया है ॽ़
उत्तर - मध्यप्रदेश , मई 2025 ।
53. केंद्र सरकार ने India AI मिशन के लिए लगभग कितने करोड रुपए आवंटित किए हैं ॽ़
उत्तर - 10,371 करोड़ रुपए ।
54. स्नैप फोर्ड AI इंडेक्स 2025 में भारत का क्या स्थान है ॽ़
उत्तर - सातवां ।
55. बच्चों के यौन शोषण के छवियों को बनाने वाले AI उपकरणों के खिलाफ कानून पेश करने वाला पहला देश कौन है ॽ़
उत्तर - ब्रिटेन ।
56. किस देश ने DeepSeek R1 नामक नया AI मॉडल लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर - चीन ।
57. किसने सबसे उन्नत लामा -4 AI मॉडल लांच किया है ॽ़
उत्तर - मेटा (Meta), अप्रैल 2025 ।
58. किस कंपनी ने AI मॉडल मैग्मा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर - माइक्रोसॉफ्ट ।
59. किस कंपनी ने मेजराना 1 नामक अपनी पहली क्वांटम कंप्यूटिंग चिप लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर - माइक्रोसॉफ्ट ।
60. किस राज्य ने दुनिया का पहला AI संचालित क्रॉनिक नेत्र रोग स्क्रिनिंग कार्यक्रम लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर - केरल ।
61. Grok-3 Chatbot किस कंपनी ने लांच किया गया है ॽ़
उत्तर - xAI ।
62. AI Claude वायु किसने लांच किया है ॽ़
उत्तर - टाटा कम्यूनिकेशंस ।
63. किस संगठन ने वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ 'Mule Hunter' AI नामक AI टूल का इस्तेमाल शुरू किया है ॽ़
उत्तर - भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ।
64. भारत ने किस देश के साथ मिलकर 2026 में संस्कृति, पर्यटन और AI के लिए दोहरा वर्ष घोषित किया है ॽ़
उत्तर - स्पेन ।
65. ISRO जिस महिला रोबोट को गगनयान मिशन पर भेज रहा है उसका नाम क्या है ॽ़
उत्तर - व्योममित्रा ।
66. विश्व के पहले रोबोट नागरिक का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - सोफिया (2017) ।
67. दुनिया की पहली रोबोट CEO का नाम क्या है और इसे किस कंपनी ने नियुक्त किया है ॽ़
उत्तर - मिका - डिक्टेटर बियर कंपनी ।
68. भारत का पहला घरेलू AI लार्ज लैंग्वेज माॅडल किस स्टार्टअप द्वारा विकसित किया जा रहा है ॽ़
उत्तर - सर्वम AI ।
69. किस संगठन ने AI चिप 'आयरनवुड का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर - गूगल ने ।
70. देश का पहला AI स्कूल कहां खोला गया है ॽ़
उत्तर - केरल ।
71. भारत ने स्थानीय भाषाओं में Generative AI के लिए कौन सा प्रोजेक्ट शुरू किया है ॽ़
उत्तर - Bharat gen Project ।
72. भारत का पहला AI एंकर 'सना'को लॉन्च करने वाला टीवी चैनल कौन है ॽ़
उत्तर - आज तक ।
73. भारत की पहली AI आधारित फिल्म कौन है ॽ़
उत्तर - इराह ।
74. भारत की पहली AI संचालित एंट्री ड्रोन सिस्टम का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - इंद्रजाल ।
75. भारत की पहली अंतरिक्ष AI लैब कौन सी है ॽ़
उत्तर - MOI - TD ।
76. किस कंपनी ने अपना सबसे किफायती जनरेटिव AI सुपर कंप्यूटर लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर - एनविडिया (NVIDIA) ।
77. AI से निर्मित भारत की पहली AI गायिका और मॉडल कौन है ॽ़
उत्तर - माया ।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें