Search Engine gk questions
दुनिया भर में एक नहीं बल्कि कई सर्च इंजन है, जो अलग-अलग काम के लिए विकसित किए गए हैं। इन्हीं सर्च इंजनों के माध्यम से दुनिया के हर एक लोगों तक किसी भी विषय की जानकारी पहुंचाई जाती है। सर्च इंजन लोगों को सुविधा प्रदान करता है, जिससे लोग आसानी से किसी भी नॉलेज को निकाल लेते हैं। आइए जानते है, दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजनों की जानकारी को।
1. सर्च इंजन क्या है ॽ़
उत्तर - वेवसाइट ।
2. सर्च इंजन का काम क्या है ॽ़
उत्तर - किसी भी इंफोर्मेशन को ढूंढना।
3. सर्च इंजन कहां से इनफॉरमेशन ढूंढता है ॽ़
उत्तर - वर्ल्ड वाइड वेब (www) ।
4. दुनिया का पहला सर्च इंजन कौन सा है ॽ़
उत्तर - आर्ची (Archie) ।
5. दुनिया का पहला सर्च इंजन किसने बनाया था ॽ़
उत्तर - Alan Emtage (एलेन इंटेजी) ।
6. दुनिया का पहला सर्च इंजन कब बनाया गया था ॽ़
उत्तर - 1970 में ।
7. दुनिया का सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन कौन सा है ॽ़
उत्तर - गूगल (Google) ।
8. गूगल सर्च इंजन को किस कंपनी ने बनाया है ॽ़
उत्तर - Google LLC ।
9. गूगल सर्च इंजन कब बनाया गया था ॽ़
उत्तर - 4 सितंबर 1998 को ।
10. गूगल सर्च इंजन कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है ॽ़
उत्तर - 149 ।
11. दुनिया का दूसरा प्रसिद्ध सर्च इंजन कौन सा है ॽ़
उत्तर - Bing ।
12. बिंग सर्च इंजन को किस कंपनी ने बनाया है ॽ़
उत्तर- माइक्रोसॉफ्ट (3 जून 2009) ।
13. Bing सर्च इंजन कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है ॽ़
उत्तर - 40 ।
14. दुनिया का सबसे बड़ा तीसरा सर्च इंजन कौन सा है ॽ़
उत्तर - Yahoo (याहू) ।
15. याहू (Yahoo) सर्च इंजन को किसने बनाया है ॽ़
उत्तर - जेरी यंग और डेविड फिलो ( Jerry Yang and David filo ) ।
16. याहू सर्च इंजन को किस कंपनी ने बनाया है ॽ़
उत्तर - Yahoo Inc (1994) ।
17. याहू सर्च इंजन कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है ॽ़
उत्तर - 40 ।
18. चीन का सर्च इंजन कौ सा है ॽ़
उत्तर - Baidu ।
19. Baidu सर्च इंजन को कब बनाया गया था ॽ़
उत्तर - 2000 में ।
20. अमेरिका का सर्च इंजन कौन सा है ॽ़
उत्तर - AOL ।
21. AOL को किस कंपनी ने बनाया है ॽ़
उत्तर - American Online ।
22. AOL का नया नाम क्या है ॽ़
उत्तर - Verizon (2015) ।
23. Ask.com किस देश का सर्च इंजन है ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
24. Ask.com सर्च इंजन को कब बनाया गया था ॽ़
उत्तर - 1996 ।
25. DuckDuckgo कहां का सर्च इंजन है ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
26. DuckDuckgo सर्च इंजन को कब बनाया गया था ॽ़
उत्तर - 29 फरवरी 2008 को ।
27. DuckDuckgo सर्च इंजन को किसने बनाया था ॽ़
उत्तर - Gabriel Wainbarg ।
28. DuckDuckgo का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - Pannsylvania, United States ।
29. गूगल सर्च इंजन को किस देश ने बनाया है ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
30. याहू (Yahoo) सर्च इंजन को किस देश ने बनाया है ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
31. Yandex कहां का सर्च इंजन है ॽ़
उत्तर - रूस ।
32. गूगल सर्च इंजन का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया (US) ।
33. याहू सर्च इंजन का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कैलिफोर्निया (US) ।
34. Yandex सर्च इंजन को कब बनाया गया था ॽ़
उत्तर - वर्ष 2000 में ।
35. Yandex सर्च इंजन को किसने बनाया था ॽ़
उत्तर - Arkady Volohz, Elena Kolmansovskaya, Ilya Segalovich ।
36. Bing सर्च इंजन का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वाशिंगटन (US) ।
37. गूगल सर्च इंजन का संस्थापक कौन है ॽ़
उत्तर - लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ।
38. यूट्यूब सर्च इंजन किस देश का है ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
39. यूट्यूब की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 14 फरवरी 2005 ।
40. यूट्यूब का संस्थापक कौन है ॽ़
उत्तर - जावेद करीम, चैड हरी और स्टीव चेन ।
41. यूट्यूब का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कैलिफोर्निया, अमेरिका ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें