Women World Cup 2025 gk
क्रिकेट का दुनिया भर में सबसे अधिक बोल बाला है। क्रिकेट के चहेते और खेलने वाले दुनिया भर में सभी खेलों से अधिक हैं। क्रिकेट सभी खेलों से ऊपर होकर पूरी दुनिया में अपना प्रभाव जमाए हुए हैं। क्रिकेट में महिलाएं अग्रणी हैं। जिन्होंने अपने हौसले और अपने दम पर भारत देश को विश्व चैंपियन बनाया।
इसे भी पढ़ें - महिला टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2025 gk
1. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन कब से कब तक हुआ ॽ़
उत्तर - 30 सितंबर से 2 नवंबर तक ।
2. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी किस देश ने किया है ॽ़
उत्तर - भारत और श्रीलंका ।
3. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - भारत ।
4. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की उपविजेता टीम कौन सी है ॽ़
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका ।
5. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का कौन सा संस्करण था ॽ़
उत्तर - 13 वां ।
6. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - दिप्ती शर्मा (भारत) ।
7. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के विजेता टीम को कितनी राशि मिली है ॽ़
उत्तर - 39.55 करोड़ ।
8. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के उपविजेता टीम को कितनी राशि मिली है ॽ़
उत्तर - 19.88 करोड़ ।
9. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आधिकारिक गीत क्या है ॽ़
उत्तर - ब्रिंग इट होम ( श्रेया घोषाल) ।
10. पहला महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप कब खेला गया था ॽ़
उत्तर - 1973 में ।
11. पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी किस देश ने की थी ॽ़
उत्तर - इंग्लैंड ।
12. पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब किसने जीता था ॽ़
उत्तर - इंग्लैंड ।
13. पहले महिला वनडे वर्ल्ड कप का उपविजेता टीम कौन था ॽ़
उत्तर - आस्ट्रेलिया ।
14. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब भारत ने कितने रन से जीता है ॽ़
उत्तर - 52 रन ।
15. महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भारत में कितने साल बाद जीता है ॽ़
उत्तर - 47 साल ।
16. भारत ने कौन सा महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता है ॽ़
उत्तर - पहला ।
17. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने कुल कितने रन बनाए थे ॽ़
उत्तर - 298 रन ।
18. फाइनल मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक रन किसने मारा था ॽ़
उत्तर - शेफाली वर्मा (87 रन) ।
19. फाइनल मैच में उपविजेता टीम ने कुल कितने रन बनाए थे ॽ़
उत्तर - 246 रन (45.3 ओवर) ।
20. फाइनल मैच में उपविजेता टीम की ओर से सर्वाधिक रन किसने मारा था ॽ़
उत्तर - लौरा वाॅलवर्ट (101 रन) ।
21. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया ॽ़
उत्तर - डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई ।
22. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच किन दो देशों के बीच खेला गया ॽ़
उत्तर - भारत और दक्षिण अफ्रीका ।
23. भारत में कुल कितनी बार ICC महिला विश्व कप की मेजबानी की है ॽ़
उत्तर - चार बार ।
24. भारत में महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी कब कब की है ॽ़
उत्तर - 1978, 1997, 2013 और 2025 ।
25. महिला वनडे विश्व कप 2025 में सबसे अधिक रन किसने बनाया है ॽ़
उत्तर - लौरा वाॅलवर्ट (दक्षिण अफ्रीका कप्तान), 571 रन ।
26. महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत के लिए सबसे अधिक रन किसने बनाया है ॽ़
उत्तर - स्मृति मंधाना, 434 रन ।
27. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच किसे मिला है ॽ़
उत्तर - शेफाली वर्मा (87 रन) ।
28. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सर्वाधिक विकेट किसने लिया है ॽ़
उत्तर - दिप्ती शर्मा (22 विकेट), भारत ।
29. महिला वनडे विश्व कप 2025 का उद्घाटन मैच किस स्टेडियम में खेला गया ॽ़
उत्तर - बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी ।
30. महिला वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच किसके बीच हुआ था ॽ़
उत्तर - भारत और श्रीलंका ।
31. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल कितनी टीमों ने भाग लिया था ॽ़
उत्तर - 8 टीम ।
32. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत की कप्तान कौन थीं ॽ़
उत्तर - हरमनप्रीत कौर ।
33. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच कौन हैं ॽ़
उत्तर - अमोल मुजुमदार ।
34. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने सेमीफाइनल में किसे हराया था ॽ़
उत्तर - आस्ट्रेलिया ।
35. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कितना है ॽ़
उत्तर - 339 रन ।
36. महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कहां और किसके खिलाफ हुआ था ॽ़
उत्तर - डी वाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई), भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ (वर्ल्ड कप 2025) ।
37. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कौन-कौन सी टीमें है भाग ली थीं ॽ़
उत्तर - भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ।
38. ICC महिला क्रिकेट विश्व कप कितने वर्ष के अंतराल में आयोजित किया जाता है ॽ़
उत्तर - 4 वर्ष ।
39. महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप 2025 में शुरू किए गए अभियान का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - विल टू विन ।
40. महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का खिताब किसने जीता था ॽ़
उत्तर - आस्ट्रेलिया ।
41. महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - न्यूजीलैंड में ।
42. महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 कौन सा संस्करण था ॽ़
उत्तर - 12 वां ।
43. क्रिकेट विश्व कप को कौन आयोजित करवाता है ॽ़
उत्तर - ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ।
44. ICC का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - संजोग गुप्ता ।
45. ICC की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 15 जून 1909 में ।
46. ICC का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) ।
47. ICC का अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - जयशाह ।
48. ICC के कुल कितने सदस्य हैं ॽ़
उत्तर - 108 ।
49. ICC का पुराना नाम क्या है ॽ़
उत्तर - इम्पीरियल क्रिकेट सम्मेलन ।
50. BCCI के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर - मिथुन मन्हास ।
51. ICC का पुराना नाम कब बदला गया था ॽ़
उत्तर - 1965 ।
इसे भी पढ़ें - महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 gk



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें