Virat Kohli gk
भारत, खेल जगत का एक अनोखा मंच है। भारत ने खेल जगत के बलबूते पर अपने आप को सर्वोच्च ऊंचाई तक पहुंचाया है। भारत में अनेक प्रकार के खेल खेले जाते हैं, जैसे- क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, हॉकी, बैडमिंटन इत्यादि। भारत में बहुत ही महत्वाकांक्षी लोग हैं। इनकी विशेषता इनके अंदर छिपी काबिलियत से है।
1. विराट कोहली का जन्म कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 5 नवंबर 1988 ।
2. विराट कोहली का निक नेम क्या है ॽ़
उत्तर - चिकू ।
3. विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है ॽ़
उत्तर - अनुष्का शर्मा ।
4. विराट कोहली के जर्सी का नंबर क्या है ॽ़
उत्तर - 18 ।
5. विराट कोहली की उम्र कितनी है ॽ़
उत्तर - 33 वर्ष (2025) ।
6. विराट कोहली का जन्म स्थान कहां है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली, भारत ।
7. विराट कोहली को किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार मिला था ॽ़
उत्तर - 2013 में ।
8. विराट कोहली का दूसरा पसंदीदा खेल कौन सा है ॽ़
उत्तर - फुटबॉल ।
9. विराट कोहली को टेस्ट कप्तान की भूमिका किससे मिली है ॽ़
उत्तर - महेंद्र सिंह धोनी ।
10. विराट कोहली के कितने भाई बहन हैं ॽ़
उत्तर - दो ।
11. क्रिकेट में विराट कोहली की क्या भूमिका है ॽ़
उत्तर - कप्तान और बल्लेबाज ।
12. विराट कोहली ने अपने टी ट्वेंटी का डेब्यू किस वर्ष में किया था ॽ़
उत्तर - 2010 ।
13. विराट कोहली अपना वनडे डेब्यू किस वर्ष में किया था ॽ़
उत्तर - 18 अगस्त 2008 में ।
14. विराट कोहली आईपीएल के किस टीम में खेलते हैं ॽ़
उत्तर - RCB (रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु) ।
15. विराट कोहली की पत्नी का पेशा क्या है ॽ़
उत्तर - अभिनेत्री ।
16. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - इटली ।
17. विराट कोहली का पसंदीदा शॉट क्या है ॽ़
उत्तर - कवर ड्राइव ।
18. विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न कब मिला था ॽ़
उत्तर - 2018 ।
19. विराट कोहली के पिता का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - प्रेम कोहली ।
20. विराट कोहली के जन्म के समय उनके पिता का व्यवसाय क्या था ॽ़
उत्तर - आपराधिक वकील ।
21. विराट कोहली कहां रहते हैं ॽ़
उत्तर - मुम्बई में ।
22. विराट कोहली का भाई कौन है ॽ़
उत्तर - विकाश कोहली ।
23. विराट कोहली की राष्ट्रीयता क्या है ॽ़
उत्तर - भारतीय ।
24. विराट कोहली 2002 में सबसे पहले किस टीम के लिए खेले थे ॽ़
उत्तर - दिल्ली अंडर 15 टीम ।
25. विराट कोहली ने वनडे में कितने शतक लगाए हैं ॽ़
उत्तर - 51 शतक ।
26. विराट कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं ॽ़
उत्तर - नंबर 3 ।
27. विराट कोहली को कौन सा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ॽ़
उत्तर - अर्जुन पुरस्कार ।
28. विराट कोहली ने अपना पहला शतक किसके खिलाफ लगाया था ॽ़
उत्तर - वेस्टइंडीज ।
29. विराट कोहली अंदर-19 वर्ल्ड कप के किस वर्ष विजेता बने थे ॽ़
उत्तर - 2008 में ।
30. विराट कोहली कितनी बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन चुके हैं ॽ़
उत्तर - 3 बार ।
31. विराट कोहली का धर्म क्या है ॽ़
उत्तर - हिंदू ।
32. विराट कोहली की मातृभाषा क्या है ॽ़
उत्तर - पंजाबी ।
33. विराट कोहली का पहला टेस्ट शतक किसके खिलाफ था ॽ़
उत्तर - आस्ट्रेलिया ।
34. विराट कोहली किस हाथ के बल्लेबाज हैं ॽ़
उत्तर - दाहिने हाथ ।
35. विराट कोहली को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कब किया गया था ॽ़
उत्तर - 2013 में ।
36. विराट कोहली को पद्मश्री पुरस्कार कब मिला था ॽ़
उत्तर - 2017 में ।
37. विराट कोहली को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कब मिला था ॽ़
उत्तर - 2018 में ।
38. विराट कोहली ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किस टीम के खिलाफ किया था ॽ़
उत्तर - श्रीलंका ।
39. सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय रन किसने बनाया है ॽ़
उत्तर - विराट कोहली ।
40. विराट कोहली की शादी कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 11 दिसम्बर 2017 ।
41. आईपीएल में सबसे अधिक रन किसने बनाया है ॽ़
उत्तर - विराट कोहली ।
42. विराट कोहली आईपीएल के किस सीजन में सबसे अधिक रन बनाये हैं ॽ़
उत्तर - 2016 में (973) ।
43. विराट कोहली वनडे में कितने शतक लगाए हैं ॽ़
उत्तर - 51 शतक ।
44. वनडे में सबसे अधिक शतक किसने लगाया है ॽ़
उत्तर - विराट कोहली ने ।
45. विराट कोहली टेस्ट में कितने शतक लगाए हैं ॽ़
उत्तर - 30 शतक ।
46. विराट कोहली ने टी ट्वेंटी में कितने शतक लगाए हैं ॽ़
उत्तर - 1 शतक ।
47. विराट कोहली की माता का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - सरोज कोहली ।
48. विराट कोहली के पिता का निधन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2006 में ।
49. विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में कुल कितने शतक लगाए हैं ॽ़
उत्तर - 82 शतक ।
50. विराट कोहली ने टेस्ट से कब संन्यास लिया था ॽ़
उत्तर - 12 भी 2025 को ।
51. विराट कोहली की बहन का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - भावना कोहली ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें