Solar System gk
1. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ॽ़
उत्तर - कोपरनिकस ।
2. कोपरनिकस किस देश के रहने वाले थे ॽ़
उत्तर - पाॅलैंड ।
3. ग्रहों के गति का नियम किसने दिया था ॽ़
उत्तर - केपलर ने ।
4. सौरमंडल के कौन से ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है ॽ़
उत्तर - बुध और शुक्र ।
5. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - वृहस्पति ।
6. सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - गेनीमेड ।
7. गेनीमेड किस ग्रह का उपग्रह है ॽ़
उत्तर - वृहस्पति ।
8. सौरमंडल के किस ग्रह को नीला ग्रह कहते हैं ॽ़
उत्तर - पृथ्वी ।
9. सौरमंडल के किस ग्रह को हरा ग्रह कहते हैं ॽ़
उत्तर - यूरेनस (अरूण) ।
10. सौरमंडल का सबसे चमकदार ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - शुक्र ।
11. सबसे चमकीला तारा कौन सा है ॽ़
उत्तर - सिरीयस ।
12. सौरमंडल का सबसे निकटतम तारा कौन सा है ॽ़
उत्तर - प्राॅक्सिमा सेंचुरी ।
13. सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - यूरेनस (अरूण) ।
14. शाम का सितारा किस ग्रह को कहते हैं ॽ़
उत्तर - शुक्र ।
15. भोर का सितारा किस ग्रह को कहते हैं ॽ़
उत्तर - शुक्र ।
16. सूर्य से सबसे दूर ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - नैपच्यून (वरुण) ।
17. किस ग्रह का सबसे अधिक उपग्रह है ॽ़
उत्तर - शनि ग्रह ।
18. सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - शुक्र ।
19. पृथ्वी के सबसे निकटतम ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - शुक्र ।
20. सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - बुध ।
21. लाल ग्रह किस ग्रह को कहा जाता है ॽ़
उत्तर - मंगल ग्रह ।
22. सबसे छोटा ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - बुध ग्रह ।
23. सूर्य के सतह पर तापमान लगभग कितना है ॽ़
उत्तर - 6000 डिग्री सेल्सियस ।
24. सूर्य कोर किस गैस से बनी होती है ॽ़
उत्तर - हाईड्रोजन ।
25. सूर्य और ग्रह बीच की दूरी को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - अपसौर ।
26. सूर्य से किसी ग्रह के अपने कक्ष के न्यूनतम दूरी को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - उपसौर ।
27. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है ॽ़
उत्तर - 8.16 मिनट ।
28. सूर्य पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है ॽ़
उत्तर - 109 गुना ।
29. सूर्य का घनत्व पृथ्वी के घनत्व का कितना है ॽ़
उत्तर - 1/4 ।
30. सूर्य के ऊर्जा का स्रोत क्या है ॽ़
उत्तर - नाभिकीय संलयन ।
31. सूर्य में हाइड्रोजन और हीलियम की मात्रा कितनी होती है ॽ़
उत्तर - हाईड्रोजन -71% और हीलियम -26.5 ।
32. इक्विनाॅक्स का क्या तात्पर्य है ॽ़
उत्तर - (विषुव) - जब दिन और रात समान अवधि के होते हैं।
33. समान समय के दिन और रात की तारीख क्या है ॽ़
उत्तर - 21 मार्च और 23 सितंबर ।
34. हैली धूमकेतु का आवर्तकाल कितना होता है ॽ़
उत्तर - 76 वर्ष ।
35. हैली धूमकेतु को अंतिम बार कब देखा गया था ॽ़
उत्तर - 8 मार्च 1986 को ।
36. हैली धूमकेतु को अगली बार कब देखा जाएगा ॽ़
उत्तर - 2061 में ।
37. धूमकेतु की पूंछ हमेशा कहां इंगित करती है ॽ़
उत्तर - सूर्य से दूर ।
38. किस ग्रह की परिभ्रमण गति सबसे अधिक होती है ॽ़
उत्तर - बुध ग्रह की ।
39. पृथ्वी अपने अक्ष पर परिक्रमण करते समय कक्षा तल पर कितने अंश का कोण बनाती है ॽ़
उत्तर - 66.5 डिग्री ।
40. किस गैस के कारण वरुण ग्रह हरा दिखाई देता है ॽ़
उत्तर - मीथेन गैस ।
41. किस आकाशीय पिंड को पृथ्वी पुत्र कहा जाता है ॽ़
उत्तर - चंद्रमा ।
42. चंद्रमा के किस चरण में, चंद्रमा अदृश्य हो जाता है ॽ़
उत्तर - अमावस्या ।
43. चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में कितना समय लगता है ॽ़
उत्तर - 1.3 सेकंड ।
44. क्षुद्रग्रह किन ग्रहों के बीच पाए जाते हैं ॽ़
उत्तर - मंगल और वृहस्पति ।
45. क्षुद्रग्रह किसे कहते हैं ॽ़
उत्तर - ग्रहों, तारों और उपग्रहों के आलावा कई छोटे पिंड जो सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं।
46. चार सबसे बड़े क्षुद्रग्रह कौन से हैं ॽ़
उत्तर - सेरेश, वेस्टा, पलस और हाइजिया ।
47. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिंड को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - ग्रह ।
48. सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं ॽ़
उत्तर - 8 ग्रह ।
49. ग्रहों के चारों ओर परिक्रमा करने वाले आकाशीय पिंड को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - उपग्रह ।
50. पृथ्वी का उपग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - चंद्रमा ।
51. सौरमंडल में कौन-कौन से ग्रह हैं ॽ़
उत्तर - बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, वृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण ।
52. अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं ॽ़
उत्तर - 88 ।
53. निक्स ओलंपिया कोलम्पस पर्वत किस ग्रह पर स्थित है ॽ़
उत्तर - मंगल ग्रह पर ।
54. पार्थिव ग्रहों (आंतरिक ग्रहों) की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 4 ।
55. पार्थिव ग्रह कौन-कौन से हैं ॽ़
उत्तर - बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल ।
56. सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - सूर्य को ।
57. सूर्य सदैव पूर्व से क्यों निकलता है ॽ़
उत्तर - पृथ्वी को पश्चिम से पूर्व की ओर घूमने के कारण ।
58. कौन सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगता है ॽ़
उत्तर - बुध ।
59. सबसे तेज गति से कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर लगाता है ॽ़
उत्तर - बुध ।
60. किस ग्रह को सौंदर्य का देवता कहा जाता है ॽ़
उत्तर - शुक्र ।
61. किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले पृथ्वी गोल है, बताया था ॽ़
उत्तर - अरिस्टोटल ।
62. सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह कौन है ॽ़
उत्तर - डिमोस ।
63. ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा किसे कहते हैं ॽ़
उत्तर - अभिनव तारा ।
64. खगोलीय एकक किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी को ।
65. मध्य रात्रि सूर्य का क्या तात्पर्य है ॽ़
उत्तर - सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना ।
66. पृथ्वी की घूर्णन दिशा क्या है ॽ़
उत्तर - पश्चिम से पूर्व ।
67. आकार की दृष्टि से सौरमंडल में पृथ्वी का कौन-सा स्थान है ॽ़
उत्तर - पांचवा ।
68. सूर्य क्या है ॽ़
उत्तर - तारा ।
69. पृथ्वी के ध्रुवीय व्यास और विषुवत व्यास में कितना अंतर है ॽ़
उत्तर - 43 किलोमीटर ।
70. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी हुई है ॽ़
उत्तर - 23-1/2 डिग्री ।
71. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितनी रफ्तार से घूमती है ॽ़
उत्तर - 27 किलोमीटर/ मिनट ।
72. पृथ्वी अपना एक चक्कर कितने समय में पूरा कर लेती है ॽ़
उत्तर - 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकंड में ।
73. पृथ्वी से चंद्रमा का कुल कितना भाग दिखाई देता है ॽ़
उत्तर - 59% ।
74. पृथ्वी, सूर्य का एक चक्कर कितने समय में लगाती है ॽ़
उत्तर - 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकंड ।
75. सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी अधिकतम कब होती है ॽ़
उत्तर - 4 जुलाई, 15.21 करोड़ किलोमीटर ।
76. सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी न्यूनतम कब होती है ॽ़
उत्तर - 3 जनवरी, 14.70 करोड़ किलोमीटर ।
77. पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी ॽ़
उत्तर - राॅबर्ट पियरी ।
78. पृथ्वी के दक्षिणी ध्रुव की खोज किसने की थी ॽ़
उत्तर - एमण्ड सेन ।
79. सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है ॽ़
उत्तर - ओलिपस मेसी ।
80. सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है ॽ़
उत्तर - निक्स ओलंपिया ।
81. सौरमंडल में सबसे अधिक उपग्रह किस ग्रह के हैं ॽ़
उत्तर - वृहस्पति ।
82. सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ॽ़
उत्तर - शनि ।
83. बुध, सूर्य का परिक्रमा कितने दिनों में करता है ॽ़
उत्तर - 88 दिन ।
84. पृथ्वी किन दो ग्रहों के बीच स्थित है ॽ़
उत्तर - शुक्र और मंगल ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें