सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)पर आधारित महत्वपूर्ण gk

 Sachin Tendulkar gk


खेल जगत में क्रिकेट का अपना अलग ही स्थान है, क्रिकेट खेल दुनिया के कई देशों में खेला जाता है। क्रिकेट इतिहास में दुनिया में एक से एक बढ़कर खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है। ऐसे ही क्रिकेट के एक महान हस्ती, जिसे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, उनका नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर है। तो आईए उन्हीं क्रिकेट के भगवान के बारे में अच्छे से जानते हैं।



1.  सचिन तेंदुलकर का जन्म कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  24 अप्रैल 1973 ।

2.  सचिन तेंदुलकर का जन्म कहां हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  मुंबई में (राजापुर) ।

3.  सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला था ॽ़ 
उत्तर -  15 नवंबर 1989 में ।

4.  सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच किसके खिलाफ खेला था ॽ़ 
उत्तर -  पाकिस्तान ।

5.  सचिन तेंदुलकर के कोच कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  रमाकांत आचरेकर ।

6.  सचिन तेंदुलकर की शिक्षा कितनी है ॽ़ 
उत्तर -  10 वीं फेल ।

7.  सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  सचिन रमेश तेंदुलकर ।

8.  सचिन तेंदुलकर की पत्नी का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  डॉ अंजली तेंदुलकर ।

9.  सचिन तेंदुलकर के पिता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  रमेश तेंदुलकर ।

10.  सचिन तेंदुलकर की माता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  रजनी तेंदुलकर ।

11.  सचिन तेंदुलकर के भाई का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  अजित तेंदुलकर और नितिन तेंदुलकर ।

12.  सचिन तेंदुलकर की बहन का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  सविता तेंदुलकर ।

13.  सचिन तेंदुलकर के पुत्र का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  अर्जुन तेंदुलकर ।

14.  सचिन तेंदुलकर की पुत्री का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  सारा तेंदुलकर ।

15.  सचिन तेंदुलकर ने कुल कितने टेस्ट मैच खेले हैं ॽ़ 
उत्तर -  200 ।



16.  सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच में कुल कितने रन बनाए हैं ॽ़ 
उत्तर -  15921 रन ।

17.  सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच में कुल कितने शतक बनाए हैं ॽ़ 
उत्तर -  51 ।

18.  सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच में कुल कितने अर्धशतक बनाए हैं ॽ़ 
उत्तर -  68 ।

19.  सचिन तेंदुलकर ने कुल कितने वनडे मैच खेले हैं ॽ़ 
उत्तर-  463 ।

20.  सचिन तेंदुलकर ने वनडे में कुल कितना रन बनाये हैं ॽ़ 
उत्तर -  18426 रन ।

21.  सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैच में कुल कितने शतक बनाए हैं ॽ़ 
उत्तर -  49 ।

22.  सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैच में कुल कितना अर्धशतक बनाए हैं ॽ़ 
उत्तर -  96 ।

23.  सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से कब सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  2014 में ।

24.  सचिन तेंदुलकर को अर्जुन पुरस्कार कब मिला था ॽ़ 
उत्तर -  1994 में ।

25.  सचिन तेंदुलकर को किस वर्ष में पद्मश्री पुरस्कार मिला था ॽ़ 
उत्तर -  1999 में ।

26.  सचिन तेंदुलकर को किस वर्ष में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  1997 ।

27.  सचिन तेंदुलकर को किस वर्ष में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार मिला था ॽ़ 
उत्तर -  2001 में ।

28.  सचिन तेंदुलकर को कब पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  2008 में ।

29.  सचिन तेंदुलकर को BCCI ऑफ़ द ईयर कब चुना गया था ॽ़ 
उत्तर -  2011 में ।

30.  सचिन तेंदुलकर ने लगातार कुल कितने वनडे मैच खेले हैं ॽ़ 
उत्तर -  185 मैच ।

31.  सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल कितने विकेट लिए हैं ॽ़ 
उत्तर -  154 विकेट ।

32.  सचिन तेंदुलकर ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किस उम्र में किया था ॽ़ 
उत्तर -  15 वर्ष 231 दिन ।

33.  सचिन तेंदुलकर ने अपने पहले वनडे में कितने रन बनाए थे ॽ़ 
उत्तर -  0 रन ।

34.  सचिन तेंदुलकर का वनडे मैच में सर्वाधिक रन कितना है ॽ़ 
उत्तर -  200 रन ।

35.  क्रिकेट इतिहास के वनडे मैच में पहला दोहरा शतक किसने लगाया था ॽ़ 
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर ।



36.  क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक सचिन ने किसके खिलाफ लगाया था ॽ़ 
उत्तर -  दक्षिण अफ्रीका ।

37.  सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मे किस नंबर की जर्सी पहनते थे ॽ़ 
उत्तर -  10 नंबर ।

38.  सचिन तेंदुलकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे किस उम्र में खेला था ॽ़
उत्तर -  16 साल ।

39.  सचिन तेंदुलकर ने पहला टेस्ट किसके खिलाफ खेला था ॽ़ 
उत्तर -  पाकिस्तान ।

40.  सचिन तेंदुलकर ने आखिरी टेस्ट मैच किसके खिलाफ खेला था ॽ़ 
उत्तर -  वेस्टइंडीज ।

41.  सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में सर्वाधिक रन स्कोर किसके खिलाफ लगाया था ॽ़
उत्तर -  बांग्लादेश ।

42.  सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सर्वाधिक रन स्कोर कितना है ॽ़ 
उत्तर -  248 रन ।

43.  सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप 2003 में कितना रन बनाया था ॽ़ 
उत्तर-  673 रन ।

44.  सचिन तेंदुलकर ने किस टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़े हैं ॽ़ 
उत्तर -  आस्ट्रेलिया (9) ।

45.  किस घरेलू ट्रॉफी में सचिन ने सबसे पहले शतक लगाया था ॽ़
उत्तर -  रणजी, दिलीप और ईरानी ट्रॉफी में ।

46.  सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय टी ट्वेंटी डेब्यू किस टीम के खिलाफ किया था ॽ़ 
उत्तर -‌  दक्षिण अफ्रीका (2006) ।

47.  सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के किस टीम के लिए कप्तानी किए थे ॽ़ 
उत्तर -  मुंबई इंडियंस ।

48.  सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  प्लेइंग इट माई वे ।

49.  सचिन तेंदुलकर का नाम, किस महान संगीतकार के नाम पर रखा गया है ॽ़ 
उत्तर -  सचिन देव बर्मन ।

50.  भारत सरकार ने सचिन के नाम पर किस वर्ष डाक टिकट जारी किया था ॽ़ 
उत्तर -  2013 में ।

51.  सचिन तेंदुलकर की शादी कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  24 भी 1995 ।

52.  सचिन तेंदुलकर का जन्म किस राज्य में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  महाराष्ट्र ।

53.  सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय का सबसे पहले 50वां शतक कब मारा था ॽ़ 
उत्तर -  वर्ष 2000 में ।

54सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी कहां की रहने वाली थीं ॽ़
उत्तर -  गुजरात की ।

55.  सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कब संन्यास लिया था ॽ़ 
उत्तर -  2013 में ।

56.  सचिन ने अपना पहला वनडे में डेब्यू कब किया था ॽ़ 
उत्तर -  18 दिसंबर 1989 को ।

57.  सचिन ने अपना पहला टेस्ट शतक किस टीम के खिलाफ लगाया था ॽ़ 
उत्तर -  इंग्लैंड ।

58.  सचिन ने अपना 100 वां शतक किस टीम के खिलाफ लगाया था ॽ़ 
उत्तर -  बांग्लादेश ।

59.  सचिन ने अपना 100 वां शतक कहां लगाया था ॽ़ 
उत्तर -  बांग्लादेश में ।

60.  सचिन तेंदुलकर की राष्ट्रीयता क्या है ॽ़ 
उत्तर -  भारतीय ।

61.  सचिन तेंदुलकर का धर्म क्या है ॽ़ 
उत्तर -  हिन्दू ।

62.  सचिन तेंदुलकर को सबसे क्रिकेट का भगवान किसने कहा था ॽ़ 
उत्तर -  मैथ्यू हेडन ने ।

63.  सचिन तेंदुलकर के ऊपर कौन सी फिल्म बनी है ॽ़ 
उत्तर -  ए विलियम ड्रिम ।

64.  सचिन तेंदुलकर के ऊपर कौन सी किताब लिखी गई है ॽ़ 
उत्तर -  द मेकिंग ऑफ ए क्रिकेट ।

65.  सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित किसने किया था ॽ़ 
उत्तर -  प्रणव मुखर्जी (राष्ट्रपति) ।

66.  सचिन तेंदुलकर ने अपना अंतिम वनडे मैच किस टीम के खिलाफ खेला था ॽ़ 
उत्तर -  पाकिस्तान ।

67.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें