IPL 2025 gk
धरती पर मनुष्यों के लिए खेलकूद उतना ही जरूरी है जितना पेट के लिए भोजन जरुरी है। खेलकूद और मनोरंजन इंसानी जीवन में इंसान को तनाव से मुक्त करता है, और एक नई ऊर्जा प्रदान करता है ।
1. 22 मार्च 2025 को आईपीएल का उद्घाटन किस शहर में किया जाएगा ॽ़
उत्तर - कोलकाता में ।
2. आईपीएल 2025 का उद्घाटन मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ॽ़
उत्तर - कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Kkr vs Rcb) ।
3. आईपीएल 2025 का उद्घाटन मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा ॽ़
उत्तर - ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता ।
4. आईपीएल 2025 का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा ॽ़
उत्तर - 22 मार्च 2025 से 25 मई 2025 तक ।
5. आईपीएल 2025 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे ॽ़
उत्तर - 74 मैच ।
6. 2025 में आईपीएल का कौन सा संस्करण खेला जा रहा है ॽ़
उत्तर - 18 वां ।
7. आईपीएल 2025 का टाइटल स्पॉन्सर कौन है ॽ़
उत्तर - टाटा ग्रुप ।
8. आईपीएल 2025 में कुल कितने टीमें में भाग लेंगी ॽ़
उत्तर - 10 टीमें ।
9. आईपीएल 2025 के नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी कौन हैं ॽ़
उत्तर - ऋषभ पंथ (27 करोड़) ।
10. आईपीएल 2025 में विजेता टीम को कितनी राशि दी जाएगी ॽ़
उत्तर - 20.10 करोड़ ।
Ipl 2025 gk questions -
11. आईपीएल 2025 में उपविजेता टीम को कितनी राशि दी जाएगी ॽ़
उत्तर - 13 करोड़ ।
12. आईपीएल 2025 के नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर - जोस बटलर, इंग्लैंड (15.75 करोड़) ।
13. आईपीएल 2025 में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर - वैभव सूर्यवंशी ।
14. 2025 में आईपीएल के नए अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - अरूण धूमल ।
15. आईपीएल 2024 का खिताब किसने जीता था ॽ़
उत्तर - कोलकाता नाइट राइडर्स ।
16. आईपीएल का पहला संस्करण कब आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर - 2008 में ।
17. आईपीएल के पहले संस्करण की विजेता टीम कौन थी ॽ़
उत्तर - राजस्थान रॉयल्स ।
18. आईपीएल के पहले संस्करण की उपविजेता टीम कौन थी ॽ़
उत्तर - चेन्नई सुपर किंग्स ।
19. भारत में आईपीएल कौन सी संस्था आयोजित करती है ॽ़
उत्तर - BCCI ।
20. BCCI की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1928 में ।
21. BCCI का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में ।
22. BCCI के अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - रोजर बिन्नी ।
23. आईपीएल का पूरा नाम क्या होता है ॽ़
उत्तर - इंडियन प्रीमियर लीग ।
24. आईपीएल में पर्पल कैप किसे दिया गया है ॽ़
उत्तर - सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को ।
25. आईपीएल के पहले पर्पल कैप के विजेता कौन हैं ॽ़
उत्तर - सोहेल तनवीर, राजस्थान रॉयल्स (2008) ।
26. आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे दिया जाता है ॽ़
उत्तर - सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ।
27. आईपीएल के पहले ऑरेंज कैप के विजेता कौन है ॽ़
उत्तर - शाॅन मार्श , किंग्स इलेवन पंजाब (2008) ।
28. आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी कौन हैं ॽ़
उत्तर - महेंद्र सिंह धोनी ।
29. आईपीएल के दो लगातार मैचों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन हैं ॽ़
उत्तर - शिखर धवन ।
30. आईपीएल के दो लगातार मैचों में शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं ॽ़
उत्तर - जोस बटलर, शिखर धवन, शुभमन गिल, और विराट कोहली ।
Ipl gk -
31. आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर - विराट कोहली, 8 शतक ।
32. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन किसका है ॽ़
उत्तर - विराट कोहली, 973 रन ।
33. आईपीएल में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर - लक्ष्मीपति बालाजी, चेन्नई सुपर किंग्स (2008) ।
34. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट किसके नाम है ॽ़
उत्तर - हर्षल पटेल (32), 2021 में ।
35. आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम है ॽ़
उत्तर - महेंद्र सिंह धोनी (264) ।
36. आईपीएल इतिहास का 1000 वां मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया था ॽ़
उत्तर - राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ।
37. आईपीएल इतिहास का 1000 वां मैच कब और कहां खेला गया था ॽ़
उत्तर - 30 अप्रैल 2023, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई ।
38. आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का है ॽ़
उत्तर - सनराइजर्स हैदराबाद, 287 रन ।
39. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम कौन है ॽ़
उत्तर - चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ।
40. आईपीएल के खिताब को किसने सबसे अधिक बार जीता है ॽ़
उत्तर - चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस, (5-5) ।
Best ipl gk in hindi -
41. आईपीएल का पहला शतक किस खिलाड़ी ने लगाया था ॽ़
उत्तर - ब्रेंडन मैकुलम ।
42. आईपीएल को कितनी बार भारत के बाहर आयोजित किया गया है ॽ़
उत्तर - 4 बार - 2009, 2014, 2020, 2021 ।
43. आईपीएल के किस संस्करण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था ॽ़
उत्तर - 13 वां संस्करण, (2020) ।
44. आईपीएल के पहले संस्थापक, अध्यक्ष और आयुक्त कौन है ॽ़
उत्तर - ललित मोदी ।
45. आईपीएल में रणनीतिक समय की अवधि 2.30 मिनट से बदलकर कितनी कर दी गई है ॽ़
उत्तर - 3 मिनट ।
46. आईपीएल में रणनीतिक टाइम आउट की शुरुआत कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 2009 में ।
47. आईपीएल इतिहास में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान कौन हैं ॽ़
उत्तर - महेंद्र सिंह धोनी ।
48. आईपीएल इतिहास का मैच के दौरान रिटायर्ड आउट होने वाला पहला खिलाड़ी कौन बना था ॽ़
उत्तर - आर अश्विन (2022) ।
49. आईपीएल का मैच कौन से क्रिकेट फार्मेट में होता है ॽ़
उत्तर - टी - 20 ।
50. आईपीएल में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है ॽ़
उत्तर - विराट कोहली (8004) ।
Ipl 2025 -
51. आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है ॽ़
उत्तर - यजुवेंद्र चहल (205) ।
52. आईपीएल में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है ॽ़
उत्तर - क्रिस गेल (375) ।
53. आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है ॽ़
उत्तर - क्रिस गेल, 175 रन (2013) ।
54. आईपीएल 2025 का आयोजन कहां होगा ॽ़
उत्तर - भारत ।
55. आईपीएल 2025 का फाइनल मैच कब और कहां होगा ॽ़
उत्तर - 25 मई 2025 को ईडन गार्डन स्टेडियम (कोलकाता) ।
56. आईपीएल 2025 में टीमों को कितने ग्रुप में बांटा गया है ॽ़
उत्तर - दो ग्रुप - A / B ।
57. आईपीएल 2025 के ग्रुप ए में कौन-कौन सी टीमें है ॽ़
उत्तर - चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स ।
58. आईपीएल 2025 के ग्रुप बी में कौन-कौन सी टीमें है ॽ़
उत्तर - मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल, गुजरात टाइटंस ।
59. आईपीएल 2025 का प्रसाशक कौन है ॽ़
उत्तर - BCCI ।
60. आईपीएल 2025 की शुरुआत कब हुई ॽ़
उत्तर - 22 मार्च 2025 को ।
Ipl 2025 gk -
61. आईपीएल 2025 की प्रायोजक कंपनी कौन सी है ॽ़
उत्तर - टाटा ।
62. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान कौन है ॽ़
उत्तर - ऋतुराज गायकवाड़ ।
63. आईपीएल किस देश का लीग है ॽ़
उत्तर - भारत ।
64. मुंबई इंडियंस के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - नीता अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज) ।
65. चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - एन श्रीनिवासन (इंडिया सीमेंट्स) ।
66. कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - शाहरुख खान और जूही चावला (रेड चिली इंटरटेनमेंट) ।
67. दिल्ली कैपिटल के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - पार्थ जिंदल (GMR Group/ JSW Group) ।
68. सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - काव्या मारन (सन टीवी नेटवर्क) ।
69. पंजाब किंग्स के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन और करण पाल ।
70. राजस्थान रॉयल्स के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - मनोज बदाले (इमर्जिंग मिडिया) ।
Ipl history -
71. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - दीपिका पादुकोण (यूनाईटेड स्पिरिड्स) ।
72. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक कौन है ॽ़
उत्तर - संजीव गोयनका (RPSG Group) ।
73. गुजरात टाइटंस के मालिक कौन हैं ॽ़
उत्तर - टारेंट ग्रुप ।
74. आईपीएल इतिहास में सबसे पहले किस खिलाड़ी ने छक्का और चौका लगाया था ॽ़
उत्तर - ब्रेंडन मैकुलम ने ।
75. किस टीम ने आईपीएल का सबसे पहला खिताब जीता था ॽ़
उत्तर - राजस्थान रॉयल्स (2008) ।
76. कौन सी टीम आईपीएल इतिहास में एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है ॽ़
उत्तर - पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ।
77. आईपीएल इतिहास का दूसरा खिताब किसने जीता था ॽ़
उत्तर - डेक्कन चार्जर्स ।
78. किस आईपीएल टीम को 2 साल के लिए बैन किया गया था ॽ़
उत्तर - चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ।
79. किस वर्ष में आईपीएल की दो टीमों को बैन किया गया था ॽ़
उत्तर - 2016 - 2017 ।
80. आईपीएल के पहले सीजन में सबसे अधिक रन किसने बनाया था ॽ़
उत्तर - शाॅन मार्श (616), 2008 ।
2025 ipl -
81. आईपीएल 2025 की नीलामी कब और कहां हई थी ॽ़
उत्तर - 18 फरवरी, मुंबई में ।
82. आईपीएल 2025 की कौन सी टीम नए कप्तान के साथ खेल रही है ॽ़
उत्तर - दिल्ली कैपिटल (अक्षर पटेल) ।
83. आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान कौन है ॽ़
उत्तर - रजत पाटिदार ।
84. सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है ॽ़
उत्तर - पैट कमिंस ।
85. आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के नए कप्तान कौन हैं ॽ़
उत्तर - श्रेयस अय्यर ।
86. आईपीएल 2025 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर कौन है ॽ़
उत्तर - स्टार स्पोर्ट्स ।
87. आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन था ॽ़
उत्तर - सचिन तेंदुलकर 618 रन (2010) ।
88. कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल कितनी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है ॽ़
उत्तर - तीन बार - 2012, 2014, 2024 ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें