चैम्पियन ट्रॉफी 2025(Champion Trophy)पर आधारित महत्वपूर्ण gk

 Champion Trophy gk



1.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का खिताब किसने जीता है ॽ़ 
उत्तर -  भारत ।

2.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच कहां खेला गया है ॽ़ 
उत्तर -  दुबई में ।

3.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी दुनिया में किस देश ने तीन बार जीती है ॽ़ 
उत्तर -  भारत ने ।

4.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का विजेता भारत किस - किस वर्ष में बना है ॽ़ 
उत्तर -  2002, 2013 और 2025 में ।

5.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी भारत ने कितने साल बाद जीता है ॽ़ 
उत्तर -  12 साल ।

6.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच किसे चुना गया है ॽ़ 
उत्तर -  रोहित शर्मा को (कप्तान) ।

7.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने कितना रन बनाया था ॽ़ 
उत्तर -  76 रन ( 83 गेंद में) ।

8.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में किस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज मिला है ॽ़ 
उत्तर -  रचिन रविन्द्र (न्यूजीलैंड) ।

9.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 की मेजबानी किस देश किस देश ने किया है ॽ़ 
उत्तर -  पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात ।

10.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 कब से कब तक चला है ॽ़ 
उत्तर -  19 फरवरी से 9 मार्च तक ।

Cricket gk -

11.  वर्ष 2025 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  9 वां ।

12.  आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत के सभी मुकाबले कहां आयोजित किए गए हैं ॽ़ 
उत्तर -  दुबई में ।

13.  आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 का पहला मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया है ॽ़ 
उत्तर -  पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ।

14.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में विजेता टीम कौन सी है ॽ़ 
उत्तर -  न्यूजीलैंड ।

15.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में कुल कितने टीमों ने भाग लिया है ॽ़ 
उत्तर -  8 टीमों ने ।

16.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में खेलने वाली टीमों को कितने भागों में बांटा गया है ॽ़ 
उत्तर -  दो भाग A और B ।

17.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के ग्रुप A में कौन-कौन सी टीमें है ॽ़ 
उत्तर -  भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ।

18.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के ग्रुप B में कौन-कौन सी टीमें टीम हैं ॽ़ 
उत्तर -  अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ।

19.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट का प्रारूप क्या है ॽ़ 
उत्तर -  दो ग्रुप - सेमीफाइनल और फाइनल ।

20.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है ॽ़ 
उत्तर -  शिखर धवन को ।

Trophy gk -

21.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है ॽ़ 
उत्तर -  टीम साऊदी ।

22.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 किस प्रारूप में खेला गया है ॽ़ 
उत्तर -  ODI  (वनडे) ।

23.  आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के कप्तान कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  रोहित शर्मा ।


24.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के उप - कप्तान कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  शुभमन गिल ।

25.  पाकिस्तान टीम का कप्तान कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  मोहम्मद रिजवान ।

26.  न्यूजीलैंड टीम का कप्तान कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  मिचेल सेंटनर ।

27.  ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  स्टीव स्मिथ ।

28.  इंग्लैंड टीम का कप्तान कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  जोस बटलर ।

29.  अफगानिस्तान टीम के कप्तान कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  हशमतुल्लाह शाहिदी ।

30.  बांग्लादेश टीम के कप्तान कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  नजमुल हुसैन शान्तो ।

Cricket gk in hindi -

31.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में कुल कितने मैच खेले गए हैं ॽ़ 
उत्तर -  15 मैच ।

32.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को कितनी राशि दी जाएगी ॽ़ 
उत्तर -  20.8 करोड़ रूपए ।

33.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के उपविजेता टीम को कितनी राशि दी जाएगी ॽ़ 
उत्तर -  10.4 करोड़ रूपए ।

34.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कहां खेला गया है ॽ़ 
उत्तर -  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ।

35.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को कितने विकेट से हराया है ॽ़ 
उत्तर -  6 विकेट से ।

36.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना रन मारा है ॽ़ 
उत्तर -  100 रन (नाबाद) ।

37.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में किस खिलाड़ी को इवेंट एंबेसडर नियुक्त किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  शिखर धवन को ।

38.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला कब हुआ है ॽ़ 
उत्तर -  9 मार्च 2025 ।

39.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 की ऑफिशियल सॉन्ग क्या है ॽ़ 
उत्तर -  जीतो बाज़ी खेल के ।

40.  जीतो बाज़ी खेल के,  गीत को किसने गया है ॽ़ 
उत्तर -  अतीफ असलम (पाकिस्तान) ।

Champion Trophy Match gk -

41.  जीतो बाज़ी खेल के, गीत के निर्माता कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  अब्दुल्ला सिद्धीकी ।

42.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी कब खेला जाएगा ॽ़ 
उत्तर -  2029 में ।

43.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2029 की मेजबानी कौन सा देश करेगा ॽ़
उत्तर -  भारत ।

44.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का पहला संस्करण कब आयोजित हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  1998 में ।

45.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले संस्करण की मेजबानी किस देश ने की थी ॽ़ 
उत्तर -  बांग्लादेश ।

46.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले संस्करण का विजेता कौन था ॽ़ 
उत्तर -  दक्षिण अफ्रीका ।

47.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले संस्करण को किस नाम से जाना जाता था ॽ़ 
उत्तर -  नाॅकआउट ट्रॉफी ।

48.  आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी का नाम बदलकर कब आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी रखा गया था ॽ़ 
उत्तर -  2002 में ।

49.  भारत ने आईसीसी चैंपियन ट्राफी का खिताब कुल कितनी बार जीता है ॽ़ 
उत्तर -  3 बार ।

50.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आठवां संस्करण कहां आयोजित हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  इंग्लैंड और वेल्स में ।

ICC Trophy gk -

51.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आठवां संस्करण कब आयोजित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  2017 में ।

52.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आठवां संस्करण कब से कब तक हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  1 जून से 18 जून तक ।

53.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आठवां संस्करण का खिताब किसने जीता था ॽ़ 
उत्तर -  पाकिस्तान ने ।

54.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के आठवें संस्करण का उपविजेता कौन था ॽ़ 
उत्तर -  भारत ।


55.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है ॽ़ 
उत्तर -  क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) ।

56.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में क्रिस गेल ने कुल कितने रन बनाए हैं ॽ़ 
उत्तर -  791 रन ।

57.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में दूसरा सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है ॽ़ 
उत्तर -  शिखर धवन (भारत) 701 रन ।

58.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है ॽ़ 
उत्तर -  काइल मिल्स (न्यूजीलैंड) 28 विकेट ।

59.  भारत ने पहली बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी कब की थी ॽ़ 
उत्तर -  2006 में ।

60.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में सबसे सफल टीम कौन है ॽ़ 
उत्तर -  भारत ।

61.  ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी को कितनी बार जीता है ॽ़ 
उत्तर -  2 बार ।

62.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी सबसे अधिक बार किस देश ने किया है ॽ़ 
उत्तर -  इंग्लैंड ।

63.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी इंग्लैंड ने कितनी बार की है ॽ़ 
उत्तर -  3 बार -  2004, 2013 और 2017 ।

64.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी को लगातार दो बार जीतने वाली कौन सी टीम है ॽ़ 
उत्तर -  आस्ट्रेलिया (2006,2009) ।

65.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी, कब - कब हुआ, कहां और विजेता कौन रहा है ॽ़ 
उत्तर -  1998 - बांग्लादेश में, विजेता - दक्षिण अफ्रीका ।
2000 - केन्या में, विजेता - न्यूजीलैंड ।
2002 - श्री लंका में, विजेता - भारत और श्रीलंका ।
2004 - इंग्लैंड में, विजेता - वेस्टइंडीज ।
2006 - भारत में, विजेता - आस्ट्रेलिया ।
2009 - दक्षिण अफ्रीका में, विजेता - आस्ट्रेलिया ।
2013 - इंग्लैंड में, विजेता - भारत ।
2017 - इंग्लैंड में, विजेता - पाकिस्तान ।
2025 - पाकिस्तान में, विजेता - भारत ।

66.  किस ट्रॉफी को मिनी विश्व कप कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी ।

67.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  15 जून 1909 में ।

68.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के वर्तमान (2025) अध्यक्ष कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  जय शाह (भारत) ।

69.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच हुआ है ॽ़ 
उत्तर -  न्यूजीलैंड और भारत ।

70.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में उपविजेता टीम ने कितना रन बनाया है ॽ़ 
उत्तर -  251 रन ।

ICC Champions trophy gk -

71.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में विजेता टीम ने कितना रन बनाया है ॽ़ 
उत्तर -  254 रन ।

72.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में विजेता टीम ने कितने ओवर में मैच जीता है ॽ़ 
उत्तर -  49 ओवर ।

73.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज़ ने बनाया है ॽ़ 
उत्तर -  रचिन रविन्द्र (263) न्यूजीलैंड ।

74.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है ॽ़ 
उत्तर -  मैट हेनरी (10) न्यूजीलैंड ।

75.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज कौन है ॽ़ 
उत्तर -  श्रेयस अय्यर (243) भारत ।

76.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में एक इनिंग में सबसे ऊंचा स्कोर किस बल्लेबाज का है ॽ़ 
उत्तर -  इब्राहिम जादरान (177) अफगानिस्तान ।

77.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में एक इनिंग में दूसरा सबसे ऊंचा स्कोर किस बल्लेबाज का है ॽ़ 
उत्तर -  बेन डैकेट (165) इंग्लैंड ।

78.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  वरूण चक्रवर्ती (9) भारत ।

79.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज़ का है ॽ़ 
उत्तर -  इब्राहिम जादरान (177) अफगानिस्तान ।

80.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का सबसे अधिक रन चेज करने वाली टीम कौन है ॽ़ 
उत्तर -  आस्ट्रेलिया (352) ।

81.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में सबसे अधिक रन का टारगेट देने वाली कौन सी टीम है ॽ़ 
उत्तर -  इंग्लैंड (351) ।

82.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बैट विजेता कौन है ॽ़ 
उत्तर -  रचिन रविन्द्र ।

83.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में गोल्डन बॉल विजेता कौन है ॽ़ 
उत्तर -  मैट हेनरी ।

84.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच किसे चुना गया है ॽ़ 
उत्तर -  रोहित शर्मा ।

85.  चैंपियन ट्रॉफी का पुराना नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  नाॅकआउट ट्रॉफी ।


86.  आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है ॽ़ 
उत्तर -  क्रिस गेल (474) वेस्टइंडीज, एक ट्राॅफी में (2006) ।

87.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  23 फरवरी 2025 ।

88.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का स्पाॅन्सर किस कंपनी ने किया है ॽ़ 
उत्तर -  हायर इंडिया और जिवो हाॅट स्टार ।

89.  दक्षिण-अफ्रीका टीम का कप्तान कौन है ॽ़ 
उत्तर -  टेम्बा बावुमा ।

90.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच किस टीम से हुआ है ॽ़ 
उत्तर -  बांग्लादेश ।

91.  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) ।

92.  बीसीसीआई का नया सचिव किसे नियुक्त किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  देवजीत सैकिया ।


93. बीसीसीआई बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1928 ।

94.  बीसीसीआई का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  मुम्बई में ।

95.  बीसीसीआई का अध्यक्ष कौन है ॽ़ 
उत्तर -  रोजर बिन्नी ।

96.  बीसीसीआई का पूरा नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  बोर्ड आॅफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ।

97.  बीसीसीआई को हिंदी में क्या कहते हैं ॽ़ 
उत्तर -  भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ।

98.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का मैच कितने ओवरों का खेला जाता है ॽ़ 
उत्तर -  50 ओवर ।

99.  आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  लसिथ मलिंगा (25) ।

100.  क्रिकेट खेल का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  इंग्लैंड को ।

101.  किस पत्रिका को क्रिकेट का बाइबिल कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  विडजन को ।

102.  क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है ॽ़ 
उत्तर -  20.12 मीटर ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें