Sunita Williams gk
विज्ञान ने दुनिया भर में अपने अद्भुत काम का वर्चस्व स्थापित किया हुआ है। दुनिया में छोटे-बड़े खोज और नई खोज का आधार भी विज्ञान की देन है। दुनिया के सभी क्षेत्रों में विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान है। विज्ञान के महान वैज्ञानिकों ने जल ,थल और नभ तीनों सृष्टि में अपना महान योगदान दिया है।
1. सुनीता विलियम्स का जन्म कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 19 सितंबर 1965 ।
2. सुनीता विलियम्स का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - सुनीता लीन
3. सुनीता विलियम्स का जन्म कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - यूक्लिड, अमेरिका ।
4. सुनीता विलियम्स राष्ट्रीयता क्या है ॽ़
उत्तर - अमेरिकी ।
5. सुनीता विलियम्स के पिता का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - दीपक पंड्या, गुजराती ।
6. सुनीता विलियम्स की माता का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - बोनी पंड्या ।
7. सुनीता विलियम्स के पति का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - माइकल जे विलियम्स ।
8. सुनीता विलियम्स किस अंतरिक्ष एजेंसी के लिए काम करती हैं ॽ़
उत्तर - NASA ।
9. NASA का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रबंधन ।
10. NASA कहां की स्पेस एजेंसी है ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
Sunita Williams gk in hindi -
11. NASA की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 29 जुलाई 1958 ।
12. NASA का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - वाशिंगटन डीसी (USA) ।
13. NASA के अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - जेनेट पेट्रो ।
14. अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले सुनीता विलियम्स अमेरिका के किस विभाग में काम करती थीं ॽ़
उत्तर - अमेरिकी तट रक्षक ।
15. सुनीता विलियम्स को नासा अंतरिक्ष यात्री के रूप में किस वर्ष में चुना गया था ॽ़
उत्तर - 1998 ।
16. सुनीता विलियम्स ने कितनी बार अंतरिक्ष में चहलकदमी किया है ॽ़
उत्तर - 7 बार ।
17. सुनीता विलियम्स किस वर्ष में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमांडर बनीं हैं ॽ़
उत्तर - 2012 में ।
18. सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में रहते हुए कौन सा खेल खेला था ॽ़
उत्तर - मैराॅथन ।
19. सुनीता विलियम्स ने अपने 2024-2025 अंतरिक्ष मिशन में किस अंतरिक्ष यान का संचालन किया था ॽ़
उत्तर - बोइंग स्टारलाइनर ।
20. अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स कब गई थीं ॽ़
उत्तर - 5 जून 2024 को ।
21. अंतरिक्ष मिशन पर सुनीता विलियम्स के साथ और कौन गया था ॽ़
उत्तर - बुच विल्मोर ।
22. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन पर कितने दिन बिताए हैं ॽ़
उत्तर - 286 दिन ।
23. किस मिशन के तहत सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से पृथ्वी पर वापस लाया गया है ॽ़
उत्तर - Crew - 9 Mission ।
24. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर किस अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष पर पहुंचे थे ॽ़
उत्तर - स्टारलाइनर ।
25. Crew-9 Mission को कब लांच किया गया था ॽ़
उत्तर - 14 मार्च 2025 को ।
Sunita Williams ka gk -
26. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कब पृथ्वी पर वापस आये ॽ़
उत्तर - 19 मार्च 2025 को ।
27. सुनीता विलियम्स को किस प्रतिष्ठित अंतरिक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - नासा अंतरिक्ष उड़ान पदक ।
28. किस मिशन के दौरान सुनीता विलियम्स ने 2007 में सबसे लंबी अंतरिक्ष उड़ान का रिकॉर्ड बनाया था ॽ़
उत्तर - अभियान 14/15 ।
29. (ISS) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को अंतरिक्ष में कब लांच किया गया था ॽ़
उत्तर - 1998 में ।
30. ISS किन संगठनों द्वारा संचालित किया जाता है ॽ़
उत्तर - NASA, ESA, Roscosmos, Jaxa, CSA ।
31. सुनीता विलियम्स किस देश की अंतरिक्ष यात्री हैं ॽ़
उत्तर - अमेरिका ।
32. सुनीता विलियम्स किस मिशन के तहत पहली बार अंतरिक्ष यात्रा की थीं ॽ़
उत्तर - STS -116 ।
33. सुनीता विलियम्स पहली बार कब अंतरिक्ष में उड़ान भरी थी ॽ़
उत्तर - 9 दिसम्बर 2006 को ।
34. अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी भारतीय मूल की महिला कौन है ॽ़
उत्तर - सुनीता विलियम्स ।
35. अंतरिक्ष में जाने वाली तीसरी भारतीय मूल की महिला कौन है ॽ़
उत्तर - शिरिषा बांदला ।
36. अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला कौन हैं ॽ़
उत्तर - कल्पना चावला (1997) ।
37. सुनीता विलियम्स ने कुल कितनी बार अंतरिक्ष में उड़ान भरी हैं ॽ़
उत्तर - तीन बार ।
38. अंतरिक्ष यात्री के किस रिकॉर्ड मैं सुनीता विलियम्स का नाम दर्ज है ॽ़
उत्तर - सबसे अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड ।
39. सुनीता विलियम्स कब-कब अंतरिक्ष की यात्रा क हैं ॽ़
उत्तर - 2006, 2013 और 2024 ।
40. सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष पर कुल कितने समय बिताई हैं ॽ़
उत्तर - 608 दिन ।
Williams gk -
41. अंतरिक्ष पर सबसे अधिक समय तक रहने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति कौन है ॽ़
उत्तर - पेगी ह्विटमोर (675 दिन) ।
42. सुनीता विलियम्स किस मिशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में कमांडर बनी थी ॽ़
उत्तर - एक्सपिडीसन 33 ।
43. सुनीता विलियम्स के साथ धरती पर लौटे एस्ट्रोनाॅट कौन हैं ॽ़
उत्तर - बैरी ई विल्मोर, निकल हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव ।
44. सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष में कुल स्पेसवॉक की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 9 ।
45. सुनीता विलियम्स ने कुल कितने घंटे स्पेस वॉक किया है ॽ़
उत्तर - 62 घंटे 6 मिनट ।
46. किस वर्ष में भारत सरकार ने सुनीता विलियम्स को पद्म भूषण पुरस्कार से पुरस्कृत किया था ॽ़
उत्तर - 2008 में ।
47. 2012 में रूस ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशनों में योगदान के लिए किस अंतरिक्ष यात्री को पुरस्कृत किया था ॽ़
उत्तर - सुनीता विलियम्स ।
48. अंतरिक्ष में पहली बार मैराथन दौड़ पूरी करने वाली महिला कौन है ॽ़
उत्तर - सुनीता विलियम्स ।
49. सुनीता विलियम्स भारत के किस शहर से ताल्लुक रखती हैं ॽ़
उत्तर - अहमदाबाद (गुजरात) ।
50. अंतरिक्ष पर जाने वाली पहली महिला कौन थी ॽ़
उत्तर - वेलेंटीना टेरेशकोवा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें