ICC U-19 (2024) gk questions
1. आईसीसी की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 15 जून 1909 को ।
2. आईसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - दुबई , संयुक्त अरब अमीरात ।
3. वर्तमान (2024) में आईसीसी के सीईओ और अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - सीईओ - ज्योफ एलार्डिस और अध्यक्ष- ग्रेग बार्कले ।
4. आईसीसी के कितने सदस्य हैं ॽ़
उत्तर - 108 सदस्य ।
5. 15 वें आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का एकदिवसीय खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - ऑस्ट्रेलिया ने ।
6. 15 वें आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का आयोजन कब और कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - 19 जनवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक दक्षिण अफ्रीका में ।
7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष1909 में ।
8. 2024 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर - 15वां संस्करण ।
9. 15 में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 में उपविजेता देश कौन सा बना था ॽ़
उत्तर - भारत (79 रन से हारा) ।
10. 15 वें आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया गया था ॽ़
उत्तर - दक्षिण-अफ्रीका में ।
11. दक्षिण अफ्रीका से पहले 15 वें आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में किया जाना निश्चित किया गया था ॽ़
उत्तर - श्रीलंका में ।
12. भारत ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का किताब कितनी बार जीता है ॽ़
उत्तर - पांच बार , 2000, 2008, 2012, 2018, 2022 ।
13. ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का किताब कितनी बार जीता है ॽ़
उत्तर - चार बार, 1998, 2002, 2010 और 2024 में ।
14. 15 वें अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कौन बने थे ॽ़
उत्तर - क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका) ।
15. 15 वें अंदर-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिया था ॽ़
उत्तर - क्वेना मफाका (21 विकेट) ।
16. 15 वें अंदर-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया था ॽ़
उत्तर - उदय सहारन , ( 397 रन ) ।
17. 15 वें अंदर-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान कौन थे ॽ़
उत्तर - उदय सहारन ।
18. 15 वें अंदर-19 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कौन थे ॽ़
उत्तर - ह्यूज विबजेन ।
19. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच कब और कहां खेला गया था ॽ़
उत्तर - 11 फरवरी 2024 को , दक्षिण अफ्रीका के विलोमूर पार्क बेनोनी में ।
20. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन का नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी कब रखा गया ॽ़
उत्तर - 1989 में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें