भारतीय संस्थान Gk
1. ISRO का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बेंगलुरु में ।
2. ISRO का स्थापना और संस्थापक को बताइए ॽ
उत्तर - स्थापना - 15 अगस्त 1969, और संस्थापक - विक्रम साराभाई ।
3. वर्तमान में (2024) इसरो के अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - एस सोमनाथ ।
4. भारत का सर्वोच्च न्यायालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
5. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का स्थापना कब हुआ ॽ़
उत्तर - 1 अक्टूबर 1937 में ।
6. वर्तमान में (2024) भारत के सर्वोच्च न्यायालय का अध्यक्ष और मुख्य न्यायाधीश कौन है ॽ़
उत्तर - धनंजय वाई चंद्रचूड़ ।
7. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का मुख्यालय कहां है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
8. संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 अक्टूबर 1926 को ।
9. संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान (2024)अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - मनोज सोनी ।
10. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का मुख्यालय कहां है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
इसे भी पढ़ें - रामायण पर आधारित महत्वपूर्ण gk questions
11. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उत्तर - वर्ष 1958 में ।
12. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - समीर वी कामत ।
13. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , (महाराष्ट्र) ।
14. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 अप्रैल 1935 में ।
15. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान में गवर्नर कौन है ॽ़
उत्तर - शक्तिकांत दास ।
16. भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
17. भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 12 अप्रैल 1988 में ।
18. भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - माधवी पूरी बुच ।
19. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
20. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 20 फरवरी 1997 में ।
21. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - PD वाघेला ।
22. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
23. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - दिसंबर 1928 में ।
24. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के वर्तमान में अध्यक्ष व सचिव कौन हैं ॽ़
उत्तर - अध्यक्ष - रोजगार बिन्नी और सचिव- जयशाह ।
25. भाभा अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - ट्राम्बे ,मुंबई , महाराष्ट्र ।
26. भाभा अनुसंधान केंद्र का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उस - जनवरी 1954 में ।
27. भाभा अनुसंधान केंद्र के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - होमी जहांगीर भाभा ।
28. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई , महाराष्ट्र ।
29. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उत्तर - वर्ष 1875 में ।
30. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के वर्तमान में एमडी और सीईओ कौन है ॽ़
उत्तर - सुंदर रमन राम मूर्ति ।
31. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
32. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1992 में ।
33. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के वर्तमान में एमडी और सीईओ कौन है ॽ़
उत्तर - आशीष कुमार चौहान ।
34. नीति आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
35. नीति आयोग का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1 जनवरी 2015 को ।
36. नीति आयोग के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और सीईओ को बताइए ॽ
उत्तर - अध्यक्ष - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उपाध्यक्ष - श्री सुमन बेरी और सीईओ - वी आर सुब्रमण्यम ।
37. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (एन ए बी ए आर डी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
38. नाबार्ड का पूरा नाम क्या होता है ॽ़
उत्तर - नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ।
39. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना और अध्यक्ष कौन हैं बताइए ॽ
उत्तर - स्थापना - 12 जुलाई 1982 में , और अध्यक्ष - के वी शाजी ।
40. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
41. भारतीय खाद्य निगम की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 14 जनवरी 1965 में ।
42. भारतीय खाद्य निगम के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - अशोक कुमार मीना ।
43. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
44. केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 11 फरवरी 1964 में ।
45. केंद्रीय सतर्कता आयोग के आयुक्त कौन हैं ॽ़
उत्तर - भारत के केंद्रीय सतर्कता आयुक्त - प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ।
46. इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंट्स ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
47. इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंट्स ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1949 में ।
48. इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - सुनील तलाटी ।
49. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (एन ए एल सी ओ) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
50. नेशनल अल्युमिनियम कंपनी की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1981 में ।
51. नेशनल अल्युमिनियम कंपनी के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - श्री श्रीधर पात्रा ।
52. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
53. भारत संचार निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 2000 में ।
54. भारत संचार निगम लिमिटेड के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - प्रवीण कुमार पुरवार ।
55. राष्ट्रीय आवास बैंक (एन एचबी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
56. राष्ट्रीय आवास बैंक की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 9 जुलाई 1988 में ।
57. राष्ट्रीय आवास बैंक के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर- शारदा कुमार होता ।
58. बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर- हैदराबाद , तेलंगाना ।
59. बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उत्तर - वर्ष 1999 में ।
60. बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण का वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर- देवाशीष पांडा ।
61. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - लखनऊ , उत्तर प्रदेश में ।
62. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का स्थापना कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2 अप्रैल 1990 में ।
63. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का एजेंसी कार्यकारी कौन है ॽ़
उत्तर - शिव सुब्रमण्यम रामन ।
64. भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
65. भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 23 दिसंबर 1986 में ।
66. भारतीय मानक ब्यूरो के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - भारत की संसद ।
67. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
68. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 5 सितंबर 2008 को ।
69. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - सुधांश पंत ।
70. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
71. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1988 में ।
72. नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी के वर्तमान में सीईओ कौन है ॽ़
उत्तर - राजेश नांबियार ।
73. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
74. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 जुलाई 1948 को ।
75. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम के वर्तमान में सीईओ कौन है ॽ़
उत्तर - E. शंकर राव ।
इसे अवश्य पढ़ें - महाभारत पर आधारित महत्वपूर्ण gk questions -
76. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉज़िटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
77. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 8 अगस्त 1996 में ।
78. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉज़िटरी लिमिटेड के वर्तमान में सीईओ कौन है ॽ़
उत्तर - पद्मजा चुंडुरू ।
79. सेंट्रल डिपॉज़िटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
80. सेंट्रल डिपॉज़िटरी सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - फरवरी 1999 में ।
81. सेंट्रल डिपॉज़िटरी सर्विसेज लिमिटेड के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - बाल कृष्ण विनायक चौबल ।
82. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
83. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 सितंबर 1956 में, संस्थापक - भारत सरकार ।
84. भारतीय जीवन बीमा निगम के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - सिद्धार्थ मोहंती ।
85. हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड (एचपीसीएल) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
86. हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1974 में ।
87. हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - पुष्प कुमार जोशी ।
88. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम का मुख्यालय कहां स्थित हैं ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
89. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 14 अगस्त 1956 को ।
90. तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - अरुण कुमार सिंह ।
91. भारत निर्वाचन आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
92. भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 25 जनवरी 1950 को ।
93. भारत निर्वाचन आयोग के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - राजीव कुमार ।
94. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
95. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षण की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1858 को ।
96. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षण के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - गिरीश चंद्र मुर्मू ।
97. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
98. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1963 को ।
99. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - प्रवीण सूद, और कार्यपालक - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।
100. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
101. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1920 में ।
102. एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ़ इंडिया के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - अजय सिंह ।
103. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - तिरुवनंतपुरम में, केरल ।
104. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 21 नवंबर 1963 को ।
105. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - डॉ एस उण्णिकृष्णन नायर ।
106. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीसीटी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
107. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1963 में ।
108. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - नितिन गुप्ता ।
109. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
110. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 जनवरी 1964 को ।
111. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - श्री संजय कुमार अग्रवाल ।
112. भारतीय बैंक संघ का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
113. भारतीय बैंक संघ की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 26 सितंबर 1946 को ।
114. भारतीय बैंक संघ के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - ए. मणिमेखलै ।
115. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
116. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - वर्ष 1927 में ।
117. भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के वर्तमान में अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - सुभ्रकांत पांडा ।
118. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
119. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 28 जनवरी 2009 को, संस्थापक - भारत सरकार ।
120. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है ॽ़
उत्तर - अमित अग्रवाल ।
121. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
122. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - तीन नवंबर 1967 में ।
123. इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड की एमडी और सीईओ कौन है ॽ़
उत्तर - डॉ उदय शंकर अवस्थी ।
124. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
125. सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 दिसंबर 1965 में ।
126. सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक कौन है ॽ़
उत्तर - नितिन अग्रवाल ।
127. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
128. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 10 मार्च 1969 में ।
129. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक कौन है ॽ़
उत्तर - प्रथम महिला महानिदेशक - नीना सिंह ।
130. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
131. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 27 जुलाई 1939 को ।
132. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कौन है ॽ़
उत्तर - अनीश दयाल सिंह ।
133. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
134. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1962 में ।
135. भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक कौन है ॽ़
उत्तर - राहुल रस गोत्रा ।
136. राष्ट्रीय सुरक्षा कार्ड (एनएसजी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
137. राष्ट्रीय सुरक्षा कार्ड की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 22 सितंबर 1986 में ।
138. राष्ट्रीय सुरक्षा कार्ड के महानिदेशक कौन है ॽ़
उत्तर - एम ए गणपति ।
139. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
140. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 26 सितंबर 1942 को ।
141. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष और महानिदेशक कौन है ॽ़
उत्तर - अध्यक्ष - भारत के प्रधानमंत्री और महानिदेशक - नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी ।
142. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में , महाराष्ट्र ।
143. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1 जुलाई 1955 में ।
144. भारतीय स्टेट बैंक के वर्तमान (2024) में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - दिनेश कुमार खारा ।
145. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
146. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 19 मई 1894 को ।
147. पंजाब नेशनल बैंक के वर्तमान (2024) में अध्यक्ष कौन है ॽ़
उत्तर - अतुल कुमार गोयल ।
148. एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मुंबई में, महाराष्ट्र ।
149. एचडीएफसी बैंक की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - अगस्त 1994 को ।
150. एचडीएफसी बैंक के वर्तमान (2024)सीईओ कौन है ॽ़
उत्तर - शशिधर जगदीशन ।
इसे जरूर पढ़ें - महाभारत पर आधारित महत्वपूर्ण gk questions
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें