आर्मी अग्निवीर (Army agniveer) 2024 gk


आर्मी अग्निवीर 2024 gk 


1.  2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व कितना था ॽ़
उत्तर -  382 ।

2.  दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं ॽ़
उत्तर -  कोयंबटूर ।

3.  उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं ॽ़
उत्तर -  कानपुर ।

4.  हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है ॽ़
उत्तर -  वलित पर्वत ।

5.  भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर कौन सी है ॽ़
उत्तर -  इंदिरा गांधी नहर , सतलुज नदी से ।

6.  वेटन कप किस खेल से संबंधित है ॽ़
उत्तर -  हॉकी ।

7.  सुप्रसिद्ध पुस्तक पुस्तक काबुलीवाला के लेखक कौन है ॽ़
उत्तर -  रविंद्र नाथ टैगोर ।

8.  सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे ॽ़
उत्तर -  पशुपतिनाथ की और भगवान शिव की ।

9.  तिब्बत में किसका दूसरा नाम त्सांगपो है ॽ़
उत्तर -  ब्रह्मपुत्र ।

10.  भारत का सबसे बड़ा वनस्पति संग्रहालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  कोलकाता में ।

11.  सी के नायडू कप किस खेल से संबंधित हैं  ॽ़
उत्तर -  क्रिकेट से ।

12.  मेतूर बांध किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर -  तमिलनाडु में , कावेरी नदी पर ।

13.  कौन सी बीमारी प्रोटोजोआ के कारण होती है ॽ़
उत्तर -  काला अजार ।

14.  लार्ड क्लाइव ने सिराजुद्दौला को किस युद्ध में हराया था ॽ़
उत्तर -  प्लासी का युद्ध , 1757 में ।

15.  एल्पस पर्वत श्रृंखला किस महाद्वीप में स्थित है ॽ़
उत्तर -  यूरोप में ।

16.  DNA का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  डीऑक्सी राइबो न्यूक्लिक एसिड ।

17.  DNA की खोज किसने की थी ॽ़
उत्तर -  वाट्सन और क्रीक ने ।

18.  42 वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा प्रस्तावना में कौन सा शब्द जोड़ा गया था ॽ़
उत्तर -  धर्मनिरपेक्षता ।

19.  अमृतसर शहर की आधारशिला किस सिख गुरु ने से रखी थी ॽ़
उत्तर -  गुरु रामदास , सन् 1574 में ।

20.  भारत में महमूद गजनवी में कितनी बार आक्रमण किया था ॽ़
उत्तर -  17 बार ।

21.  बिशप शब्द का संबंध किस खेल से है ॽ़
उत्तर -  शतरंज से ।

22. उद्देश्शीय प्रस्ताव संविधान सभा में किसके द्वारा लाया गया था ॽ़
उत्तर -  पंडित जवाहरलाल नेहरू ने , 13 दिसंबर 1946 को ।

23.  भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन सी भाषा नहीं है ॽ़ 
उत्तर -  अंग्रेजी ।

24.  भारत के राष्ट्रीय पद पर कौन दो बार थे ॽ़
उत्तर -  डॉ राजेंद्र प्रसाद ।

25.  भारत में रॉकेट प्रक्षेपण के लिए स्थल, श्रीहरिकोटा किस राज्य में स्थित है  ॽ़
उत्तर -  आंध्र प्रदेश में ।

26.  कायद -ए -आजम नाम किसे दिया गया था ॽ़
उत्तर -  मोहम्मद अली जिन्ना को ।

27.  काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  गुजरात में , ताप्ती नदी पर ।

28.  प्रतिवर्ष विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर -  28 जुलाई को ।

29.  अष्टमुडी झील किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर -  केरल में ।

30.  किसके परिवर्तन की दर को त्वरण कहते हैं ॽ़
उत्तर -  वेग में परिवर्तन की दर को ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें