Computer gk
1. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - सर चार्ल्स बेवेज को ।
2. सर चार्ल्स बेवेज का जन्म कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1791 में लंदन में ।
3. कंप्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है ॽ़
उत्तर - हार्डवेयर ।
4. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन सी है, जिसे आमतौर पर कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है ॽ़
उत्तर - सीपीयू , सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ।
5. इंटिग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया था ॽ़
उत्तर - रॉबर्ट नायस और जैक किल्बे ।
6. चुंबकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ॽ़
उत्तर - आयरन ऑक्साइड ।
7. कंप्यूटर में किसी शब्द की लंबाई कैसे मापते हैं ॽ़
उत्तर - बिट से ।
8. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या होती है ॽ़
उत्तर - बिट ।
9. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - कोडिंग सिस्टम ।
10. 1024 बाइट बराबर क्या होता है ॽ़
उत्तर - 1 किलोबाइट ।
11. किसी कंप्यूटर प्रोग्राम में बग क्या होता है ॽ़
उत्तर - एरर के लिए ।
12. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ॽ़
उत्तर - गणना के सिद्धांत पर ।
13. सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर कौन सा है ॽ़
उत्तर - लेजर प्रिंटर ।
14. सुपर कंप्यूटर अन्य कंप्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न
है ॽ़
उत्तर - परीकलन क्षमता और बृहद स्मृति भंडार ।
15. कौन सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ॽ़
उत्तर - FORTRAN ।
16. COBOL भाषा किस लिए उपयोगी होती है ॽ़
उत्तर - व्यावसायिक कार्य के लिए ।
17. BASIC भाषा का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है ॽ़
उत्तर - प्रारंभ में सरल भाषा को सीखाने के लिए ।
18. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ॽ़
उत्तर - सन माइक्रो सिस्टम, 1995 में ।
19. कौन सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ॽ़
उत्तर - MS वर्ड ।
20. इंटरनेट के क्षेत्र में WWW का सही रूप क्या है ॽ़
उत्तर - वर्ड वाइड वेब ।
21. RAM का पूर्ण रूप क्या होता है ॽ़
उत्तर - रैंडम एक्सेस मेमोरी ।
22. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - इनपुट ।
23. कंप्यूटर के भाग जो, जोड़ , घटाव , गुणा ,भाग और तुलनात्मक कार्य करता है, उसे क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - ALU ।
24. LCD का पूरा नाम क्या होता हैं ॽ़
उत्तर - लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले ।
25. LED का पूरा नाम क्या होता है ॽ़
उत्तर - लाइट एमिटिंग डायोड ।
26. Ctrl, Shift and alt को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - मोडीफायर ।
27. RAM किस प्रकार की मेमोरी है ॽ़
उत्तर - मुख्य ।
28. Google को किस वर्ष एक निजी कंपनी के रूप में शामिल किया गया था ॽ़
उत्तर - 4 सितंबर 1998 में ।
29. Google के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ।
30. Google का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - गूगल प्लेक्स माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया ,अमेरिका में ।
31. COBOL का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - कामन बिजनेस ओरिएंटेड लैंग्वेज ।
32. भारत में पहला एक इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग कंप्यूटर किसने डिजाइन किया था ॽ़
उत्तर - समरेंद्र कुमार मित्रा ने ।
33. पहला बारकोड सिस्टम किसके द्वारा विकसित किया गया था ॽ़
उत्तर - नॉर्मन जोसेफ वुडलैंड और बर्नार्ड सिल्वर ।
34. हार्ड डिस्क किस प्रकार का डेटा स्टोरेज डिवाइस होता है ॽ़
उत्तर - सेकेंडरी स्टोरेज ।
35. CPU की गति को किसमें मापा जाता है ॽ़
उत्तर - हर्ट्ज में ।
36. VRLM का अर्थ क्या होता है ॽ़
उत्तर - वर्चुअल रियलिटी मॉडलिंग लैंग्वेज ।
37. VGA का पूर्ण रूप क्या होता है ॽ़
उत्तर - वीडियो ग्राफिक्स ऐरे ।
38. कंप्यूटर के संदर्भ में यूआरएल का पूर्ण रूप क्या होता है ॽ़
उत्तर - यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर ।
39. CPU की गति को कौन सी सेमीकंडक्टर मेमोरी बढ़ाती है ॽ़
उत्तर - कैशे मेमोरी ।
40. कंप्यूटर में पढ़ने और लिखने में सबसे तेज मेमोरी कौन सी होती है ॽ़
उत्तर - RAM ।
41. कंप्यूटर में HLL का अर्थ क्या होता है ॽ़
उत्तर - हाई लेवल लैंग्वेज ।
42. राष्ट्रीय रक्षा के हवाई यातायात और रडार को नियंत्रित करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है ॽ़
उत्तर - हाइब्रिड कंप्यूटर ।
43. सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में FDD का पूर्ण रूप क्या होता है ॽ़
उत्तर - फ्लॉपी डिस्क ड्राइव ।
44. कंप्यूटर की सबसे पहली भाषा क्या है ॽ़
उत्तर - फोरट्रान ।
45. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ॽ़
उत्तर - फ्लोचार्ट ।
46. एनालॉग सूचना को डिजिटल रूप में कौन परिवर्तन करता है ॽ़
उत्तर - डिजिटाइजार ।
47. कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है ॽ़
उत्तर - संगणक ।
48. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 2 दिसंबर को ।
49. कंप्यूटरों में प्रयुक्त होने वाली IC चिप किसकी बनी होती है ॽ़
उत्तर - सिलिकॉन की ।
50. IC का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - इंटीग्रेटेड सर्किट ।
51. इंटरनेट के पते में http का सही रूप क्या होता है ॽ़
उत्तर - हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल ।
52. कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन सी होती है ॽ़
उत्तर - लोगो भाषा ।
53. गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग होता है ॽ़
उत्तर - ALU , अरिथमेटिक एण्ड लॉजिक यूनिट ।
54. डाटा को अर्थपूर्ण इनफॉरमेशन में कौन परिवर्तित करता है ॽ़
उत्तर - प्रोसेसर ।
55. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग क्या है ॽ़
उत्तर - ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर ।
56. कंप्यूटर में अधिकांशतः प्रोसेसिंग किस में होती है ॽ़
उत्तर - CPU में ।
57. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है ॽ़
उत्तर - CPU द्वारा ।
58. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ॽ़
उत्तर - कृत्रिम ।
59. EDP का फुल फॉर्म क्या है ॽ़
उत्तर - इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग ।
60. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - सिद्धार्थ ।
61. भारत में विकसित पहला सुपर कंप्यूटर का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - परम ।
62. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ॽ़
उत्तर - गणना के सिद्धांत पर ।
63. कीबोर्ड में फंक्शन की , की संख्या कितनी होती है ॽ़
उत्तर - 12 ।
64. कंप्यूटर की मेमोरी में डाले गए कार्य को प्रदर्शित करने का काम कौन करता है ॽ़
उत्तर - मॉनिटर ।
65. OCR का पूरा नाम क्या होता है ॽ़
उत्तर - ऑप्टिकल कैरक्टर रिकोग्नेशन ।
66. पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ॽ़
उत्तर - डगलस एन्जलबर्ट ।
67. CD को कंपैक्ट डिस्क के अलावा और किस नाम से जाना जता है ॽ़
उत्तर - ऑप्टिकल डिस्क ।
68. कौन सी डिवाइस प्रोगाम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ॽ़
उत्तर - माइक्रो प्रोसेसर ।
69. कंप्यूटर में IBM का पूरा नाम क्या होता है ॽ़
उत्तर - इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ।
70. माउस का कार्य क्या होता है ॽ़
उत्तर - ड्रैग, सिंगल क्लिक और डबल क्लिक ।
71. मेमोरी कितने प्रकार की होती है ॽ़
उत्तर - दो प्रकार की, प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी ।
72. कंप्यूटर की भाषा में फाइल को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - डॉक्यूमेंट ।
73. कंप्यूटर में एक निब्बल कितने के बराबर होता है ॽ़
उत्तर - 4 बिट्स के बराबर ।
74. विश्व में सबसे ज्यादा कंप्यूटर किस देश में हैं ॽ़
उत्तर - अमेरिका में ।
75. विंडोज सॉफ्टवेयर को किस कंपनी ने बनाया था ॽ़
उत्तर - IBM ने ।
76. इंटरनेट के सुविधा भारत में किस वर्ष शुरू किया गया था ॽ़
उत्तर - 1995 में ।
77. CCC का पूर्ण रूप क्या होता है ॽ़
उत्तर - कोर्स आन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट ।
78. CAD का पूरा नाम क्या होता है ॽ़
उत्तर - कंप्यूटर एडेड डिजाइन ।
79. वर्तमान समय में कंप्यूटर की कितनी पिढ़ियां हैं ॽ़
उत्तर - पांच ।
80. कंप्यूटर स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट कौन सी होती है ॽ़
उत्तर - टेराबाइट ।
81. एक बाइट कितने के बराबर होता है ॽ़
उत्तर - 8 बिट्स के बराबर ।
82. माउस में कितने बटन होते हैं ॽ़
उत्तर - तीन बटन ।
83. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर का समय कब से कब तक था ॽ़
उत्तर - 1946 से 1959 तक ।
84. भारत में कंप्यूटर का आविष्कार कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1952 में ।
85. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर किस पर आधारित था ॽ़
उत्तर - वैक्यूम ट्यूब पर ।
86. सबसे पहले कंप्यूटर का क्या नाम था ॽ़
उत्तर - अबेकस ।
87. भारत में बनाया गया पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ॽ़
उत्तर - सिद्धार्थ ।
88. अबेकस का आविष्कार किस देश में किया गया था ॽ़
उत्तर - चीन में ।
89. कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं ॽ़
उत्तर - 104 ।
90. सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं ॽ़
उत्तर - दो प्रकार के, सिस्टम और एप्लीकेशन ।
91. CPU का भाग क्या होता है ॽ़
उत्तर - ALU ।
92. कंप्यूटर में नया फोल्डर बनाने की शॉर्टकट बटन कौन सी होती है ॽ़
उत्तर - Ctrl+Shift+N ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें