नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA)के महत्वपूर्ण gk questions

 नागरिकता संशोधन अधिनियम gk


1.  CAA का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट  ।

2.  नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA ) संसद में कब पारित किया गया था ॽ़
उत्तर -  11 दिसंबर 2019 को ।

3.  CAA किन लोगों को लागू नहीं होता है ॽ़
उत्तर -  भारतीय नगरिकों पर ।

4.  नागरिकता का संबंध भारतीय संविधान के किस भाग से है ॽ़
उत्तर -  भाग 2 से ।

5.  CAA - 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए भारत में लगातार 11 वर्ष रहने की सीमा को घटाकर कितने वर्ष कर दिया गया है ॽ़
उत्तर -  5 वर्ष ।

6.  नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून को संविधान के किस अनुसूची के तहत आनेवाले चार राज्यों में लागू नहीं किया गया है ॽ़
उत्तर -  अनुसूची 6 ।

7.  भारत के किस राष्ट्रपति द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित किया गया था ॽ़
उत्तर -  श्री रामनाथ कोविंद के द्वारा ।

8.  CAA कानून किस भारतीय पड़ोसी देश पर लागू नहीं है ॽ़
उत्तर -  श्रीलंका ।

9.  कितने तरीके से भारत की नागरिकता हासिल की जा सकती है ॽ़
उत्तर -  5 तरीकों से ।

10.  भारत की नागरिकता हासिल करने के कौन-कौन से तरीके हैं ॽ़
उत्तर -  जन्म के आधार पर नागरिकता, वंश परंपरा के आधार पर ,  पंजीकरण रजिस्ट्रेशन के आधार पर ,  देशीय करण के आधार पर , और भूभाग के आधार पर ।


11.  CAA किन-किन राज्यों में लागू नहीं होता है ॽ़
उत्तर -  असम ,  त्रिपुरा , मेघालय और मिजोरम में ।

12.  ILP किन-किन राज्यों में लागू नहीं होता है ॽ़
उत्तर -  आंध्र प्रदेश नागालैंड , मिजोरम और मणिपुर ।

13.  यह अधिनियम किस अधिनियम के जगह पर आया है ॽ़
उत्तर -  नागरिकता अधिनियम 1955 के स्थान पर ।

14.  नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का उद्देश्य क्या है ॽ़
उत्तर -  अफगानिस्तान , बांग्लादेश और पाकिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यकों को कौन नागरिकता देना ।

15.  नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 किस पर लागू नहीं होता है ॽ़
उत्तर -  भारतीय नागरिकों पर ।

16.  नागरिक संशोधन विधेयक (CAB )संसद में किस वर्ष पेश किया गया था ॽ़
उत्तर -  2016 में ।

17.  CAA बिल के समर्थन में लोकसभा में कितने वोट पड़े थे ॽ़
उत्तर -  311 वोट ।

18.  नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल के समर्थन में राज्यसभा में कितने वोट पड़े थे ॽ़
उत्तर -  125 वोट ।

19.  CAA राज्यसभा में कब पास हुआ था ॽ़
उत्तर -  11 दिसंबर 2019को ।

20.  CAA लोकसभा में कब पास हुआ था ॽ़
उत्तर -  10 दिसंबर 2019को ।

21.  नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पर राष्ट्रपति ने कब हस्ताक्षर किए थे ॽ़
उत्तर -  12 दिसंबर 2019को ।

22.  भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 पूर्ण रूप से कब लागू हुआ था ॽ़
उत्तर -  11 मार्च 2024 को ।

23.  नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के द्वारा किस वर्ष के भारतीय नागरिकता कानून में बदलाव किया गया है ॽ़
उत्तर -  वर्ष 1955 ।

24.  भारतीय नागरिकता कानून 1955 में अब तक कितनी बार संशोधन हो चुका है ॽ़
उत्तर -  छह बार - 1986 , 1992 , 2003, 2005, 2015 और 2019 ।

25.  CAA द्वारा किन देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का फैसला किया गया है ॽ़
उत्तर -  अफगानिस्तान बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को ।

26.  किस तिथि से पहले अफगानिस्तान , बांग्लादेश और पाकिस्तान से भारत आए हुए हिंदुओं , सिखों , जैनियों  , पारसियों और ईसाइयों को अवैध प्रवासी नहीं माना जायेगा  ॽ़
उत्तर -  31 दिसंबर 2014 से पहले ।

27.  CAA के अनुसार प्रवासियों को भारतीय नागरिकता किस प्रक्रिया से मिलेगी ॽ़
उत्तर -  देशीयकरण द्वारा ।

28.  भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान दिए गए हैं ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 5-11 तक ।

29.  किस राज्य में NRC सबसे पहले लागू किया गया था ॽ़
उत्तर -  असम में ।

30.  भारतीय संविधान कौन सी नागरिकता प्रदान करता है ॽ़
उत्तर -  एकल नागरिकता ।

31.  किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 11 में ।

32.  देशीय करण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है ॽ़
उत्तर -  विदेशी पुरुष से विवाह करने पर ।

33.  पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने संबंधी प्रावधान किस अनुच्छेद में वर्णित है ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 6 में ।

34.  नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय में विस्तृत चर्चा कहां की गई है ॽ़
उत्तर -  1955 के नागरिकता कानून में ।

35.  कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाएगी ॽ़
उत्तर -   वर्षों तक ।

36.  भारतीय संविधान में नागरिकता का प्रावधान कब लागू हुआ था ॽ़
उत्तर -  1949 में ।

37.  संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया है ॽ़
उत्तर -  वर्ष 1955 में ।

38.  भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहां से अपनाई गई है ॽ़
उत्तर -  इंग्लैंड से ।

39.  नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन है ॽ़
उत्तर -  संसद ।

40.  NRC का उद्देश्य क्या है ॽ़
उत्तर -  भारत के सभी कुवैत नागरिकों का दस्तावेजीकरण करना है ।

41.  NRC का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  नेशनल पापुलेशन रजिस्टर ।

42.  नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा में किसने पेश किया था ॽ़
उत्तर -  गृह मंत्री अमितशाह ने ।

43.  नागरिकता संशोधन कानून 2019 संविधान का कौन सा संशोधन बिल है ॽ़
उत्तर -  126 वां ।

44.  नागरिकता संशोधन कानून 2019 को संपूर्ण भारत में कब लागू किया गया था ॽ़
उत्तर -  11 मार्च 2024 को ।

45.  नागरिकता संशोधन कानून 2019 कुल कितने अल्पसंख्यक समुदायों को नागरिकता प्रदान करेगा ॽ़
उत्तर -  6 अल्पसंख्यक समुदायों को , जिसमें - हिंदू ,  जैन , बौद्ध ,  सिख , पारसी और ईसाई होंगे ।

46.  नागरिकता अधिनियम 1955 में पहली बार संशोधन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  1986 में ।

47.  नागरिकता संशोधन कानून 2019 के तहत किस धर्म के लोगों को नागरिकता नहीं दी जाएगी ॽ़
उत्तर -  इस्लाम धर्म के लोगों को ।

48.  नागरिक संशोधन बिल 2019 के अनुसार लोकसभा में विपक्ष में कुल कितने वोट पड़े थे ॽ़
उत्तर -  कुल 80 वोट ।

49.  संविधान में संशोधन की प्रक्रिया किस देश से लिया गया है ॽ़
उत्तर -  दक्षिण अफ्रीका से ।

50.  संविधान में किस अनुच्छेद के तहत संविधान में संशोधन किया जा सकता है ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 368 के तहत ।

51.  भारतीय संविधान के किस भाग में संविधान में संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है ॽ़
उत्तर -  भाग 20 में ।

52.  नागरिकता संशोधन कानून 2019 भारत में किसने लागू किया है ॽ़
उत्तर -  मोदी सरकार ने ।

53.  विधि के समक्ष क्षमता का अधिकार किस अनुच्छेद में है ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 14 में ।

54.  अल्पसंख्यको के हितों का संरक्षण किस अनुच्छेद में है ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 29 में ।

इसे अवश्य पढ़ें - नया मंत्रिमंडल 2024 gk questions

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें