खेलो इंडिया युवा गेम
1. खेलो इंडिया युवा गेम 2024 का आयोजन कब से कब तक हुआ था ॽ़
उत्तर - 19 जनवरी से 31 जनवरी 2014 तक ।
2. खेलो इंडिया युवा गेम 2024 की पदम तालिका में शीर्ष पर कौन सा राज्य रहा है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र ने ।
3. खेलो इंडिया युवा गेम की विजेता महाराष्ट्र कितनी बार हो चुकी है ॽ़
उत्तर - चार बार ।
4. 6 वें खेलो इंडिया युवा गेम 2023- 24 का आयोजन किस राज्य में हुआ था ॽ़
उत्तर - तमिलनाडु में ।
5. वर्ष 2024 में खेलो इंडिया युवा गेम का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर - 6 वां ।
6. खेलो इंडिया युवा गेम का पहले संस्करण का आयोजन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2018 में नई दिल्ली में ।
7. खेलो इंडिया युवा गेम का दूसरे संस्करण का आयोजन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2019 में पूणे महाराष्ट्र में ।
8. खेलो इंडिया युवा गेम के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां और कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2020 में गुवाहाटी में ।
9. खेलो इंडिया युवा गेम के चौथे संस्करण का आयोजन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2021-22 , पंचकुला हरियाणा में ।
10. खेलो इंडिया युवा गेम के पांचवें संस्करण का आयोजन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2022- 23 , भोपाल मध्य प्रदेश में ।
11. खेलो इंडिया युवा गेम के छठवें संस्करण का आयोजन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 2024 में तमिलनाडु में ।
12. छठवें खेलो इंडिया युवा गेम 2024 का उद्घाटन किसने किया है ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ।
13. छठवें खेलो इंडिया युवा गेम 2024 में कितने खेलों को शामिल किया गया है ॽ़
उत्तर - 26 ।
14. छठवें खेलो इंडिया युवा गेम 2024 में पहली बार किस खेल को प्रदर्शन खेल के रूप में प्रदर्शित किया गया है ॽ़
उत्तर - सिलंबम ।
15. छठवें खेलो इंडिया युवा गेम 2024 में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक किस राज्य ने जीता है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र ने, 57 ।
16. छठवें खेलो इंडिया युवा गेम 2024 में सबसे ज्यादा पदक किस राज्य ने जीता है ॽ़
उत्तर - 158 ।
17. खेलो इंडिया युवा गेम का किताब सबसे ज्यादा बार किस राज्य ने जीता है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र ने , चार बार ।
18. खेलो इंडिया युवा गेम का पुराना नाम क्या था ॽ़
उत्तर - खेलो इंडिया स्कूल गेम्स ।
19. खेलो इंडिया युवा गेम के पहले संस्कृत की विजेता टीम कौन सी थी ॽ़
उत्तर - हरियाणा ने ।
20. खेलो इंडिया योजना के तहत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को 8 वर्षों तक प्रतिवर्ष कितनी धनराशि वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ॽ़
उत्तर - ₹500000 ।
21. छठवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 का शुभंकर कौन था ॽ़
उत्तर - वीरा मंगाई ।
22. खेलो इंडिया युवा गेम का मुख्यालय कहां है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली में ।
23. खेलो इंडिया युवा गेम 2023- 24 का टाइटल स्पॉन्सर कौन था ॽ़
उत्तर - स्पोर्ट्स फार आल (SFA) ।
24. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन प्रत्येक कितने वर्षों के अंतराल में होता है ॽ़
उत्तर - एक वर्ष में ।
25. छठवें खेलो इंडिया युवा गेम 2023 -24 के इतिहास में पहली बार 2024 में किस नए खेल को शामिल किया गया है ॽ़
उत्तर - स्क्वैश ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें