मानव मस्तिष्क gk
1. मस्तिष्क का सबसे बड़ा हिस्सा का नाम क्या है ॽ़
उत्तर - सेरिब्रम ।
2. EEG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है ॽ़
उत्तर - मस्तिष्क की ।
3. मानव शरीरके किस अंग का प्रत्यारोपण नहीं किया जा सकता है ॽ़
उत्तर - मस्तिष्क की ।
4. मानव शरीर के किस अंग की पुनः निर्माण की क्षमता सबसे कम होती है ॽ़
उत्तर - मस्तिष्क की ।
5. मैनेजिज में संक्रमण और सूजन के कारण कौन सा रोग होता है ॽ़
उत्तर - मेनिनजाइटिस रोग ।
6. मस्तिष्क के ऊपर पाए जाने वाली लेयर्स में कौन-सा द्रव्य भरा होता है जो बाहरी आघात से सुरक्षा प्रदान करता है ॽ़
उत्तर - सेरेब्रोस्पाइनल द्रव्य ।
7. मानव मस्तिष्क हड्डियों से बने ढांचे में सुरक्षित रहता है उसे क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - क्रेनियम ।
8. ध्वनि की संवेदना मानव मस्तिष्क में लगभग कितनी देर तक रहती है ॽ़
उत्तर - 0.1 सेकेंड तक ।
9. मानव शरीर के मांसपेशी की गतिविधि को कौन नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर - मोटर न्यूरॉन और प्रेरक तंत्र कोशिका ।
10. मानव मस्तिष्क का कौन सा लोब सुनने के साथ जुड़ा होता है ॽ़
उत्तर - टेंपोरल लोब, कनपटी भाग ।
11. मस्तिष्क के अध्ययन को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - न्यूरोलॉजि ।
12. मस्तिष्क की सुरक्षा के लिए मस्तिष्क के ऊपर कितनी परतें होती हैं ॽ़
उत्तर - तीन परतें ।
13. मस्तिष्क की सुरक्षा के लिए मस्तिष्क के ऊपर तीन परतें कौन सी होती हैं ॽ़
उत्तर - ड्यूरामैटर, अरेक्नोइड और पायामैटर ।
14. अग्र मस्तिष्क के तीन प्रकार कौन होते हैं ॽ़
उत्तर - सेरेब्रम, थैलेमस और हाइपोथैलेमस ।
15. मानव मस्तिष्क में बुद्धिमता को कौन नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर - सेरेब्रम ।
16. मानव मस्तिष्क में स्मरण शक्तिको नियंत्रित करने का कार्य कौन करता है ॽ़
उत्तर - सेरेब्रम ।
17. मानव मस्तिष्क में प्रेरक संकेत के रूप में कौन कार्य करता है ॽ़
उत्तर - थैलेमस ।
18. मानव मस्तिष्क में संवेदी संकेतक के रूप में कौन कार्य करता है ॽ़
उत्तर - थैलेमस ।
19. मानव मस्तिष्क में दर्द की अनुभूति किस हिस्से से होती है ॽ़
उत्तर - थैलेमस ।
20. मानव मस्तिष्क के स्पर्श की सूचना किससे प्राप्त होती है ॽ़
उत्तर - थैलेमस ।
21. मानव मस्तिष्क में दबाव की अनुभूति कौन करवाता है ॽ़
उत्तर - थैलेमस ।
22. मानव मस्तिष्क में तापमान को नियंत्रित करने का कार्य कौन करता है ॽ़
उत्तर - हाइपोथैलेमस ।
23. मानव मस्तिष्क में भूख व प्यास को नियंत्रित कौन करता है ॽ़
उत्तर - हाइपोथैलेमस ।
24. मानव मस्तिष्क में नींद चक्र को कौन नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर - हाइपोथैलेमस ।
25. मानव मस्तिष्क में पीयूष ग्रंथि के स्रावण को कौन नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर - हाइपोथैलेमस ।
26. तंत्रिका तंत्र का कौन सा भाग आंतरिक अंगों की क्रियाओं को नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर - मेडुला आब्लांगेटा ।
27. मानव शरीर में श्वसन कार्य का केंद्रीय नियंत्रण कहां से होता है ॽ़
उत्तर - मेडुला आब्लांगेटा ।
28. मानव कपाल में कितनी हड्डियां पाई जाती हैं ॽ़
उत्तर - 8 हड्डियां ।
29. मानव की मस्तिष्क का वजन कितना होता है ॽ़
उत्तर - 1350 ग्राम ।
30. जन्म के बाद किस ऊतक में कोई कोशिका का विभाजन नहीं होता है ॽ़
उत्तर - तंत्रिका ।
31. मनुष्य के मस्तिष्क के तीन भाग कौन से हैं ॽ़
उत्तर - अग्र मस्तिष्क , मध्य मस्तिष्क और पश्च मस्तिष्क ।
32. मानव मस्तिष्क का सबसे विकसित भाग कौन है ॽ़
उत्तर - सेरेब्रम ।
33. मनुष्य मस्तिष्क कितने भागों में विभाजित होता है ॽ़
उत्तर - तीन भागों में ।
34. सेरेब्रम का संबंध किससे है ॽ़
उत्तर - मस्तिष्क से ।
35. मानव मस्तिष्क की बुद्धि का केंद्र किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - सेरेब्रम ।
36. किसी व्यक्ति के जैविक मृत्यु का अर्थ किस अंग के उत्तकों को मर जाने से है ॽ़
उत्तर - मस्तिष्क ।
37. हृदय की धड़कन की गति किससे बढ़ती है ॽ़
उत्तर - अनूकंपी तंत्रिका ।
38. पीयूष ग्रंथि मानव शरीर में कहां पाई जाती है ॽ़
उत्तर - मस्तिष्क में ।
39. मानव शरीर में श्वसन कार्य का केंद्रीय नियंत्रण कहां से होता है ॽ़
उत्तर - मेडुला आब्लांगेटा ।
40. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केंद्र कहां से होता है ॽ़
उत्तर - कशेरुक रज्जू ।
41. मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग है संवेगात्मक क्रियाओं को नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर - हाइपोथैलेमस ।
42. मानव मस्तिष्क में नियंत्रण केंद्र जो भूख पानी संतुलन तथा शरीर के तापमान को विनियमित करता है ॽ़
उत्तर - हाइपोथैलेमस ।
43. मानव मस्तिष्क का कौन सा अंग निगलने और उगलने का नियामक केंद्र है ॽ़
उत्तर - मेडुला आब्लांगेटा ।
44. मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग मोटर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ॽ़
उत्तर - सेरिबैलम ।
45. न्यूरोन क्या होता है ॽ़
उत्तर - तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई ।
46. मनुष्य में मेरुदंड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है ॽ़
उत्तर - 31 ।
47. मस्तिष्क मुख्य कार्य क्या है ॽ़
उत्तर - सोने का कार्य , ह्रदय की गति नियंत्रण का कार्य , शरीर के संतुलन के लिए ।
48. मनुष्य में कुल कितने जोड़ी कपाली तांत्रिकाएं होती है ॽ़
उत्तर - 12 ।
49. पोन्स, सेरिबैलम और मेडुला किस मस्तिष्क का हिस्सा है ॽ़
उत्तर - पश्च मस्तिष्क का ।
50. मानव मस्तिष्क के दो गोलार्ध को कौन जोड़ता है ॽ़
उत्तर - कोर्पस केल्लोसम ।
51. मानव मस्तिष्क का कौन सा भाग मुख्य रूप से चिंतन के लिए जिम्मेदार है ॽ़
उत्तर - अग्र मस्तिष्क ।
52. तंत्रिका कोशिकाएं किस माध्यम से सूचना का संचालन करती हैं ॽ़
उत्तर - इलेक्ट्रिक इंपल्स ।
53. रीड की हड्डी और मस्तिष्क के ऊपर की झिल्ली के सूजन के कारण कौन सी बीमारी होती है ॽ़
उत्तर - मस्तिष्क ज्वर ।
54. तंत्रिका तंत्र संबंधी अध्ययन को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - न्यूरोलॉजी ।
55. अंतर्ग्रथनी संधि से निकलने वाले रसायन को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर - तंत्रिपेशियां ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें