उत्तर प्रदेश वर्तमान (2024) Gk
1. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन हैं ॽ़
उत्तर - श्रीमती आनंदीबेन पटेल ।
2. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं ॽ़
उत्तर - योगी आदित्यनाथ ।
3. वर्तमान में उत्तर प्रदेश के विधानसभा के अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर - श्री सतीश महाना ।
4. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री केशव प्रसाद मौर्य ।
5. उत्तर प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री बृजेश पाठक ।
6. वर्तमान में 7 वें उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त कौन है ॽ़
उत्तर - श्री संजय मिश्रा ।
7. उत्तर प्रदेश के महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्रीमती बेबी रानी मौर्य ।
8. उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री सूर्य प्रताप शाही ।
9. उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री सुरेश कुमार खन्ना ।
10. उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - जयवीर सिंह ।
11. उत्तर प्रदेश के जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री स्वतंत्र देव सिंह ।
12. उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री योगेंद्र उपाध्याय ।
13. उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री धर्मपाल सिंह ।
14. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) ।
15. उत्तर प्रदेश के सुक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री राकेश सचान ।
16. उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री संजय निषाद ।
17. उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलों के मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ।
18. उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री जितिन प्रसाद ।
19. उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - अरविंद कुमार शर्मा ।
20. उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री कौन है ॽ़
उत्तर - श्री अनिल राजभर ।
21. उत्तर प्रदेश का पूर्व नाम क्या था ॽ़
उत्तर - संयुक्त प्रांत ।
22. उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 24 जनवरी को ।
23. उत्तर प्रदेश का कुल क्षेत्रफल कितना है ॽ़
उत्तर - 240928 वर्ग किलोमीटर ।
24. उत्तर प्रदेश के पूर्व से पश्चिम की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 650 किलोमीटर ।
25. उत्तर प्रदेश के दक्षिण से उत्तर की चौड़ाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 240 किलोमीटर ।
26. उत्तर प्रदेश का उच्च न्यायालय कहां है ॽ़
उत्तर - प्रयागराज में ।
27. उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा क्या है ॽ़
उत्तर - हिंदी भाषा , और द्वितीय राजभाषा उर्दू ।
28. उत्तर प्रदेश का विधानमंडल कैसा है ॽ़
उत्तर - द्विसदनात्मक ।
29. उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह क्या है ॽ़
उत्तर - मछली ।
30. उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प क्या है ॽ़
उत्तर - पलाश ।
31. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी क्या है ॽ़
उत्तर - सारस ।
32. उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष क्या है ॽ़
उत्तर - अशोक ।
33. उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु क्या है ॽ़
उत्तर - बारासिंघा ।
34. उत्तर प्रदेश का राजकीय खेल क्या है ॽ़
उत्तर - हॉकी ।
35. उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - गोविंद बल्लभ पंत ।
36. उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल कौन थे ॽ़
उत्तर - सरोजिनी नायडू ।
37. गायों की वास्तविक संख्या का पता लगाने के लिए किस राज्य सरकार ने गाय जनगणना करना करने की घोषणा की है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ने ।
38. अयोध्या रेलवे स्टेशन का नया नाम क्या हो गया है ॽ़
उत्तर - अयोध्या धाम ।
39. अयोध्या हवाई अड्डे का नया नाम क्या हो गया है ॽ़
उत्तर - महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम ।
40. उत्तर प्रदेश के किस जिले में चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर 51 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया गया ॽ़
उत्तर - मुरादाबाद में ।
41. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जिले में एक्वा पार्क बनाने का निर्णय लिया है ॽ़
उत्तर - गोरखपुर में ।
42. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है ॽ़
उत्तर - अयोध्या में, सरयू नदी के किनारे ।
43. काशी तमिल संगम के दूसरे चरण में शामिल होने वाले साथ समूहों में से छात्रों के समूह को किस विशेष नाम से संबोधित किया गया है ॽ़
उत्तर - गंगा ।
44. उत्तर प्रदेश के कितने आकांक्षी जिलों में ₹100000 का निवेश किया जाएगा ॽ़
उत्तर - 8 जिलों में ।
45. पुलिस व्हाट्सएप चैनल लांच करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन सा बना ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
46. किस राज्य में सीएम ने किसानों के लिए किसान मित्र एआई एप का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
47. वर्ष 2023 में बंगाल और आंध्र प्रदेश को पीछे छोड़कर कौन सा राज्य कृषि उत्पादों के निर्यात में देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
48. सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस जनपद में किया गया है ॽ़
उत्तर - बस्ती जनपद ।
49. उत्तर प्रदेश का धनौरी वेटलैंड किस जनपद में स्थित है ॽ़
उत्तर - गौतम बुद्ध नगर में ।
50. उत्तर प्रदेश के किस जिले की नीलम शरण गौर को अंग्रेजी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - प्रयागराज ।
51. उत्तर प्रदेश सरकार ने कितने जिलों में साइबर थाने खोले जाने की मंजूरी दी है ॽ़
उत्तर - 57 जिलों में ।
52. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के किस शहर में अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया है ॽ़
उत्तर - लखनऊ में ।
53. उत्तर प्रदेश के किस खिलाड़ी को वर्ष 2023 के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ॽ़
उत्तर - पारूल चौधरी ।
54. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सी सी यू का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस स्थान पर किया गया ॽ़
उत्तर - बी एच यू ,वाराणसी ।
55. सुर्खियों में रहे गेंदबाज मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के किस जिले के रहने वाले हैं ॽ़
उत्तर - अमरोहा ।
56. उत्तर प्रदेश के किस जिले की प्रसस्ती श्रीवास्तव को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - लखनऊ ।
57. ऑनलाइन ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा जारी रैंकिंग में देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य कौन सा बना जाता है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
58. उत्तर प्रदेश में वर्षा ऋतु में कौन सा गीत गया जाता है ॽ़
उत्तर - कजरी गीत ।
59. चीनी का पहला सेंटर आफ एक्सीलेंस उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित करने का प्रस्ताव किया गया है ॽ़
उत्तर - कानपुर ।
60. खबरों में रहा रामगढ़ ताल उत्तर प्रदेश का किस जनपद से संबंधित है ॽ़
उत्तर - गोरखपुर ।
61. कौन सा राज्य हरित हाइड्रोजन नीति पेश करेगा ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
62. बी एल ए ने किस राज्य सरकार से 678 करोड रुपए का कार्य आदेश प्राप्त किया ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश से ।
63. उत्तर प्रदेश में 2023 में कितने लाख करोड रुपए से अधिक का निवेश हासिल किया है ॽ़
उत्तर - 40 लाख करोड रुपए ।
64. भारत का पहला ए आई शहर बनाने की तैयारी कौन सा राज्य कर रहा है ॽ़
उत्तर - लखनऊ , उत्तर प्रदेश ।
65. किस राज्य के सीएम ने राज्य की पहली इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चापर सेवा का उद्घाटन किया है ॽ़
उत्तर - योगी आदित्यनाथ , यूपी सीएम ।
66. सीएम फैलोशिप कार्यक्रम किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश , सरकार ने ।
67. उत्तर प्रदेश बजट 2023 - 24 पावर सेक्टर अयोध्या प्रोजेक्ट को कितनी हिस्सेदारी मिली है ॽ़
उत्तर - 170 करोड़ ।
68. उत्तर प्रदेश सरकार ने 2023 - 24 के लिए कितने करोड रुपए का पहला अपना बजट पेश किया है ॽ़
उत्तर - 28,760.67 करोड़ रुपए ।
69. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसान दिवस पर कितने किसानों को ट्रैक्टर उपहार में दिए ॽ़
उत्तर - 51 किसानों को ।
70. उत्तर प्रदेश के किस शहर को ग्रास ऑफ द ईस्ट के नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - कन्नौज को ।
71. उत्तर प्रदेश के किस शहर में सोलर पावर प्लांट में 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा ॽ़
उत्तर - अयोध्या में ।
72. उत्तर प्रदेश के किस जिले में बनारस की तर्ज पर राज्य का चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा ॽ़
उत्तर - अलीगढ़ में ।
73. ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति 2023 को किस राज्य ने मंजूरी दी है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
74. उत्तर प्रदेश के कितने जिले नेपाल की सीमा के साथ लगते हैं ॽ़
उत्तर - 7 जिले ।
75. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं ॽ़
उत्तर - 75 जिले ।
76. उत्तर प्रदेश के किस एयरपोर्ट को दूसरे निजी एयरपोर्ट में विकसित किया जाएगा ॽ़
उत्तर - लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को ।
77. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है ॽ़
उत्तर - बरेली में ।
78. उत्तर प्रदेश के किस जिले में ब्रिटिश कंपनी द्वारा रक्षा क्षेत्र में 75000 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा ॽ़
उत्तर - अयोध्या में ।
79. उत्तर प्रदेश के किस टाइगर रिजर्व को ट्रांसफॉर्मेटिव सस्टेनेबल टूरिज्म पोटेंशियल के लिए कैलाश सांखला पुरस्कार मिलेगा ॽ़
उत्तर - पीलीभीत टाइगर रिजर्व को ।
80. वर्तमान में (2024) हमारे देश भारत में कुल कितने बाघ हैं ॽ़
उत्तर - 3682 , सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में 785 ।
81. जार बुलंद की कला का विकास उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था ॽ़
उत्तर - लखनऊ ।
82. उत्तर प्रदेश के किस जिले का नमो घाट जल, थल और नभ से जुड़ने वाला देश का पहला घाट बन गया है ॽ़
उत्तर - वाराणसी ।
83. किस वर्ष में उर्दू को उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा घोषित किया गया था ॽ़
उत्तर - 1989 में ।
84. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में राज्य के पहला और देश का छठा महिला सैन्य स्कूल खोला जाएगा ॽ़
उत्तर - मथुरा में ।
85. उत्तर प्रदेश के किस प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा नारकोंडम के पास तेल और गैस की खोज की गई है ॽ़
उत्तर - आईआईटी कानपुर द्वारा ।
86. हरदुल कथा विशिष्ट के लोकगीत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में फैले हुए हैं ॽ़
उत्तर - बुंदेलखंड ।
87. उत्तर प्रदेश के किस जनपद के नाम को बदलकर चंद्रनगर किया गया है ॽ़
उत्तर - फिरोजाबाद ।
88. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस जिले में एशिया का दूसरा सबसे बड़ा फिश मार्केट खोलने का निर्णय लिया है ॽ़
उत्तर - मुरादाबाद में ।
89. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस जिले में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग 2023 का शुभारंभ किया ॽ़
उत्तर - गोरखपुर में ।
90. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की मुख्य फसल उगाई जाती है ॽ़
उत्तर - बुंदेलखंड क्षेत्र में ।
91. उत्तर प्रदेश पुलिस की 25वीं वार्षिक घुड़सवारी प्रतियोगिता में कौन सा मंडल चैंपियन बना ॽ़
उत्तर - मुरादाबाद ।
92. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय को प्रथम श्रेणी का दर्जा मिला ॽ़
उत्तर - लखनऊ विश्वविद्यालय ।
93. उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर किस हथकरघा उत्पादक केंद्र के लिए प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - चिकनकारी की कढ़ाई के लिए ।
94. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का नया नाम रखने का क्या प्रस्ताव रखा गया है ॽ़
उत्तर - हरिगढ़ ।
95. प्रयागराज हल्दिया जलमार्ग को किस रूप में जाना जाता है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रीय जलमार्ग 1 ।
96. किस राज्य ने प्रदेश की विरासत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृति उत्सव 2023 का आयोजन किया था ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
97. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उत्तर प्रदेश के किस शहर में रन ऑफ यूनिटी का आयोजन किया गया ॽ़
उत्तर - लखनऊ में ।
98. उत्तर प्रदेश के किस जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत की गई ॽ़
उत्तर - हमीरपुर में ।
99. उत्तर प्रदेश के किस जिले में जंगल सफारी को फिर से शुरू किया गया ॽ़
उत्तर - कानपुर के , एलेन फॉरेस्ट में ।
100. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे अधिक सोलर रेडिएशन पाया गया ॽ़
उत्तर - झांसी में ।
101. 26 में राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 में उत्तर प्रदेश के किस जिले की लोकगीत टीम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ॽ़
उत्तर - महोबा की टीम को ।
102. उत्तर प्रदेश के नीतिश सिंह ने अफ्रीकी महाद्वीप के किस पर्वत चोटी पर चढ़कर नया कृतिमान स्थापित किया है ॽ़
उत्तर - माउंट मेरु ।
103. किस राज्य ने लड़कियों के लिए आत्मरक्षा योजना शुरू की है ॽ़
उत्तर - लखनऊ , उत्तर प्रदेश ।
104. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भारत के किस राज्य में बनी महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश में ।
105. सांस्कृतिक पर्यटन पर छठे अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां किया गया ॽ़
उत्तर - वाराणसी में , उत्तर प्रदेश ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें