2024 पुरस्कार और सम्मान
1. 75 वें गणतंत्र दिवस 2024 में सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार किस राज्य ने जीता है ॽ़
उत्तर - उड़ीसा ने ।
2. गणतंत्र दिवस 2024 में तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का पुरस्कार किसने जीता ॽ़
उत्तर - सिख रेजीमेंट ।
3. कर्पूरी ठाकुर के बाद भारत रत्न 2024 और किसे दिए जाने की घोषणा हुई है ॽ़
उत्तर - लालकृष्ण आडवाणी को ।
4. 2024 में कुल कितनी हस्तियों को भारत रत्न पुरस्कार दिया जाएगा ॽ़
उत्तर - दो हस्तियों को ।
5. लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न पाने वाले कौन से नंबर के व्यक्ति बन गए ॽ़
उत्तर - 50 वें ।
6. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 के विजेता कौन सा राज्य रहा है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र ।
7. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 में महाराष्ट्र ने कुल कितने पदक जीते हैं ॽ़
उत्तर - 158 ।
8. FIH हाकी 5S महिला विश्व कप का खिताब किसने जीता ॽ़
उत्तर - नीदरलैंड ने ।
9. ISSF विश्व कप 2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में किसने गोल्ड जीता ॽ़
उत्तर - दिव्यांश सिंह पंवार ।
10. किसको कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2024 दिया गया है ॽ़
उत्तर - फारूख इंजीनियर और रवि शास्त्री को ।
11. एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - मानसिंह ।
12. फिल्म फेयर अवार्ड 2024 में रणबीर कपूर को किस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है ॽ़
उत्तर - एनिमल फिल्म के लिए ।
13. फिल्म फेयर अवार्ड 2024 में किस बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है ॽ़
उत्तर - 12 वीं फेल फिल्म को ।
14. 69वें फिल्म फेयर पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड किसे मिला है ॽ़
उत्तर - आलिया भट्ट को ।
15. 69 में फिल्म फेयर पुरस्कार में बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का पुरस्कार किसे मिला है ॽ़
उत्तर - विक्रांत मैसी को ।
16. 69 में फिल्म फेयर पुरस्कार में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार किसे मिला है ॽ़
उत्तर - विधु विनोद चोपड़ा को ।
17. 69 में फिल्म फेयर पुरस्कार में बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) का पुरस्कार किसे मिला है ॽ़
उत्तर - जोराम फिल्म को ।
18. 69 वें फिल्म फेयर में बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार किसने जीता है ॽ़
उत्तर - अमित राय और देवाशीष माखीजा ने ।
19. 69 में फिल्म फेयर पुरस्कार में लाइफ टाइम अचीवमेंट का पुरस्कार किसने जीता है ।
उत्तर - डेविड धवन ने ।
20. वर्ष 2024 में पद्म पुरस्कार कुल कितने व्यक्तियों को दिया गया ॽ़
उत्तर - 132 व्यक्तियों को ।
21. वर्ष 2024 में पद्म विभूषण पुरस्कार कितने व्यक्तियों को दिया गया है ॽ़
उत्तर - 5 व्यक्तियों को ।
22. वर्ष 2024 में पद्म भूषण पुरस्कार से कितने व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - 17 व्यक्तियों को ।
23. वर्ष 2024 में कितने व्यक्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - 110 व्यक्तियों को ।
24. पहली महिला महावत कौन है जिनको पदम श्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - पार्वती बरुआ को ।
25. वर्ष 2024 में कितनी महिलाओं को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - 30 महिलाओं को ।
26. वर्ष 2024 के गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार ने कितने लोगों को जीवन रक्षा पदकों से सम्मानित किया ॽ़
उत्तर - 31 लोगों को ।
27. किस टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 में महिला एकल का खिताब जीता है ॽ़
उत्तर - आर्यना साबलेंका को ।
28. किस टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 में पुरुष एकल का खिताब जीता है ॽ़
उत्तर - यानिक सिनर ने ।
29. आईसीसी अवार्ड 2023 में किस देश की महिला क्रिकेटर नेट सिवर ब्रंट को साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है ॽ़
उत्तर - इंग्लैंड ।
30. आईसीसी अवार्ड 2023 में किस पुरुष क्रिकेटर को साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है ॽ़
उत्तर - पैट कमिंस को, ऑस्ट्रेलिया ।
31. हाल ही में कितने बच्चों को वर्ष 2024 का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया गया है ॽ़
उत्तर - 19 बच्चों को ।
32. कौन महिला फुटबॉल खिलाड़ी फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 की विजेता बनी है ॽ़
उत्तर - ऐताना बोनमती ।
33. कौन पुरुष फुटबॉलर फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के विजेता बने हैं ॽ़
उत्तर - लियोनेल मेसी ।
34. एमी अवॉर्ड 2024 में किस सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार मिला है ॽ़
उत्तर - सक्सेशन को ।
35. गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2024 में किसे बेस्ट मोशन फिल्म का पुरस्कार मिला है ॽ़
उत्तर - ओपेन हाइमर को ।
36. ग्रैमी अवार्ड 2024 में किस भारतीय कंपोजर ने एक साथ तीन अवार्ड जीते हैं ॽ़
उत्तर - उस्ताद जाकिर हुसैन ।
37. 66 में ग्रैमी अवार्ड 2024 में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का पुरस्कार किसने जीता है ॽ़
उत्तर - शक्ति ने , दिस मोमेंट ।
38. ग्रैमी अवार्ड 2024 में कुल कितने भारतीयों ने यह पुरस्कार जीता है ॽ़
उत्तर - पांच भारतीयों ने । राकेश चौरसिया , शंकर महादेवन , गणेश राजगोपालन , सेल्वा गणेश विनायक राम और उस्ताद जाकिर हुसैन ।
39. 2024 में कितने लोगों को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा ॽ़
उत्तर - कुल पांच लोगों को । चौधरी चरण सिंह, (मरणोपरांत), पीवी नरसिम्हा राव (मरणोपरांत) , वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (मरणोपरांत) , कर्पूरी ठाकुर (मरणोपरांत) और लालकृष्ण आडवाणी (भारत के 7 वें उप प्रधानमंत्री) ।
40. असम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार असम गौरव सम्मान 2023 से किसे सम्मानित किया जाएगा ॽ़
उत्तर - रंजन गोगोई को ।
41. महा गौरव पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया जाएगा ॽ़
उत्तर - निखिल वाघ ।
42. 75 में गणतंत्र दिवस परेड में किस मंत्रालय की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार मिला है ॽ़
उत्तर - संस्कृति मंत्रालय को ।
43. उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए इंडियन ऑफ द ईयर 2023 से किसे सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - इसरो (ISRO) को ।
44. मरणोपरांत तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - सविता कसवाल ,उत्तराखंड ।
45. जनवरी 2024 में प्रतिष्ठित स्काई ट्रेक्स पुरस्कारों में किस देश ने चांगी हवाई अड्डे को 2023 के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का किताब जीता है ॽ़
उत्तर - सिंगापुर ।
46. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किसे सनातन शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित किया है ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ।
47. गणतंत्र दिवस 2024 वर्ष समारोह में कितने व्यक्तियों को वीरता के लिए राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - दो व्यक्तियों को ।
48. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा आउटस्टैंडिंग बिजनेस वूमेन ऑफ़ द ईयर 2023 पुरस्कार किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - डॉक्टर बिना मोदी को ।
49. किस भारतीय अभिनेता को 13वें इंडियन ऑफ द ईयर 2023 से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - शाहरुख खान को ।
50. सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज को मरणोपरांत पद्म भूषण 2024 से सम्मानित किया गया है उनका नाम क्या है ॽ़
उत्तर - फातिमा बीबी ।
51. वर्ष 2024 में कितने लोगों को कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है ॽ़
उत्तर - 6 लोगों को । कैप्टन अंशुमान सिंह, हवलदार अब्दुल माजीद, सिपाही पवन कुमार, मेजर दीपेंद्र विक्रम बस्तेन , मेजर दिग्विजय सिंह रावत , हवलदार पवन कुमार ।
52. सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया गया ॽ़
उत्तर - साठ पैराशूट फिल्म हॉस्पिटल (उत्तर प्रदेश) ।
53. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2024 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - डॉ रितु करिधल और नवीन तिवारी को ।
54. चौथे विंग्स इंडिया 2024 में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार किसने जीता है ॽ़
उत्तर - बेंगलुरु हवाई अड्डा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ।
55. असम गौरव पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया जाएगा ॽ़
उत्तर - हिमा दास , डॉक्टर किशन चंद नौरियाल, एल्विस अली हजारीका , नादिराम देउरी ।
56. कितने लोकसभा सदस्यों को संसद रत्न पुरस्कार 2024 प्रदान किया गया है ॽ़
उत्तर - सुकांत मजूमदार (भाजपा) , श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना) , सुधीर गुप्ता (बीजेपी) , राम सिंह कोल्हे (NCP) , कुलदीप राय शर्मा (कांग्रेस) ।
57. केरल में शंकर स्मृति पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी को ।
58. एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - बीआर कम्बोज को ।
59. संगीता कला निधि पुरस्कार 2023 किसे मिला है ॽ़
उत्तर - बॉम्बे जयश्री को ।
60. लीफ इरेक्शन लूनर प्राइस 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - इसरो को (भारत) ।
61. हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 के विजेता कौन है ॽ़
उत्तर - संजीव ।
62. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - डैनियल बेरेन बोईंम (अर्जेंटीना) और अल्ली अबू अव्वाद (फिलिस्तीन) ।
63. किस भारतीय हवाई अड्डे को विश्व का सबसे सुंदर हवाई अड्डों में से एक माना जाता है, जिसे इंटीरियर 2023 के लिए विश्व विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बेंगलुरु ।
64. साल्ट एंड पेपर नामक पुस्तक के लिए 6 वां रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार किस लेखिका ने जीता है ॽ़
उत्तर - सुकृता पॉल कुमार ।
65. शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के न्यू होम पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - सविता लाडेज ।
66. बुकर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - पाल लिंच को ।
67. मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब किसने जीता है ॽ़
उत्तर - सेन्निस पलासियोस ।
68. नोबेल शांति पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - नरगिस मोहम्मदी (ईरान) ।
69. प्रतिष्ठित शस्त्र रामानुज पुरस्कार 2023 किसने जीता है ॽ़
उत्तर - रुईक्सियांग झांग (चीन) ।
70. सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - माइकल डगलस ने ।
71. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2023 किसने जीता है ॽ़
उत्तर - क्लाडिया गोल्डिन (अमेरिका) ।
72. 81 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2024 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर ड्रामा का पुरस्कार दिया गया है ॽ़
उत्तर - ओपन हाइमर को ।
73. दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - वहीदा रहमान ।
74. 2023 में प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक पुरस्कार किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ।
75. साहित्य में नोबेल पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - जाॅन फाॅसे (नाॅर्वे) ।
76. 2023 में भारत के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान 57 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - दामोदर मौजों को ।
77. गणित के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार एबेल पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - लूईस कैफरेली ।
78. 2023 में उपन्यास टाइम शेल्टर के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किसने जीता है ॽ़
उत्तर - जार्जी गोस्पोडिनोव ।
79. सरस्वती सम्मान 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - शिव शंकरी को ।
80. फिक्शन के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - बारबरा किंग्सोल्वर और हर्नान डियाज़ ।
81. भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - पियरे एगोस्टिनी (फ्रांस) , फेरेंक क्रास्ज (हंगरी) , ऐनी एल हुइलियर (फ्रांस) ।
82. 2023 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ओलंपिक अवार्ड से किसे सम्मानित किया है ॽ़
उत्तर - डॉ टेड्रोस घेब्रेयेसस ।
83. और 2023 में आठवीं बार प्रतिष्ठित बैलून डी ओर पुरस्कार किसने जीता है ॽ़
उत्तर - लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) ।
84. 2024 में किस एक मात्र विदेशी को पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - यंग लियू (ताइवान) ।
85. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 25 जनवरी 2024 को साहस और निस्वार्थता के कार्यों के लिए कितने व्यक्तियों को जीवन रक्षक पदक श्रृंखला पुरस्कार 2023 प्रदान करने की मंजूरी दी है ॽ़
उत्तर - 31 व्यक्तियों को ।
86. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस पर कितने बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 प्रदान किए हैं ॽ़
उत्तर - 19 बच्चों को ।
87. वित्त वर्ष 2022 - 23 रिपोर्टिंग के लिए प्रतिष्ठित ICAI पुरस्कार किसे मिला है ॽ़
उत्तर - REC Ltd ।
88. 99 वें तानसेन संगीत समारोह 2023 में तानसेन सम्मान 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - पंडित गणपति भट्ट को ।
89. अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल में पद्मपानी लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - जावेद अख्तर को ।
90. किस व्यक्ति को भूटान के नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट गोल्ड से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ।
91. किस देश में भारतीय सशस्त्र बलों के तीन अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन ऑउल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - श्रीलंका ।
92. वर्ष 2023 में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी नानसेन पुरस्कार किसने जीता है ॽ़
उत्तर - अब्दुल्लाही मिरे ।
93. अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कार 2023 किसने जीता है ॽ़
उत्तर - कल्यामपुडी राधा कृष्ण राव ।
94. पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान ए पाकिस्तान से सम्मानित होने वाले चौथे भारतीय कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ।
95. किस भारतीय शिक्षक को प्रतिष्ठित वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया ॽ़
उत्तर - दीप नारायण नायक ।
96. वर्ष 2023 में यूरोपीय संघ का शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार सखारोव पुरस्कार किसने जीता है ॽ़
उत्तर - जिना महसा अमीनी (ईरान) ।
97. प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2023 किसने जीता है ॽ़
उत्तर - डेविड एनल चिपरफील्ड ।
98. ऑस्कर पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसने जीता है ॽ़
उत्तर - ब्रेंडन फ्रेजर ।
99. गोवा राज्य सरकार ने पहले मनोहर पर्रिकर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया है ॽ़
उत्तर - डॉक्टर मथवराज एस ।
100. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - सानिया सुलुह हसन (तंजानिया की राष्ट्रपति) ।
101. नीदरलैंड्स के सर्वोच्च सम्मान स्पिनोजा पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित किया गया है ॽ़
उत्तर - डॉक्टर जोयीता गुप्ता ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें