अटल सेतु पर GK
1. वर्तमान में (2024) भारत का सबसे लंबा पुल कौन सा है ॽ़
उत्तर - अटल सेतु ।
2. अटल सेतु किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र में ।
3. अटल सेतु किसको जोड़ता है ॽ़
उत्तर - दक्षिणी मुंबई को नवी मुंबई से ।
4. अटल सेट की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 21.8 किलोमीटर ।
5. प्रधानमंत्री मोदी जी ने अटल सेतु की नींव कब रखी थी ॽ़
उत्तर - 2016 में ।
इसे भी पढ़ें -Miss World(मिस वर्ल्ड)2024gk
6. समुद्र पर बने भारत के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किसने किया था ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने , 12 जनवरी 2024 को ।
7. अटल सेतु प्रोजेक्ट में कितने करोड रुपए खर्च हुए थे ॽ़
उत्तर - 18000 करोड रुपए ।
उत्तर - अटल सेतु के नाम से ।
9. किस पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर अटल सेतु का नाम रखा गया है ॽ़
उत्तर - अटल बिहारी वाजपेई ।
10. पहले केबल स्टे रेलवे ब्रिज कौन सा है ॽ़
उत्तर - अंजी खड्ड पुल ।
11. ढोला सदिया ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - असम में ।
12. CDS जनरल बिपिन रावत ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
13. भूपेन हजारिका पुल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - ढोला सदिया ब्रिज के नाम से ।
14. न्यू जुआरी ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - गोवा में ।
15. दिबांग नदी पुल किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश में ।
16. भारत का सबसे लंबा रेल सड़क पुल कौन सा है ॽ़
उत्तर - बोगी बिल ब्रिज ।
17. महात्मा गांधी सेतु किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - बिहार में ।
18. बोगी बिल ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - असम में ।
19. आरा छपरा ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - बिहार में ।
20. सबसे लंबा स्टील ब्रिज कौन सा है ॽ़
उत्तर - महात्मा गांधी सेतु ।
21. चहलारी घाट ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश में ।
22. बांद्रा वर्ली समुद्री लिंक किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - महाराष्ट्र में ।
23. विक्रमशिला सेतु किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - बिहार में ।
24. पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल कौन सा है ॽ़
उत्तर - नया पंबम ब्रिज ।
25. वेम्बनाड रेल ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - केरल में ।
26. दुर्गम चेरुवु केबल ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - तेलंगाना में ।
27. मोरबी ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - गुजरात में ।
28. सियोग ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश ।
29. बजरंग सेतु किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड में ।
30. नेहरू सेतु किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - बिहार में ।
31. गोदावरी ब्रिज किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - आंध्र प्रदेश में ।
32. आरा छपरा ब्रिज और किस नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर- वीर कुंवर सिंह सेतु के नाम से ।
33. भारत का सबसे लंबा सेतु कौन सा है ॽ़
उत्तर - मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ।
34. भूपेन हजारिका सेतु किस नदी पर बना हुआ है ॽ़
उत्तर - लोहित नदी पर ।
35. अटल सेतु का निर्माण किस कंपनी ने किया था ॽ़
उत्तर - मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण ।
36. अटल सेतु से पहले भारत का सबसे लंबा पुल कौन सा था ॽ़
उत्तर - भूपेन हजारिका सेतु ।
37. अटल सेतु परियोजना पर कब काम शुरू किया गया ॽ़
उत्तर - वर्ष 2018 में ।
उत्तर - तीन कंपनियों के साथ ।
39. अटल सेतु परियोजना का पहली बार कब विचार किया गया था ॽ़
उत्तर - वर्ष 1962 में ।
40. अटल सेतु किसको किसको जोड़ता है ॽ़
उत्तर - मुंबई केसरी को रायगढ़ जिले के चिलेर से जोड़ता है ।
41. अटल सेतु के निर्माण में किस प्रणाली का इस्तेमाल किया गया है ॽ़
उत्तर - ओपेन रोड टोलिंग प्रणाली ।
42. ओपेन रोड टोलिंग प्रणाली कहां की प्रणाली है ॽ़
उत्तर - सिंगापुर की प्रणाली ।
43. अटल सेतु का उपयोग किन-किन वाहनों को चलाने से वर्जित किया गया है ॽ़
उत्तर - मोटरसाइकिल, स्कूटर, थ्री व्हीलर टेंपो, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर, ट्रैक्टर ट्राली के साथ , एनिमल ड्रॉ व्हीकल, धीमी चलने वाली गाड़ी ,आदि के लिए ।
44. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक , विश्व का सबसे बड़ा कौन सा ब्रिज है ॽ़
उत्तर - 12 वां ब्रिज ।
45. भारत का सबसे लंबा ब्रिज कौन सा है ॽ़
उत्तर - मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक , (अटल सेतु ) ।
46. कितने वर्कर्स और इंजीनियर मिलकर मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (अटल सेतु )का निर्माण किया ॽ़
उत्तर - 7500 वर्कर्स और इंजीनियर ।
47. अटल सेतु निर्माण का कार्य कब शुरू किया गया था ॽ़
उत्तर - अप्रैल 2018 में ।
48. अटल सेतु पर चढ़ने और उतरते समय गाड़ी की स्पीड कितनी होनी चाहिए ॽ़
उत्तर - 40 किलोमीटर प्रति घंटा ।
49. अटल सेतु पर चलते समय गाड़ी की स्पीड कितनी होनी चाहिए ॽ़
उत्तर - 100 किलोमीटर प्रति घंटा ।
50. अटल सेतु पर कितना स्पेशल लाइट पोल लगाए गए हैं ॽ़
उत्तर - 1212 स्पेशल लाइट पोल ।
51. अटल सेतु निर्माण के समय कितने वर्कर्स की जानें गई थी ॽ़
उत्तर - 7 वर्कर्स की ।
Read more -Miss World(मिस वर्ल्ड)2024 gk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें