भारतीय संगठन और संस्थापक
1. आत्मीय सभा के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - राजा राममोहन राय ।
2. आत्मीय सभा की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1814 में कोलकाता में ।
3. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - राजा राममोहन राय ।
4. ब्रह्म समाज की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1828 अगस्त में ।
5. परमहंस मंडली के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - आत्माराम पांडुरंग और दादोबा पांडुरंग ।
6. परमहंस मंडली की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1849 से 1850 में महाराष्ट्र में ।
7. वेद समाज के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - केशव चंद्र सेन और के श्री धरलु नायडू ।
8. वेद समाज की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1864 में चेन्नई में ।
9. प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - आत्माराम पांडुरंग ।
10. प्रार्थना समाज की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 31 मार्च 1867 में मुंबई में ।
11. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - स्वामी दयानंद सरस्वती ।
12. आर्य समाज की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1875 में मुंबई में ।
13. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - स्वामी विवेकानंद ।
14. रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1897 में पश्चिम बंगाल में ।
15. थियोसोफिकल सोसायटी के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - मैडम एचपी ब्लावात्स्की और कर्नल एम एस ओल्कार ।
16. थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1875 में न्यूयॉर्क में ।
17. सर्वेंट आफ इंडिया सोसाइटी के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - गोपाल कृष्ण गोखले ।
18. सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1905 में पूणे, महाराष्ट्र ।
19. तत्त्वबोधिनी सभा के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - देवेंद्र नाथ टैगोर ।
20. तत्त्वबोधिनी सभा की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 6 अक्टूबर 1839 को कोलकाता में ।
21. सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - ज्योतिबा फुले ।
22. सत्यशोधक समाज की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 24 सितंबर 1873 को पुणे , महाराष्ट्र ।
23. ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - सुभाष चंद्र बोस ।
24. ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 22 जून 1939 में ।
25. स्वराज पार्टी के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ।
26. स्वराज पार्टी की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1923 में ।
27. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक और अध्यक्ष कौन थे ॽ़
उत्तर - ए ओ ह्यूम और व्योमेश चंद्र बनर्जी ।
28. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 28 दिसंबर 1885 को ।
29. अखिल भारती मुस्लिम लीग के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - सलीमुल्ला खान और आगा खान ।
30. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 30 दिसंबर 1906 को ढाका में ।
31. गदर पार्टी के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - सरदार सोहन सिंह भाकना ।
32. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1913 में ।
33. होम रूल लीग के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - बाल गंगाधर तिलक और एनी बेसेंट ।
34. होम रूल लीग की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1915 से 1916 को, पूणे और मद्रास में ।
35. आजाद हिंद फौज के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - राम बिहारी बोस ।
36. आजाद हिंद फौज की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1942 में ।
37. अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का गठन किसने किया था ॽ़
उत्तर - मोहम्मद अली और शौकत अली ।
38. अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का गठन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1919 में ।
39. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - मदन मोहन मालवीय ।
40. अखिल भारतीय हिंदू महासभा की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1915 में ।
41. भारतीय राष्ट्रीय संघ के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - सुरेंद्रनाथ बनर्जी ।
42. भारतीय राष्ट्रीय संघ की स्थापना कब और कहां हुई थी ॽ़
उत्तर - 1876 में कोलकाता में ।
43. यंग बंगाल आंदोलन के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - हेनरी डेरेजियो ।
44. यंग बंगाल आंदोलन की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1826 को ।
45. खुदाई खिदमतगार के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - अब्दुल गफ्फार खान ।
46. खुदाई खिदमतगार की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1828 में ।
47. एशियाटिक सोसाइटी के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - विलियम जोन्स ।
48. एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1784 में ।
49. हरिजन सेवक संघ के संस्थापक कौन थे ॽ़
उत्तर - महात्मा गांधी ।
50. हरिजन सेवक संघ की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1930 में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें