UP Police Gk
भारत एक संवैधानिक देश है। इस देश में संविधान को साक्षी मानकर और श्रेष्ठ मानकर उसके अनुसार देश के सभी नियम-कानून चलते हैं। इन्हीं नियम और कानून को देशभर में सुसंगठित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए भारत में प्रशासन व्यवस्था बनाई गई। जिसके माध्यम से संविधान के नियम और कानून को लोगों तक पहुंचाया जाता है और उसे पालन करने के लिए कहा जाता है। प्रशासन देश में हो रहे बुरे कार्यों के खिलाफ और अच्छे लोगों और कार्यों के साथ रहने के लिए सदैव तत्पर रहती है।
1. उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतीक चिन्ह क्या है ॽ़
उत्तर - मछली ।
2. पुलिस में सबसे ऊंचा पद किसका होता है ॽ़
उत्तर - डीजीपी ।
3. उत्तर प्रदेश में कुल कितने पुलिस जिलें हैं ॽ़
उत्तर - 75 ।
4. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1863 में ।
5. पुलिस लोगो का रंग कैसा होता है ॽ़
उत्तर - लाल और नीला ।
6. पुलिस में सबसे छोटा पद किसका होता है ॽ़
उत्तर - काॅंस्टेबल ।
7. कांस्टेबल की वर्दी में कितने स्टार होते हैं ॽ़
उत्तर - 0 ।
8. उत्तर प्रदेश पुलिस का नारा क्या है ॽ़
उत्तर - सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा ।
9. पुलिस विभाग में कुल कितने पद होते हैं ॽ़
उत्तर - 16 ।
10. भारत में कुल कितने थाने हैं ॽ़
उत्तर - 16671 ।
11. भारत में सबसे अधिक पुलिस स्टेशन किस राज्य में है ॽ़
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
12. उत्तर प्रदेश में कुल कितने पुलिस स्टेशन हैं ॽ़
उत्तर - 1526 ।
13. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा थाना कौन सा है ॽ़
उत्तर - नारखी थाना, फ़िरोज़ाबाद ।
14. केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - भोपाल ।
15. उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 24 जनवरी 1950 ।
16. जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - प्रयागराज (इलाहाबाद) ।
17. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - लखिमपुर खीरी ।
18. जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - महोबा ।
19. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - हापुड़ ।
20. उत्तर प्रदेश का सबसे गरीब जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - बहराइच ।
21. उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर जिला कौन सा है ॽ़
उत्तर - गाज़ियाबाद ।
22. उत्तर प्रदेश में तेल शोधक कारखाना कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मथुरा ।
23. उत्तर प्रदेश को पहले किस नाम से जाना जाता था ॽ़
उत्तर - यूनाइटेड प्रोविंस ।
24. उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले से निकलता है ॽ़
उत्तर - बांदा ।
25. उत्तर प्रदेश की सबसे लंबी नहर कौन सी है ॽ़
उत्तर - शारदा नहर ।
26. उत्तर प्रदेश की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - लखनऊ ।
27. उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है ॽ़
उत्तर - ललितपुर ।
28. उत्तर प्रदेश में भारत की कुल कितनी प्रतिशत कृषि योग्य भूमि है ॽ़
उत्तर - 22% ।
29. संपूर्ण भारत का कितने प्रतिशत खाद्यान्न उत्तर प्रदेश उत्पन्न करता है ॽ़
उत्तर - 21% ।
30. उत्तर प्रदेश में कृषि से आय कितने प्रतिशत होती है ॽ़
उत्तर - 68% ।
31. उत्तर प्रदेश में छोलिया नृत्य किस जाति में प्रचलित है ॽ़
उत्तर - राजपूत ।
32. उत्तर प्रदेश का नाम उत्तर प्रदेश कब रखा गया था ॽ़
उत्तर - 24 जनवरी 1950 ।
33. उत्तर प्रदेश में रॉक फॉस्फेट कहां पाया जाता है ॽ़
उत्तर - बांदा में ।
34. उत्तर प्रदेश में कौन से मिट्टी सबसे अधिक पाई जाती है ॽ़
उत्तर - जलोढ़ और दोमट ।
35. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ॽ़
उत्तर - कुंवर सिंह ।
36. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने किया था ॽ़
उत्तर - गोपाल कृष्ण गोखले ।
37. नाॅन प्लास्टिक फायर क्ले उत्तर प्रदेश में कहां पाया जाता है ॽ़
उत्तर - मिर्जापुर ।
38. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम कहां पाया जाता है ॽ़
उत्तर - ललितपुर में ।
साधन भारत में गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है ॽ़
उत्तर - प्रथम ।
40. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई किस साधन द्वारा होता है ॽ़
उत्तर - कुंआ और नलकूप ।
41. उत्तर प्रदेश में गोखुल बैराज का निर्माण कब किया गया था ॽ़
उत्तर - दिसंबर 1990 में ।
42. उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना किस नदी पर है ॽ़
उत्तर - बेतवा ।
43. उत्तर प्रदेश में शारदा नहर प्रणाली का निर्माण कब शुरू किया गया था ॽ़
उत्तर - 1928 में ।
44. उत्तर प्रदेश में कुल सिंचित भूमि का कितने प्रतिशत सिंचाई नहर द्वारा होता है ॽ़
उत्तर - 30% ।
45. विद्युत उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत में कौन सा स्थान है ॽ़
उत्तर - दूसरा ।
46. उत्तर प्रदेश में केंद्रीय वानिकी परिषद की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1948 में ।
47. उत्तर प्रदेश में वनों को प्रशासनिक दृष्टि से कितने भागों में बांटा गया है ॽ़
उत्तर - 6 भागों में ।
48. आनंद भवन उत्तर प्रदेश में कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद में ।
49. ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ॽ़
उत्तर - आगरा ।
50. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर कुंभ मेला लगता है ॽ़
उत्तर - इलाहाबाद ।
51. उत्तर प्रदेश के किस नगर में श्री कृष्ण की जन्मस्थली है ॽ़
उत्तर - मथुरा ।
52. उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - लखनऊ में ।
53. पुलिस विभाग को कौन कंट्रोल करता है ॽ़
उत्तर - गृह मंत्रालय ।
54. राज्य स्तर पर पुलिस में सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है ॽ़
उत्तर - पुलिस महानिदेशक ।
55. पुलिस के प्रतीक चिन्ह में कितनी मछलियों की आकृति होती है ॽ़
उत्तर - 2 ।
56. पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - राजकीय जन रक्षक ।
57. सबसे पुरानी पुलिस कौन सी है ॽ़
उत्तर - असम राइफल (AR) ।
58. उत्तर प्रदेश के पहले डीजीपी कौन थे ॽ़
उत्तर - नरेश कुमार ।
59. भारत के नंबर वन पुलिस कौन सी है ॽ़
उत्तर - अस्का पुलिस थाना जिला - गंजम (उड़ीसा) ।
60. IPS का पूर्ण रूप क्या है ॽ़
उत्तर - इंडियन पुलिस सर्विस ।
61. Police का पूर्ण नाम क्या है ॽ़
उत्तर - Public Officer For Investigation And Criminal Emergencies ।
62. भारत के पहले पुलिस कौन थे ॽ़
उत्तर - सी वी नरसिम्हन ।
63. उत्तर प्रदेश में थाना दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को ।
64. पुलिस में प्रमोशन कितने सालों में होता है ॽ़
उत्तर - 11 या 12 सालों में ।
65. भारत के पहले पुलिस का पूरा नाम क्या था ॽ़
उत्तर - चक्रवर्ती विजय राघव नरसिम्हन ।
66. विश्व का सबसे बड़ा पुलिस विभाग कहां है ॽ़
उत्तर - न्यूयॉर्क, अमेरिका ।
67. दहेज प्रतिषेध अधिनियम को कब लागू किया गया था ॽ़
उत्तर - 1961 में ।
68. महिलाओं के लिए पुलिस में साहस और चुनौती वाला पद कौन सा है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ।
69. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1991 में ।
70. जनहित का मूल उद्देश्य क्या माना गया है ॽ़
उत्तर - सामाजिक न्याय ।
71. नकली उत्पाद बेचना किस प्रकार का अपराध है ॽ़
उत्तर - सफेदपोश अपराध ।
72. पुलिस विभाग में अग्निशमन सेवाओं की प्राथमिक जिम्मेदारी क्या है ॽ़
उत्तर - आग की रोकथाम और बचाव कार्य ।
73. कंप्यूटर या इंटरनेट का उपयोग करके किये गए अपराध को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - साईबर अपराध ।
74. साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करने के लिए कौन सा नंबर होता है ॽ़
उत्तर - 1930 ।
75. पुलिस स्टेशन का प्रभारी कौन होता है ॽ़
उत्तर - SHO ।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें