Shivling gk
हिंदू धर्म में भगवान शिव को प्रथम स्थान पर रखा गया है। उनकी महिमा विश्व के सभी धार्मिक लोगों पर सदैव बनी रहती है। धार्मिक ग्रंथो के अनुसार शिव के उपासक सभी लोकों और सभी वर्गों में हैं। इनकी महिमा का गुणगान का अंत नहीं है। भगवान शिव आदि और अंत दोनों हैं। विश्व में भगवान शिव को शिवलिंग के प्रतीक रूप में स्थापित करके धार्मिक और उपासक लोग पूजा, अर्चना करते रहते हैं। शिवलिंग का दर्शन ही भगवान शिव का साक्षात दर्शन माना जाता है। शिवलिंग की शक्ति पूरी सृष्टि में हर जगह विद्यमान है, शिवलिंग का प्रभाव तीनों लोकों और भुवनों में समाहित है। तो आईए आज हम लोग एक ऐसे शिवलिंग के विषय में जानते हैं, जो विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग है।
1. विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - केसरिया , पूर्वी चंपारण, बिहार ।
2. शिवलिंग की कुल ऊंचाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 56 फिट ।
3. शिवलिंग का वजन कितना है ॽ़
उत्तर - 210 मिट्रिक टन ।
4. शिवलिंग का निर्माण कहां हुआ है ॽ़
उत्तर - महाबलीपुरम, तमिलनाडु ।
5. शिवलिंग को किस पत्थर से बनाया गया है ॽ़
उत्तर - ब्लैक ग्रेनाइट मोनोलिथ पत्थर ।
6. शिवलिंग की स्थापना कब हुई है ॽ़
उत्तर - 17 जनवरी 2026 को ।
7. शिवलिंग किस मंदिर में स्थापित है ॽ़
उत्तर - विराट रामायण मंदिर ।
8. शिवलिंग की वास्तविक ऊंचाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 33 फिट ।
9. शिवलिंग को कितने चक्कों वाली गाड़ी से बिहार लाया गया था ॽ़
उत्तर - 96 ।
10. शिवलिंग बिहार के लिए तमिलनाडु से कब रवाना हुआ था ॽ़
उत्तर - 21 नवंबर 2026 को ।
11. शिवलिंग को तमिलनाडु से बिहार लाने में कितना समय लगा है ॽ़
उत्तर - 45 दिनों ।
12. शिवलिंग कितने राज्यों की दूरी तय करते हुए बिहार पहुंचा है ॽ़
उत्तर - तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश ।
13. शिवलिंग की स्थापना किस दिन हुई है ॽ़
उत्तर - माघ कृष्ण चतुर्दशी ।
14. शिवलिंग कितने पत्थरों से बना हुआ है ॽ़
उत्तर - एक ।
15. शिवलिंग का वजन कितने हाथियों के बराबर है ॽ़
उत्तर - 50 ।
16. शिवलिंग का वजन कितने लोगों के बराबर है ॽ़
उत्तर - 3 हजार ।
17. शिवलिंग को बनाने में कितनी लागत लगी है ॽ़
उत्तर - 3 करोड़ ।
18. शिवलिंग में कुल कितने शिवलिंग बने हैं ॽ़
उत्तर - 1008 शिवलिंग ।
19. शिवलिंग के कितने लाइनों में छोटे शिवलिंग बनाए गए हैं ॽ़
उत्तर - 14 लाइन ।
20. शिवलिंग के हर लाइन में कितने छोटे शिवलिंग हैं ॽ़
उत्तर - 72 शिवलिंग ।
21. शिवलिंग को तमिलनाडु से बिहार लाने में गाड़ी पर कितने लोग थे ॽ़
उत्तर - 14 लोग ।
22. शिवलिंग को बिहार लाने में ट्रक के साथ और कितनी गाड़ीयां थी ॽ़
उत्तर - 10 टायरों वाली ट्रक और 2 स्काॅट गाड़ीयां ।
23. शिवलिंग को कितनी क्षमता वाली क्रेन से ट्रक से उतर गया है ॽ़
उत्तर - 750 टन ।
24. शिवलिंग को बनाने में कितना समय लगा है ॽ़
उत्तर - 10 वर्ष ।
25. शिवलिंग को बिहार लाने वाली ट्रक की रफ्तार कितनी है ॽ़
उत्तर - 5 किलोमीटर प्रति घंटा ।
26. शिवलिंग का नाम क्या है ॽ़
उत्तर - सहस्त्र शिवलिंगम् ।
27. शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कब हुई है ॽ़
उत्तर - 17 जनवरी 2026 को ।
28. शिवलिंग मंदिर किसका सपना था ॽ़
उत्तर - आचार्य किशोर कुणाल ।
29. विराट रामायण मंदिर कितने भूमि में बना है ॽ़
उत्तर - 120 एकड़ ।
30. शिवलिंग किस गांव में स्थापित किया गया है ॽ़
उत्तर - कैथवलिया (पूर्वी चंपारण), बिहार ।
31. शिवलिंग का जलाभिषेक किस स्थान के जल से किया गया है ॽ़
उत्तर - हरिद्वार, प्रयागराज, गंगोत्री, कैलाश मानसरोवर और सोनपुर ।
32. शिवलिंग स्थापना का समय कितने बजे से शुरू हुआ ॽ़
उत्तर - सुबह 8:30 बजे ।
33. विराट रामायण मंदिर में कुल कितने मंदिर शामिल है ॽ़
उत्तर - 22 मंदिर ।
34. शिवलिंग तमिलनाडु के किस गांव में बनाया गया है ॽ़
उत्तर - पट्टीकाडु ।
35. शिवलिंग तमिलनाडु से चलकर बिहार में किस तिथि को प्रवेश किया था ॽ़
उत्तर - 3 जनवरी 2026 को ।
36. विराट रामायण मंदिर का निर्माण किस समिति द्वारा हुआ है ॽ़
उत्तर - महावीर मंदिर न्यास समिति ।
37. विराट रामायण मंदिर का शिलान्यास कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 20 जून 2023 को ।
38. विराट रामायण मंदिर किस पथ पर स्थित है ॽ़
उत्तर - राम जानकी पथ ।
39. शिवलिंग मंदिर बिहार की राजधानी पटना से कितनी दूर है ॽ़
उत्तर - लगभग 120 किलोमीटर ।
40. विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग को तमिलनाडु से बिहार कितनी दूरी तय करके लाया गया है ॽ़
उत्तर - लगभग 2200 किलोमीटर ।
41. दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां बना है ॽ़
उत्तर - तमिलनाडु (भारत) ।
42. विश्व का सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना भारत के किस राज्य में हुई है ॽ़
उत्तर - बिहार ।
43. विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की मोटाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 33 फिट ।
44. शिवलिंग का स्थापना किस दिन हुआ है ॽ़
उत्तर - शनिवार को ।
45. शिवलिंग की स्थापना में यजमान कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - सायण कुणाल और शांभवी चौधरी ।
46. शांभवी चौधरी कौन है ॽ़
उत्तर - सायण कुणाल की पत्नी ।
47. शिवलिंग की स्थापना और पूजा अभिषेक के लिए कहां से विद्वान आए थे ॽ़
उत्तर - काशी और अयोध्या ।
48. शिवलिंग स्थापना में फूल कहां से मंगवाए गए हैं ॽ़
उत्तर - कम्बोडिया और कोलकाता ।
49. शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए कितनी लंबाई वाला माला तैयार किया गया है ॽ़
उत्तर - 18 फिट ।
50. शिवलिंग को बनाने से पहले पत्थर का कुल वजन कितना था ॽ़
उत्तर - 354 टन ।
51. शिवलिंग में कुल कितने भाग हैं ॽ़
उत्तर - 3 भाग - पहला - ब्रह्म , दूसरा - विष्णु और तीसरा - शिव ।
52. शिवलिंग के सबसे ऊपरी भाग का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - शिव ।
53. शिवलिंग के मध्य भाग का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - विष्णु ।
54. शिवलिंग के सबसे नीचे वाले भाग का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - ब्रम्हा ।
55. शिवलिंग में ब्रह्म भाग की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 6 फिट ।
56. शिवलिंग में विष्णु भाग की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 9 फिट ।
57. शिवलिंग में शिव भाग की लंबाई कितनी है ॽ़
उत्तर - 18 फिट ।
58. शिवलिंग में ब्रह्म भाग किस लिए है ॽ़
उत्तर - आधार पीठ ।
59. शिवलिंग में विष्णु भाग किस लिए है ॽ़
उत्तर - अर्घा निर्माण ।
60. शिवलिंग में शिव भाग किस लिए है ॽ़
उत्तर - जलाभिषेक ।
61. स्थापित शिवलिंग की कुल लंबाई भू-तल से कितनी है ॽ़
उत्तर - 54 फिट ।
62. शिवलिंग को किसने बनवाया है ॽ़
उत्तर - अध्यक्ष किशोर कुणाल (बिहार धार्मिक न्यास पार्षद) ।
63. शिवलिंग का निर्माण किसकी निगरानी में हुआ है ॽ़
उत्तर - हेमलता देवी ।
64. शिवलिंग को किस प्रमुख कारीगर ने बनाया है ॽ़
उत्तर - विनायक वेंकटरमण, पुत्र - (हेमलता देवी) ।
65. शिवलिंग का स्थापना समय क्या था ॽ़
उत्तर - सुबह 10:45 से 11:57 ।
66. विराट रामायण मंदिर निर्माण का प्रस्ताव कब रखा गया था ॽ़
उत्तर - 2015 में ।
67. विराट रामायण मंदिर निर्माता प्रस्ताव किसने रखा था ॽ़
उत्तर - आचार्य किशोर कुणाल (महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव) ।
68. शांभवी चौधरी कौन हैं ॽ़
उत्तर - समस्तीपुर की सांसद ।
69. शिवलिंग की स्थापना किस विधि द्वारा हुई है ॽ़
उत्तर - आगम विधि ।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें