बिहार के 10 सबसे बड़े मंदिर(Top Ten Temple Of Bihar)gk

 Top Ten Temple Gk


बिहार, भारत का एक विशेष राज्य है। जहां से सनातन संस्कृति का उदय होता है और पूरे देश में विस्तार होता है। भारत में बिहार का एक अलग ही पहचान है, जो संस्कृति है। यहां पर धर्म के रक्षक धर्मात्माओं ने धर्म और सनातन को लोगों में सदैव बनाए रखने के लिए बड़े से बड़े मंदिर और धार्मिक स्थलों का निर्माण करवाया। बिहार को देवी- देवताओं का निकेतन कहा जाता है। आईए आज जानते हैं हम लोग कि बिहार में सबसे बड़े मंदिर और धर्मस्थल कौन-कौन से हैं। 




1.  बिहार का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  देवार्क सूर्य मंदिर ।

2.  देवार्क सूर्य मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  देव , औरंगाबाद ।

3.  बिहार का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  विष्णुपद मंदिर ।

4.  विष्णुपद मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  गया ।

5.  बिहार का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  महाबोधि मंदिर ।




6.  महाबोधि मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  गया ।

7.  महाबोधि मंदिर किसने बनवाया था ॽ़ 
उत्तर -  सम्राट अशोक ने ।

8.  बिहार का चौथा सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  काली माता मंदिर ।

9.  काली माता मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  मुजफ्फरपुर ।

10.  बिहार का पांचवा सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  मुण्डेश्वरी माता मंदिर ।

11.  मुंडेश्वरी माता मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  भगवानपुर, कैमूर ।



12.  बिहार का छठवां सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  मां पटन देवी मंदिर ।

13.  मां पटन देवी मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  पटना ।

14.  बिहार का सातवां सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  महावीर मंदिर ।

15.  महावीर मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  पटना स्टेशन ।

16.‌  बिहार का आठवां सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  बाबा हरिहर नाथ मंदिर ।

17.  बाबा हरिहर नाथ मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  सोनपुर ।

18.  बिहार का नौवां सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  जानकी मंदिर ।



19.  जानकी मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  सीतामढ़ी ।

20.  बिहार का दसवां सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है ॽ़ 
उत्तर -  आरण्य देवी मंदिर ।

21.  आरण्य देवी मंदिर कहां स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  आरा, भोजपुर ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें