नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi)पर आधारित महत्वपूर्ण gk


 Narendra Modi gk



1. नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  नरेन्द्र दामोदरदास मोदी ।

2.  नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  17 सितंबर 1950 को ।

3.  नरेंद्र मोदी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  गुजरात ।

4.  नरेन्द्र मोदी का जन्म गुजरात के किस स्थान पर हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  वडनगर ।

5.  नरेन्द्र मोदी की माता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  हीराबेन मोदी ।

6.  नरेंद्र मोदी के पिता का क्या नाम था ॽ़ 
उत्तर -  श्री दामोदरदास मुलचंद मोदी ।

7.  नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री कब बने थे ॽ़ 
उत्तर -  26 मई 2014 को ।

8.  नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले किस राज्य के मुख्यमंत्री थे ॽ़ 
उत्तर -  गुजरात ।

9.  नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री कब बने थे ॽ़ 
उत्तर -  2001 में ।

10.  नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री कितने वर्ष तक थे ॽ़ 
उत्तर -  12 वर्ष तक ।



11.  नरेंद्र मोदी 2014 में भारत के कौन से नंबर के प्रधानमंत्री बने थे ॽ़ 
उत्तर -  14 वें ।

12.  स्वतंत्र भारत में किस प्रधानमंत्री का जन्म हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  नरेन्द्र मोदी ।

13.  नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से भारत के किस स्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं ॽ़ 
उत्तर -  वाराणसी ।

14.  वाराणसी भारत के किस राज्य में स्थित है ॽ़ 
उत्तर -  उत्तर प्रदेश ।

15.  नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी किताब का नाम क्या है ॽ़ 
उत्तर -  द मेकिंग ऑफ लिजेंड  ।

16.  नरेंद्र मोदी की जीवनी किसने लिखी है ॽ़ 
उत्तर -  विंदेश्वरी पाठक ।

17.  एग्जाम वारियर्स पुस्तक के लेखक कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  नरेन्द्र मोदी ।

18.  सबसे युवा सांसद लोकसभा में कौन बनीं हैं ॽ़ 
उत्तर -  चंद्र रानी मुर्मू ।

19.  चंद्र रानी मुर्मू कहां की सांसद हैं ॽ़ 
उत्तर -  क्योंझर, उड़ीसा ।

20.  चंद्र रानी मुर्मू का सांसद बनने के समय उम्र कितनी थी ॽ़ 
उत्तर -  25 वर्ष, (2019) ।

21.  चंद्ररानी मुर्मू किस पार्टी से हैं ॽ़ 
उत्तर -  बीजू जनता दल पार्टी ।

22.  संविधान के किस अनुच्छेद में प्रधानमंत्री पद का उल्लेख किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  74 ।

23.  नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल किया किया है ॽ़ 
उत्तर -  विवेक ओबेरॉय ।

24.  पीएम नरेंद्र मोदी फिल्मके निर्माता कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  उमंग कुमार ।

25.  नरेंद्र मोदी के पत्नी का क्या नाम है ॽ़ 
उत्तर -  यशोदा बेन चिमनलाल ।



26.  नरेंद्र मोदी किस वर्ष में RSS से जुड़े थे ॽ़ 
उत्तर -  1971 में ।

27.  नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी से कब जुड़े थे ॽ़ 
उत्तर -  1985 में ।

28.  नरेंद्र मोदी 2014 में किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर सांसद बने थे ॽ़ 
उत्तर -  दोनो और वाराणसी ।

29.  नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग का गठन कब किया था ॽ़ 
उत्तर -  1 जनवरी 2015 को ।

30.  इंडिया - सिंगापुर स्टोरी किसने लिखी है ॽ़ 
उत्तर -  नरेन्द्र मोदी ।

31.  प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ॽ़ 
उत्तर -  राष्ट्रपति ।

32.  नरेंद्र मोदी की शादी कब हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  1968 में ।

33.  ज्योतिपुंज पुस्तक के लेखक कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  नरेन्द्र मोदी ।

34.  नरेन्द्र मोदी 2019 में भारत के कौन से नंबर के प्रधानमंत्री बने थे ॽ़ 
उत्तर -  15 वें ।

35.  नरेन्द्र मोदी ने भारत की पहली जल मेट्रो परियोजना का अनावरण कहां किया है ॽ़ 
उत्तर -  कोच्चि (केरल) ।

36.  नरेन्द्र मोदी ने एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री का अनावरण कहां किया है ॽ़ 
उत्तर -  तुमकुर, कर्नाटक ।

37.  नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले वैश्विक बौद्ध सम्मेलन का उद्घाटन कहां किया है ॽ़ 
उत्तर -  नई दिल्ली ।

38.  नरेन्द्र मोदी किस राजनीतिक दल के नेता है ॽ़ 
उत्तर -  भारतीय जनता पार्टी ।

39.  नरेन्द्र मोदी ने बचपन में किस काम में अपने पिता की मदद की थी ॽ़ 
उत्तर -  चाय बेचने में ।

40.  नरेन्द्र मोदी पहली बार गुजरात के कौन से प्रधानमंत्री बने थे ॽ़ 
उत्तर -  14 वें ।



41.  नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना की शुरुआत कब की थी ॽ़ 
उत्तर -  28 अगस्त 2014 में ।

42.  नरेन्द्र मोदी कितनी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे ॽ़ 
उत्तर -  4 बार ।

43.  नरेन्द्र मोदी सांसद के रूप में कहां का प्रतिनिधित्व करते हैं ॽ़ 
उत्तर -  वाराणसी (उत्तर प्रदेश) ।

44.  नरेन्द्र मोदी को 2006 में किस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  देश का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री ।

45.  नरेन्द्र मोदी के पिता का पेशा क्या था ॽ़ 
उत्तर -  चाय बेचना ।

46.  नरेन्द्र मोदी से पहले भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  डॉ मनमोहन सिंह ।

47.  नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी में कौन सी नोटों को बंद कर दिया है ॽ़ 
उत्तर -  500 रू. और 1000रू. की ।

48.  नरेन्द्र मोदी की सैलरी कितनी है ॽ़ 
उत्तर -  1.6 लाख ।

49.  नरेन्द्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान किस स्थान पर रूकते हैं ॽ़ 
उत्तर -  बेलूर मठ, अद्वैत आश्रम और रामकृष्ण मिशन ।

50.  नरेन्द्र मोदी तिहाड़ जेल में कब गए थे ॽ़ 
उत्तर-  1971 में ।

51.  नरेन्द्र मोदी को तिहाड़ जेल में क्यों रखा गया था ॽ़ 
उत्तर -  अहिंसक विरोध में शामिल होने के लिए ।

52.  नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात का मुख्यमंत्री कौन बना था ॽ़ 
उत्तर -  आनंदीबेन पटेल ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें