प्रधानमंत्री(Prime minister)पर आधारित महत्वपूर्ण gk

 Prime minister gk



1.  प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ॽ़
उत्तर -  राष्ट्रपति ।

2.  प्रधानमन्त्री को उसके पद की गोपनीयता का शपथ कौन दिलवाता है ॽ़ 
उत्तर -  राष्ट्रपति ।

3.  प्रधानमंत्री की नियुक्ति संबंधी प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ॽ़ 
उत्तर -  अनुच्छेद 75 ।

4.  प्रधानमंत्री कौन बनता है ॽ़ 
उत्तर -  लोकसभा में बहुमत दल का नेता ।

5.  लोकसभा का नेतृत्व कौन करता है ॽ़ 
उत्तर -  प्रधानमंत्री ।

6.  संघीय मंत्री परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ॽ़ 
उत्तर -  प्रधानमंत्री ।

7.  नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ॽ़ 
उत्तर -  प्रधानमंत्री ।

8.  आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री क्या होते हैं ॽ़ 
उत्तर -  लोकसभा के सदस्य ।

9.  प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ॽ़
उत्तर -  25 वर्ष ।

10.  लोकसभा का सदस्य कितनी उम्र में प्रधानमंत्री बन सकता है ॽ़ 
उत्तर -  25 वर्ष ।



11.  राज्यसभा का सदस्य कितनी उम्र में प्रधानमंत्री बन सकता है ॽ़ 
उत्तर -  30 वर्ष ।

12.  संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है ॽ़ 
उत्तर -  प्रधानमंत्री ।

13.  भारत के किस प्रधानमंत्री को भारत-रत्न से सम्मानित किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  लालबहादुर शास्त्री, अटल बिहारी वाजपेई, मोरारजी देसाई, इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, गुलज़ारीलाल नंदा, चौधरी चरण सिंह, पी. वी. नरसिम्हा राव ।

14.  संसद, देश, तथा विदेश में शासन के नीति का प्रमुख कौन होता है ॽ़ 
उत्तर -  प्रधानमंत्री ।

15.  भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  पं जवाहरलाल नेहरू ।

16.  भारत के पहले उप प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  सरदार वल्लभ भाई पटेल ।

17.  भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ॽ़ 
उत्तर -  इंदिरा गांधी ।

18.  भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ॽ़ 
उत्तर -  इंदिरा गांधी ।

19.  इंदिरा गांधी को कब भारत-रत्न से सम्मानित किया गया था ॽ़ 
उत्तर -  1971 में ।

20.  भारत के किस प्रधानमंत्री का सबसे बड़ा कार्यकाल रहा है ॽ़ 
उत्तर -  पं. जवाहरलाल नेहरू ।



21.  प्रधानमंत्री पद पर सबसे कम समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  अटल बिहारी वाजपेई ।

22.  भारत का कौन प्रधानमंत्री संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं था ॽ़ 
उत्तर -  पी. वी. नरसिम्हा राव ।

23.  प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  मोरारजी देसाई ।

24.  भारत के पहले राज्यसभा के सदस्य प्रधानमंत्री कौन बने थे ॽ़ 
उत्तर -  इंदिरा गांधी ।

25.  किस भारतीय प्रधानमंत्री को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था ॽ़ 
उत्तर -  मोरारजी देसाई ।

26.  सबसे अधिक उम्र में कौन प्रधानमंत्री बने थे ॽ़ 
उत्तर -  मोरारजी देसाई ।

27.  किसने दो बार प्रधानमंत्री कार्यकाल को संभाला था ॽ़ 
उत्तर -  गुलज़ारीलाल नंदा ।

28.  किस प्रधानमंत्री का जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ है ॽ़ 
उत्तर -  नरेन्द्र मोदी का ।

29.  किस प्रधानमन्त्री की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और लालबहादुर शास्त्री ।

30.  अविश्वास प्रस्ताव के द्वारा हटाए जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़ 
उत्तर -  वी. पी. सिंह ।



31.  पहला अविश्वास प्रस्ताव किस प्रधानमंत्री के खिलाफ लाया गया था ॽ़ 
उत्तर -  जवाहरलाल नेहरू ।

32.  भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु भारत से बाहर हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  लालबहादुर शास्त्री ।

33.  लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कब और कहां हुई थी ॽ़ 
उत्तर -  11 जनवरी 1966 को, रूस में ।

34.  तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  जवाहरलाल नेहरू और नरेन्द्र मोदी ।

35.  दो बार प्रधानमंत्री बनने वाले कौन हैं ॽ़ 
उत्तर -  इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह और अटल बिहारी वाजपेई ।

36.  भारत के ऐसे कौन प्रधानमंत्री जो प्रधानमंत्री बनने से पहले मुख्यमंत्री थे ॽ़ 
उत्तर -  नरेन्द्र मोदी (गुजरात), मोरारजी देसाई (महाराष्ट्र), चौधरी चरण सिंह (उत्तर प्रदेश), वी. पी. सिंह (उत्तर प्रदेश), पी.वी. नरसिम्हा राव (आंध्रप्रदेश), एच डी देवगौड़ा (कर्नाटक) ।

37.  केंद्रीय मंत्री परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ॽ़ 
उत्तर -  प्रधानमंत्री ।

38.  किस प्रधानमंत्री को संसद में बोलने का मौका नहीं मिला था ॽ़ 
उत्तर -  चौधरी चरण सिंह ।

39.  भारत के किस प्रधानमंत्री का कार्यकाल केवल 13 दिनों तक था ॽ़ 
उत्तर -  अटल बिहारी वाजपेई ।

40.  भारत के किस प्रधानमंत्री को भारत का चाणक्य कहा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  पी.वी. नरसिम्हा राव ।



41.  किस प्रधानमंत्री ने कभी भी भारत का बजट प्रस्तुत नहीं किया है ॽ़ 
उत्तर -  अटल बिहारी वाजपेई ।

42.  भारत के कौन एकमात्र कार्यवाहक प्रधानमंत्री थे ॽ़ 
उत्तर -  गुलज़ारीलाल नंदा ।

43.  हरित क्रांति से किस प्रधानमंत्री का नाम जोड़ा जाता है ॽ़ 
उत्तर -  लालबहादुर शास्त्री ।

44.  भारत में कुल कितनी महिला प्रधानमंत्री बनी हुई हैं ॽ़ 
उत्तर -  एक (इंदिरा गांधी) ।

45.  किस स्थान पर लाल बहादुर शास्त्री का निधन हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  ताशकंद ।

46.  किस प्रधानमंत्री ने सर्वाधिक बार लाल किला पर झंडा फहराया है ॽ़ 
उत्तर -  जवाहरलाल नेहरू ।

47.  सबसे अधिक प्रधानमंत्री का कार्यकाल कब से कब तक रहा है ॽ़
उत्तर -  1947 से 1964 तक ।

48.  प्रधानमंत्री की शपथ, संविधान के किस अनुसूची में शामिल है ॽ़ 
उत्तर -  तीसरी अनुसूची ।

49.  भारत और पाकिस्तान का युद्ध कब हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  1971 में ।

50.  भारत और पाकिस्तान का युद्ध किसके शासन में हुआ था ॽ़ 
उत्तर -  इंदिरा गांधी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें