Important gk questions for Children up to class five -
1. हमारे देश का नाम क्या है ॽ़
उत्तर - भारत ।
2. हमारा देश कब आजाद हुआ था ॽ़
उत्तर - 15 अगस्त 1947 को ।
3. हमारे देश का संविधान कब लागू हुआ था ॽ़
उत्तर - 26 जनवरी 1950 को ।
4. गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 26 जनवरी को ।
5. स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 15 अगस्त को ।
6. हमारे राष्ट्रपिता कौन है ॽ़
उत्तर - महात्मा गांधी ।
7. हमारे यहां चिट्ठी कौन पहुंचाता है ॽ़
उत्तर - पोस्टमैन (डाकिया) ।
8. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे ॽ़
उत्तर - डॉ राजेन्द्र प्रसाद ।
9. हमारा राष्ट्रीय गीत क्या है ॽ़
उत्तर - वंदे मातरम् ।
10. हमारा राष्ट्रगान क्या है ॽ़
उत्तर - जन-गण-मन ।
11. चार अंको की सबसे बड़ी संख्या क्या है ॽ़
उत्तर - 9999 ।
12. चार अंको की सबसे छोटी संख्या क्या है ॽ़
उत्तर - 1000 ।
13. सबसे तेज गति से कौन चलता है ॽ़ (प्रकाश या ध्वनि)
उत्तर - प्रकाश ।
14. सृष्टि में सबसे तेज गति किसकी है ॽ़
उत्तर - मन की ।
15. सबसे छोटा सूक्ष्मजीव क्या है ॽ़
उत्तर - वायरस ।
16. संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ॽ़
उत्तर - जाॅर्ज वाशिंगटन ।
17. गणित के पिता के रूप में किसे जाना जाता है ॽ़
उत्तर - आर्किमिडीज़ को ।
18. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप ।
19. विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है ॽ़
उत्तर - मंदारिन (चीनी) ।
20. विश्व की सबसे बड़ी मछली कौन सी है ॽ़
उत्तर - ह्वेल मछली ।
21. विश्व की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है ॽ़
उत्तर - सुपीरियर झील ।
22. विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है ॽ़
उत्तर - माउंट एवरेस्ट ।
23. विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है ॽ़
उत्तर - प्रशांत महासागर ।
24. विश्व का सबसे बड़ा फूल कौन सा है ॽ़
उत्तर - रेफ्लेशिया ।
25. विश्व का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है ॽ़
उत्तर - शुतुरमुर्ग ।
Best gk in hindi -
26. विश्व का सबसे बड़ा पठार कौन सा है ॽ़
उत्तर - पामीर (तिब्बत) का पठार ।
27. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश कौन-सा है ॽ़
उत्तर - रूस ।
28. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ॽ़
उत्तर - ग्रीनलैंड ।
29. विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है ॽ़
उत्तर - वेटिकन सिटी ।
30. विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है ॽ़
उत्तर - एंजेल फाॅल्स ।
31. वायरस से होने वाले दो बीमारियां कौन सी हैं ॽ़
उत्तर - पोलियो और चिकन पॉक्स ।
32. विद्युत बल्ब की खोज किसने किया था ॽ़
उत्तर - थाॅमस अल्वा एडीसन ने ।
33. लीप वर्ष में कितने दिन होते हैं ॽ़
उत्तर - 366 दिन ।
34. हमारा राष्ट्रगान किसने लिखा था ॽ़
उत्तर - रविन्द्र नाथ टैगोर ने ।
35. लाल किला कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - दिल्ली में ।
36. मानव शरीर में रक्त की शुद्धि कौन सा अंग करता है ॽ़
उत्तर - किडनी ।
37. मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी होती है ॽ़
उत्तर - फीमर (जांघ की हड्डी) ।
38. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है ॽ़
उत्तर - स्टेप्स (कान की हड्डी) ।
39. मानव कंप्यूटर किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - शकुन्तला देवी को ।
40. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला पहला भारतीय व्यक्ति कौन था ॽ़
उत्तर - बछेंद्री पाल ।
41. पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है ॽ़
उत्तर - अफ्रीकी हाथी ।
42. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - मोहनदास करमचंद गांधी ।
43. www का पूर्ण रूप क्या है ॽ़
उत्तर - वर्ल्ड वाइड वेब ।
44. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - पं जवाहरलाल नेहरू ।
45. भारतीय संविधान का जनक किसे कहा जाता है ॽ़
उत्तर - डॉ भीमराव अंबेडकर को ।
46. भारत के चार महानगर कौन से हैं ॽ़
उत्तर - मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली ।
47. भारत के किस राज्य में सबसे लंबी समुद्री तट रखा है ॽ़
उत्तर - गुजरात ।
48. भारत के आधिकारिक भाषा कौन सी है ॽ़
उत्तर - हिंदी और अंग्रेजी ।
49. हमारी राष्ट्रीय भाषा कौन सी है ॽ़
उत्तर - हिंदी ।
50. भारत को और किस नाम से जाना जता है ॽ़
उत्तर - हिंदुस्तान, इंडिया, आर्यावर्त, भरतखण्ड, रेवाखण्ड, और भारत वर्ष ।
Best gk for Children -
51. भारत में कुल कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं ॽ़
उत्तर - 28 राज्य और 8 केन्द्र शासित प्रदेश ।
52. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - राजस्थान ।
53. बापू के रूप में किसे जाना जाता है ॽ़
उत्तर - महात्मा गांधी को ।
54. बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल क्या है ॽ़
उत्तर - कबड्डी ।
55. फ्रांस की राजधानी क्या है ॽ़
उत्तर - पेरिस ।
56. पाकिस्तान की राजधानी क्या है ॽ़
उत्तर - इस्लामाबाद ।
57. सेब का रंग कैसा होता है ॽ़
उत्तर - लाल ।
58. पृथ्वी की सबसे लंबी नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - नील नदी ।
59. पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ॽ़
उत्तर - माउंट एवरेस्ट ।
60. प्राकृतिक रूप से पृथ्वी का सबसे कठोर पदार्थ क्या है ॽ़
उत्तर - हीरा ।
61. पृथ्वी पर सबसे ऊंचा जानवर कौन सा है ॽ़
उत्तर - जिराफ ।
62. पक्षी विज्ञान में किसका अध्ययन होता है ॽ़
उत्तर - पक्षियों का ।
63. पनीर किससे बनता है ॽ़
उत्तर - दूध से ।
64. नींबू में पाए जाने वाले अम्ल का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - साइट्रिक एसिड ।
65. दुनिया में सबसे बड़ा स्तनपायी जानवर कौन सा है ॽ़
उत्तर - ब्लू ह्वेल ।
66. दुनिया में कुल कितने अजूबे हैं ॽ़
उत्तर - सात ।
67. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है ॽ़
उत्तर - सहारा रेगिस्तान ।
68. दुनिया का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है ॽ़
उत्तर - ब्लू ह्वेल ।
69. चंद्रमा का तापमान दिन में अधिक या कम होता है ॽ़
उत्तर - अधिक ।
70. थॉमस अल्वा एडिसन ने सर्वप्रथम किस वस्तु का आविष्कार किया था ॽ़
उत्तर - विद्युत बल्ब का ।
71. ताजिकिस्तान का राष्ट्रीय खेल क्या है ॽ़
उत्तर - कुस्ती ।
72. टेलीविजन की खोज किसने किया था ॽ़
उत्तर - जाॅन लोगी बेयर्ड ने ।
73. चॉकलेट के लिए कौन सा अफ्रीकी देश बहुत ही प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - घाना ।
74. चारमीनार कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हैदराबाद में ।
75. घर्षण से क्या पैदा होता है ॽ़
उत्तर - तपिश (ताप) ।
Children gk in hindi -
76. गोल्फ किस देश का राष्ट्रीय खेल है ॽ़
उत्तर - स्काॅटलैंड ।
77. गांधी जयंती कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 2 अक्टूबर को ।
78. क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है ॽ़
उत्तर - 22 गज ।
79. कौन सा सूक्ष्म जीव मलेरिया रोग उत्पन्न करता है ॽ़
उत्तर - मादा एनोफ़िलीज़ मच्छर ।
80. कौन सा रंग शांति का प्रतीक है ॽ़
उत्तर - सफेद ।
81. कौन सा रंग खतरे का प्रतीक है ॽ़
उत्तर - लाल रंग ।
82. कुतुब मीनार कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - दिल्ली में ।
83. किस स्थान को भारत के चाय का बागान बोला जाता है ॽ़
उत्तर - असम को ।
84. किसी संख्या प्रणाली में शून्य का कोई प्रतीक नहीं है ॽ़
उत्तर - रोमन संख्या में ।
85. किस महीने में सबसे कम दिन होते हैं ॽ़
उत्तर - फरवरी में ।
86. किस महाद्वीप में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व है ॽ़
उत्तर - एशिया में ।
87. किस देश ने फुटबॉल विश्व कप सबसे ज्यादा जीते हैं ॽ़
उत्तर - ब्राज़ील ।
88. किस देश ने क्रिकेट विश्व कप सबसे ज्यादा जीते हैं ॽ़
उत्तर - आस्ट्रेलिया ।
89. किस देश ने कागज का आविष्कार किया है ॽ़
उत्तर - चीन ने ।
90. किस देश ने बारूद का आविष्कार किया है ॽ़
उत्तर- चीन ने ।
91. किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है ॽ़
उत्तर - ऊंट को ।
92. कंप्यूटर का पिता किसे कहते हैं ॽ़
उत्तर - चार्ल्स बेवेज को ।
93. ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल क्या है ॽ़
उत्तर - क्रिकेट ।
94. एक सर्कल में कितने डिग्री होते हैं ॽ़
उत्तर - 360 डिग्री ।
95. एक सप्ताह में कितने दिन होते हैं ॽ़
उत्तर - सात दिन ।
96. एक वर्ष में कितने महीने होते हैं ॽ़
उत्तर - 12 महीने ।
97. 1 घंटे में कितने सेकंड होते हैं ॽ़
उत्तर - 3600 सेकेंड ।
98. 1 महीने में कितने सप्ताह होते हैं ॽ़
उत्तर - 4 सप्ताह ।
99. हमारे मुंह में कितने दांत होते हैं ॽ़
उत्तर - 32 दांत ।
100. हमारे शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं ॽ़
उत्तर - 206 हड्डियां ।
Class five best gk questions -
101. आपके दोनों हाथों में कितनी उंगलियां हैं ॽ़
उत्तर - 10 उंगलियां ।
102. दिशाएं कितनी होती हैं ॽ़
उत्तर - 4 दिशाएं ।
103. भारत का राष्ट्रीय पशु क्या है ॽ़
उत्तर - बाघ ।
104. भारत का राष्ट्रीय पक्षी क्या है ॽ़
उत्तर - मोर ।
105. भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है ॽ़
उत्तर - कमल ।
106. भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है ॽ़
उत्तर - खिचड़ी ।
107. भारत की राष्ट्रीय मिठाई क्या है ॽ़
उत्तर - जलेबी ।
108. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है ॽ़
उत्तर - बरगद ।
109. भारत का राष्ट्रीय पोशाक क्या है ॽ़
उत्तर - कुर्ता और धोती ।
110. भारत की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली ।
111. भारत का राष्ट्रीय गीत किसने लिखा है ॽ़
उत्तर - बंकिमचंद्र चटर्जी ने ।
112. भारत के राष्ट्रीय नदी कौन सी है ॽ़
उत्तर - गंगा ।
113. भारत की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - रूपया ।
114. भारत का राष्ट्रीय धरोहर पशु क्या है ॽ़
उत्तर - हाथी ।
115. भारत के राष्ट्रीय सब्जी क्या है ॽ़
उत्तर - कद्दू ।
116. भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ॽ़
उत्तर - हाॅकी ।
117. 1 दिन में कितने घंटे होते हैं ॽ़
उत्तर - 24 घंटे ।
118. भारत में सबसे पहले सूरज कहां उगता है ॽ़
उत्तर - अरूणांचल प्रदेश ।
119. भारत के किस स्थान को धरती का स्वर्ग कहा जाता है ॽ़
उत्तर - कश्मीर ।
120. किस त्यौहार को प्रकाश उत्सव के रूप में जाना जाता है ॽ़
उत्तर - दीपावली ।
121. सूर्य के सबसे नजदीक कौन सा ग्रह है ॽ़
उत्तर - बुध ।
122. पृथ्वी पर सबसे तेज चलने वाला जानवर कौन सा है ॽ़
उत्तर - चीता ।
123. 1 वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं ॽ़
उत्तर - 52 सप्ताह ।
124. अंग्रेजी वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं ॽ़
उत्तर - 26 अक्षर ।
125. भारतीय ध्वज को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - तिरंगा ।
Children gk -
126. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग होते हैं ॽ़
उत्तर - 4 रंग ।
127. अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं ॽ़
उत्तर - 24 तीलियां ।
128. राष्ट्रीय ध्वज को किसने डिजाइन किया था ॽ़
उत्तर - पिंगली वेंकैया ने ।
129. भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रीय राजमार्ग - 44 (NH-44) ।
130. भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर - गोवा ।
131. भारत ने किस देश से स्वतंत्रता हासिल की है ॽ़
उत्तर - ब्रिटेन से ।
132. शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 5 सितंबर को ।
133. बाल दिवस कब मनाया जाता है ॽ़
उत्तर - 14 नवंबर को ।
134. विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन है ॽ़
उत्तर - चीन ।
135. भारत का देश कोड क्या है ॽ़
उत्तर - 91+ ।
136. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश कौन सा है ॽ़
उत्तर - भारत ।
137. किस जानवर को जंगल का राजा कहा जाता है ॽ़
उत्तर - शेर को ।
138. पृथ्वी से सबसे नजदीक तारा कौन सा है ॽ़
उत्तर - सूर्य ।
139. बर्फ से बने घर को क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर - इग्लू ।
140. किस ग्रह को लाल ग्रह कहा जाता है ॽ़
उत्तर - मंगल ग्रह ।
141. दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र देश कौन सा है ॽ़
उत्तर - भारत ।
142. एक सदीं में कितने वर्ष होते हैं ॽ़
उत्तर - 100 वर्ष ।
143. किस महाद्वीप में केवल एक ही देश है ॽ़
उत्तर - आस्ट्रेलिया में ।
144. भारत का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है ॽ़
उत्तर - कंचनजंगा ।
145. भारत का सबसे लंबा समुद्र तट कौन सा है ॽ़
उत्तर - मरीना बीच (चेन्नई) ।
146. भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है ॽ़
उत्तर - भारत रत्न ।
147. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है ॽ़
उत्तर - जवाहर सुरंग ।
148. भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है ॽ़
उत्तर - टिहरी बांध ।
149. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी ॽ़
उत्तर - श्री मती इंदिरा गांधी ।
150. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी ॽ़
उत्तर - श्री मती प्रतिभा पाटिल ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें