महाकुंभ मेला 2025(Mahakumbh Fair)पर आधारित महत्वपूर्ण gk

 Mahakumbh Fair 2025 gk


भारत एक धर्म गुरु देश है। इसमें धर्मात्माओं और महापुरुषों का निवास होता है। भारत में बहुत सारे धर्मस्थल और तीर्थस्थल विद्यमान हैं। जिसमें से चार प्रमुख तीर्थस्थल है, जो सनातनियों, धर्मात्माओं के लिए ही ईश्वर ने बना रखे हैं। सभी तीर्थ स्थलों पर समय-समय पर कुंभ ,अर्ध कुंभ और महाकुंभ मेले का आयोजन होता है। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से सभी धर्मात्मा, सनातनी और पर्यटक लोग आते हैं । भारत में यह आयोजन विश्व का सबसे बड़ा आयोजन होता है। यहां पर विश्व के हर एक जगह से लोग मौजूद होते हैं। तो आइए, हम लोग महाकुंभ के विषय में विस्तार से जानें -



1.  कुंभ मेला भारत के कितने स्थानों पर लगता है ॽ़
उत्तर -  चार ।

2.  भारत में कुंभ मेले का आयोजन कहां-कहां होता है ॽ़
उत्तर -  प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक ।

3.  कुंभ मेला कितने प्रकार का होता है ॽ़
उत्तर -  चार ।

4.  कौन-कौन से कुंभ मेले होते है ॽ़
उत्तर -  (1)- पूर्ण कुंभ मेला  (2)- अर्धकुंभ मेला  (3)- महाकुंभ मेला   (4)- माघ कुंभ मेला  ।

5.  महाकुंभ मेला कहां आयोजित किया जाता है ॽ़
उत्तर -  प्रयागराज में ।

6.  अर्ध कुंभ मेला कहां आयोजित किया जाता है ॽ़
उत्तर -  प्रयागराज और हरिद्वार में ।

7.  महाकुंभ मेले का आयोजन कितने वर्षों में होता है ॽ़
उत्तर -  144 वर्षों में ।

8.  पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन कितने वर्षों में होता है ॽ़
उत्तर -  12 वर्षों में ।

9.  अर्ध कुंभ मेले का आयोजन कितने वर्षों में होता है ॽ़
उत्तर-  6 वर्षों में ।



Kumbh Mela 2025 -

10.  माघ कुंभ मेले का आयोजन कब होता है ॽ़
उत्तर -  प्रत्येक वर्ष ।

11.  प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किन नदियों के संगम पर होता है ॽ़
उत्तर -  गंगा, यमुना और सरस्वती ।

12.  उज्जैन में कुंभ मेला किस नदी के किनारे लगता है ॽ़
उत्तर -  क्षिप्रा नदी ।

13.  हरिद्वार में कुंभ मेला किस नदी के किनारे लगता है ॽ़
उत्तर -  गंगा नदी ।

14.  नासिक में कुंभ मेला किस नदी के किनारे लगता है ॽ़
उत्तर -  गोदावरी नदी ।

15.  कुंभ मेला को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में कब शामिल किया गया था ॽ़
उत्तर -  2017 में ।

16.  महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है ॽ़ 
उत्तर -  प्रयागराज (इलाहाबाद) ।

17.  कुंभ मेले का आयोजन कहां होगा कैसे निर्धारित किया जाता है ॽ़
उत्तर -  राशियों के आधार पर ।

18.  प्रयागराज में कुंभ मेला कब लगता है ॽ़
उत्तर -  जनवरी - फरवरी ।

19.  प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले की शुरुआत कब हुआ ॽ़
उत्तर -  13 जनवरी 2025 को ।

20.  महाकुंभ 2025 मेले की समापन तिथि क्या है ॽ़
उत्तर -  26 फरवरी 2025 ।



Kumbh Fair gk -

21.  प्रयागराज कुंभ मेले में कितने शाही स्नान होंगे ॽ़
उत्तर -  6 ।

22.  महाकुंभ 2025 मेले का पहला शाही स्नान कब हुआ ॽ़
उत्तर -  13 जनवरी 2025 को ।

23.  दूसरा शाही स्नान कब हुआ ॽ़
उत्तर -  14 जनवरी 2025 को ।

24.  तीसरा शाही स्नान कब हुआ ॽ़
उत्तर -  29 जनवरी 2025 को ।

25.  चौथा शाही स्नान कब हुआ ॽ़
उत्तर -  2 फरवरी 2025 को ।

26.  पांचवा शाही स्नान कब हुआ ॽ़
उत्तर -  12 फरवरी 2025 को ।

27.  छठवां शाही स्नान कब हुआ ॽ़
उत्तर -  26 फरवरी 2025 को ।

28.  महाकुंभ मेले का संबंध किस पौराणिक घटना से है ॽ़
उत्तर -  समुद्र मंथन से ।

29.  महाकुंभ मेले के आयोजन के लिए प्रयागराज में कौन सा ढांचा तैयार किया गया है ॽ़
उत्तर -  अस्थाई नगर ।

30.  महाकुंभ 2025 मेले का मुख्य आयोजक कौन है ॽ़
उत्तर -  उत्तर प्रदेश सरकार ।



Kumbh Fair 2025 gk -

31.  कुंभ का शाब्दिक अर्थ क्या है ॽ़
उत्तर -  कलश ।

32.  ऐसा कौन सा मेला है जिसको अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है ॽ़
उत्तर -  महाकुंभ मेला ।

33.  महाकुंभ मेले का वर्णन किस ग्रंथ में है ॽ़
उत्तर -  स्कंध पुराण में ।

34.  महाकुंभ मेला किस धर्म से संबंधित है ॽ़
उत्तर-  हिंदू धर्म से ।

35.  महाकुंभ मेले में सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान क्या है ॽ़
उत्तर -  स्नान करना ।

36.  महाकुंभ मेला 2025 में कितने लोगों के आने की संभावना है ॽ़
उत्तर -  लगभग 45 करोड़ लोग ।

37.  आगामी कुंभ मेला 2027 कहां पर आयोजित होगा ॽ़
उत्तर -  नाशिक में ।

38.  महाकुंभ आयोजन की परंपरा कब से शुरू हुई ॽ़
उत्तर -  द्वापर युग से ।

39.  भारत में किस मेले के आयोजन को आदिवासियों का महाकुंभ कहा जाता है ॽ़
उत्तर -  मेडारम यात्रा मेला (तेलंगाना) ।

40.  महाकुंभ मेले में कितने घाट बनाए गए हैं ॽ़
उत्तर -  41 घाट ।



Kumbh Fair gk in hindi -

41.  महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन कितने भूमि में हुआ है ॽ़
उत्तर -  4000 हेक्टेयर ।

42.  महाकुंभ मेला 2025 में कितने अखाड़े बनाए गए हैं ॽ़
उत्तर -  13 अखाड़े ।

43.  महाकुंभ मेला 2025 में लोगों की सुरक्षा के लिए कितने गोताखोर तैनात रखे गए हैं ॽ़
उत्तर -  300 ।

44.  महाकुंभ मेला 2025 में कितने पुलिस कर्मी तैनात रखे गए हैं ॽ़
उत्तर -  15 हजार ।

45.  महाकुंभ मेला 2025 में कितनी पुलिस चौकियां बनाई गई हैं ॽ़
उत्तर -  102 ।

46.  महाकुंभ मेला 2025 में लोगों की निगरानी के लिए कितने ड्रोन प्वाइंट बनाए गए हैं ॽ़
उत्तर -  113 प्वाइंट ।

47.  महाकुंभ मेले में कुल कितने QR कोड लगे हैं ॽ़
उत्तर -  50 हजार ।

48.  महाकुंभ की उत्पत्ति किस दार्शनिक के द्वारा लिखी गई थी ॽ़
उत्तर -  आदि शंकराचार्य के द्वारा ।

49.  कुंभ मेला कितने वर्षों के अंतराल में लगता है ॽ़
उत्तर -  12 वर्ष ।

50.  कुंभ किस भाषा का शब्द है ॽ़
उत्तर -  संस्कृत ।



Mahakumbh gk -

51.  महाकुंभ मेला 2025 में कुल कितना बजट उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अनुमानित किया गया है ॽ़
उत्तर -  5435.68 करोड़ ।

52. हर्षवर्धन ने कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में कब शुरू किया था ॽ़
उत्तर -  छठवीं शताब्दी में ।

53.  किस तीर्थ स्थल को तीर्थों का राजा कहा जाता है ॽ़
उत्तर -  प्रयागराज (इलाहाबाद) ।

54.  अर्ध कुंभ मेला कितने वर्षों के अंतराल में लगता है ॽ़
उत्तर -  6 वर्षों ।

55.  महाकुंभ मेला 2025 के समय उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है ॽ़
उत्तर -  योगी आदित्यनाथ जी ।

56.  कुंभ के आयोजन में किन ग्रहों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ॽ़
उत्तर -  सूर्य, चंद्र और शनि ।

57.  महाकुंभ में किए जाने वाले अनुष्ठानिक स्नान को क्या कहा जाता है ॽ़
उत्तर -  शाही स्नान  ।

58.  2027 में कुंभ मेला कब से कब तक लगेगा ॽ़
उत्तर -  17 जुलाई से 17 अगस्त तक ।

59.  2028 में पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन कहां होगा ॽ़
उत्तर -  उज्जैन में ।

60.  2028 में आयोजित होने वाला पूर्ण कुंभ मेला कब से कब तक लगेगा ॽ़ 
उत्तर -  13 अप्रैल से 14 मई तक ।

Mahakumbh Mela 2025 gk -

61.  2030 में अर्ध कुंभ मेले का आयोजन कहां होगा ॽ़
उत्तर -  प्रयागराज में ।

62.  2030 में आयोजित होने वाला अर्ध कुंभ मेला कब से कब तक लगेगा ॽ़
उत्तर -  25 जनवरी से 13 फरवरी तक ।

63.  2033 में पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन कहां होगा ॽ़
उत्तर -  हरिद्वार में ।

64.  2033 में आयोजित होने वाला पूर्ण कुंभ मेला कब से कब तक लगेगा ॽ़
उत्तर -  14 अप्रैल से 15 मई तक ।

65.  इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कब रखा गया ॽ़
उत्तर -  अक्टूबर 2018 में ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें