नया मंत्रिमंडल 2024 Gk
1. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले भारत के कौन से नेता हैं ॽ़
उत्तर - दूसरे ।
2. 2024 में नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में किस दिन शपथ ली है ॽ़
उत्तर - 9 जून 2024 को ।
3. 2024 में दूसरी बार गृह मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - अमित शाह ।
4. 2024 में भारत के नए रक्षा मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - राजनाथ सिंह ।
5. भारत के प्रथम रक्षा मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - बलदेव सिंह ।
6. 2024 में भारत के नए विदेश मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - एस जयशंकर ।
7. 2024 में भारत के नई वित्त मंत्री कौन बनीं हैं ॽ़
उत्तर - निर्मला सीतारमण ।
8. भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - आर के शनमुगम चेट्टी ।
9. भारत के प्रथम विदेश मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - जवाहरलाल नेहरू ।
10. 2024 में भारत के नए रेल मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - अश्विनी वैष्णव ।
11. 2024 में भारत के नए शिक्षा मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - धर्मेंद्र प्रधान ।
12. भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ॽ़
उत्तर - मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ।
13. 2024 में भारत के नए स्वास्थ्य मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - जगत प्रकाश नड्डा ।
14. भारत की प्रथम स्वास्थ्य मंत्री कौन थीं ॽ़
उत्तर - राजकुमारी अमृत कौर ।
15. 2024 में भारत के नए महिला और बाल विकास मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - अन्नपूर्णा देवी ।
16. 2024 में भारत के नए कृषि और किसान कल्याण मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - शिवराज सिंह चौहान ।
17. 2024 में प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह कहां पर आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति भवन में ।
18. किस देश के मुस्लिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे ॽ़
उत्तर - मालदीव के ।
19. 2024 में भारत के नए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - नितिन गडकरी ।
20. 2024 में भारत के नए युवा मामले और खेल मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - मनसुख मंडाविया ।
21. 2024 में लोकसभा के महासचिव कौन हैं ॽ़
उत्तर - उत्पल कुमार सिंह ।
22. कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल के प्रमुख किसे चुना गया है ॽ़
उत्तर - सोनिया गांधी को ।
23. भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ॽ़
उत्तर - भारत के राष्ट्रपति ।
24. भारत के राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार कौन होता है ॽ़
उत्तर - भारत का प्रधानमंत्री ।
25. केंद्रीय मंत्री परिषद का प्रमुख कौन होता है ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री ।
26. 18 वीं लोकसभा के लिए सदन का नेता किसे चुना गया है ॽ़
उत्तर - नरेंद्र मोदी को ।
27. 18 वीं लोकसभा के लिए सदन का उप - नेता किसे चुना गया है ॽ़
उत्तर - नितिन गडकरी को ।
28. 2024 में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के नए मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - मनोहर लाल खट्टर ।
29. भारत के इतिहास के सबसे युवा केंद्रीय मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - राममोहन नायडू ।
30. 9 जून 2024 को कुल कितने मंत्रियों ने शपथ ली है ॽ़
उत्तर - 71 मंत्रियों ने ।
31. 2024 में सबसे उम्रदराज केंद्रीय मंत्री कौन बने हैं ॽ़
उत्तर - जीतन राम मांझी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें