लोकसभा चुनाव 2024 Gk
1. 2024 में कौन सी लोकसभा का चुनाव हुआ है ॽ़
उत्तर - 18 वीं ।
2. भारत के, लोकसभा चुनाव 2024 में कितने लोगों ने मतदान देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है ॽ़
उत्तर - 64.2 करोड़ ।
3. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु की आवश्यकता कितनी होती है ॽ़
उत्तर - 25 वर्ष ।
4. भारत में पहला लोकसभा चुनाव कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1952 में ।
5. वर्ष 1952 में भारत के पहले लोकसभा चुनाव में कितने दलों ने भाग लिया था ॽ़
उत्तर - 14 दल ।
6. भारत में लोकसभा का चुनाव कितने वर्ष के बाद होता है ॽ़
उत्तर - 5 वर्ष ।
7. सर्वप्रथम लोकसभा का गठन कब किया गया था ॽ़
उत्तर - 1952 में ।
8. लोकसभा का अध्यक्ष किसके द्वारा चुना जाता है ॽ़
उत्तर - लोकसभा के सदस्य द्वारा ।
9. लोकसभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको प्रस्तुत कर सकता है ॽ़
उत्तर - लोकसभा के उपाध्यक्ष को ।
10. लोकसभा को भंग करने की शक्ति कौन रखता है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति ।
11. भारत में (2024) कुल कितने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं ॽ़
उत्तर - 543 ।
12. स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला सत्र कब आयोजित किया गया था ॽ़
उत्तर - 13 मई 1952 ।
13. 1 वर्ष में लोकसभा के कितने सत्र होते हैं ॽ़
उत्तर - 3 सत्र ।
14. लोकसभा की अधिकतम संख्या क्या है ॽ़
उत्तर - 552 ।
15. भारत के वर्तमान (2024)मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ॽ़
उत्तर - राजीव कुमार ।
16. स्वतंत्र भारत की पहली लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ॽ़
उत्तर - अनंत शयनम अयंगर ।
17. लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ॽ़
उत्तर - मीरा कुमार ।
18. लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अधिकतम कितने सीटें हो सकती हैं ॽ़
उत्तर - 20 ।
19. लोकसभा का पीठासीन अधिकारी कौन होता है ॽ़
उत्तर - लोकसभा स्पीकर ।
20. जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों के पद रिक्त हो तो लोकसभा की अध्यक्षता कौन करेगा ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति के द्वारा मनोनीत लोकसभा सदस्य ।
21. भारतीय संसद का कौन सा सदन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित सदन है ॽ़
उत्तर - लोकसभा ।
22. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ॽ़
उत्तर - लोकसभा अध्यक्ष ।
23. लोकसभा में आम बजट कौन प्रस्तुत करता है ॽ़
उत्तर - वित्त मंत्री ।
24. केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव किसमें पास किया जा सकता है ॽ़
उत्तर - लोकसभा में ।
25. भारत की संसद किससे मिलकर बनती है ॽ़
उत्तर - राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा से ।
26. लोकसभा के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ॽ़
उत्तर - जीवी मावलंकर ।
27. भारत में आदर्श आचार संहिता कब लागू की जाती है ॽ़
उत्तर - चुनावी तारीख के घोषणा के तुरंत बाद ।
28. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ॽ़
उत्तर - राजीव कुमार ।
29. 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली कौन सी पार्टी थी ॽ़
उत्तर - भारतीय जनता पार्टी ।
30. 2019 की लोकसभा चुनाव से 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान में कितने प्रतिशत कमी आई है ॽ़
उत्तर - 1.07% ।
31. 18 वें लोकसभा चुनाव कितने चरण में आयोजित किए गए थे ॽ़
उत्तर - 7 चरण में ।
32. 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदान प्रतिशत कितना रहा है ॽ़
उत्तर - 66.33% ।
33. 2024 के लोकसभा चुनाव में कितने प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया है ॽ़
उत्तर - 64.2%
34. 2024 के लोकसभा चुनाव के संदर्भ में इंडिया गठबंधन का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर - India National Developmental Inclusive Alliance ।
35. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कितनी सीटें जीती हैं ॽ़
उत्तर - 240 ।
36. 2024 के लोकसभा चुनाव में कितनी महिलाओं ने भाग लिया है ॽ़
उत्तर - 312 मिलियन ।
37. 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने किस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है ॽ़
उत्तर - वाराणसी से ।
38. 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कितने सीटें जीती हैं ॽ़
उत्तर - 37 ।
39. 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से किसने जीता है ॽ़
उत्तर - किशोरी लाल शर्मा ।
40. 18 वें लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कुल कितने सीटें जीती है ॽ़
उत्तर - 99 सीटें ।
41. लोकसभा में अधिकतम कुल कितने सदस्य हो सकते हैं ॽ़
उत्तर - 550 ।
42. किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन और संरचना का वर्णन किया गया है ॽ़
उत्तर - अनुच्छेद 81 में ।
43. अनुच्छेद 330 किससे संबंधित है ॽ़
उत्तर - लोकसभा में आरक्षण से ।
44. किस राज्य में लोकसभा की सबसे अधिक सीटें हैं
उत्तर - उत्तर प्रदेश ।
45. किस केंद्र शासित प्रदेश में सबसे अधिक लोकसभा सीटें हैं ॽ़
उत्तर - दिल्ली में ।
46. अनुसूचित जाति के लिए लोकसभा में कितने सीटें आरक्षित हैं ॽ़
उत्तर - 84 ।
47. अनुसूचित जनजाति के लिए लोकसभा में कितने सीटें आरक्षित हैं ॽ़
उत्तर - 47 ।
48. भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1950 ।
49. भारत में पहला लोकसभा चुनाव कितने चरणों में हुआ था ॽ़
उत्तर - 16 चरणों में ।
50. भारत में दूसरा लोकसभा चुनाव कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 9157 ।
51. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम कब पारित हुआ था ॽ़
उत्तर - 1951 में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें