National park of India gk
1. वर्तमान में भारत में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान है ॽ़
उत्तर - 106 ।
2. नामीबिया से आठ चीते विशेष विमान से भारत किस राष्ट्रीय उद्यान में लाये गये हैं ॽ़
उत्तर - कूनो राष्ट्रीय उद्यान , मध्य प्रदेश ।
3. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान का क्या नाम है ॽ़
उत्तर - हैली राष्ट्रीय उद्यान 1936 ।
4. भारत ने अपना वन्य जीव संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में बनाया था ॽ़
उत्तर - 1972 ।
5. बब्बर शेर (एशियाटिक लायन) कहां पाया जाता है ॽ़
उत्तर - गिर राष्ट्रीय उद्यान में ।
6. भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ॽ़
उत्तर - हेमिस हाई एल्टिट्यूड नेशनल पार्क, लद्दाख ।
7. भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ॽ़
उत्तर - साउथ बट्टन द्वीप राष्ट्रीय उद्यान , अंडमान निकोबार ।
8. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान और रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए सुरक्षित स्थान है ॽ़
उत्तर - बाघ ।
9. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड में ।
10. रॉयल बंगाल टाइगर कहां पाया जाता है ॽ़
उत्तर - सुंदरवन में ।
11. इंद्र किला राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हिमाचल प्रदेश ।
12. गंगोत्री नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड में ।
13. बक्सा नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पश्चिम बंगाल में ।
14. भारत का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर - मणिपुर में ।
15. महात्मा गांधी समुद्री राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अंडमान निकोबार में ।
16. नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश में ।
17. राय मोना राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - असम में ।
18. राजाजी नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड में ।
19. शंगाई हिरण कहां पाया जाता है ॽ़
उत्तर - केबुल लामजाओ नेशनल पार्क, मणिपुर ।
20. 1970 में भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान , हैली राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर क्या कर दिया गया था ॽ़
उत्तर - जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान ।
21. औरंग राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - असम में ।
22. कौन सा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है ॽ़
उत्तर - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान ।
23. श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - आंध्र प्रदेश में ।
24. खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हिमाचल प्रदेश में ।
25. सैडल पीक नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अंडमान निकोबार में ।
26. मरूगवामी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - आंध्र प्रदेश में ।
27. नगरहोल राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक में ।
28. इंटकी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - नागालैंड में ।
29. पखुई वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित हैं ॽ़
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश में ।
30. निओरा वैली नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पश्चिमबंगाल में ।
31. दिहिंग पाटकाई राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - असम में ।
32. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तराखंड में ।
33. कावला राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - आंध्र प्रदेश में ।
34. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक में ।
35. अनामुदी शोला राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - केरल में ।
36. सिंगा लीला राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पश्चिमबंगाल में ।
37. सिंबल बाड़ा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हिमाचल प्रदेश में ।
38. सुंदरबन नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पश्चिमबंगाल में ।
39. नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अंडमान निकोबार में ।
40. किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - जम्मू कश्मीर में ।
41. पीन घाटी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हिमाचल प्रदेश में ।
42. तुंगभद्रा वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कर्नाटक में ।
43. जलदापारा नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पश्चिमबंगाल में ।
44. नंदनकानन राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उड़ीसा में ।
45. साउथ बटन आईलैंड नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अंडमान निकोबार में ।
46. नामेरी राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - असम में ।
47. सुल्तानपुर झील अभ्यारण कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - हरियाणा में ।
48. रानी झांसी मरीन नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अंडमान निकोबार में ।
49. मौलिंग नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अरुणाचल प्रदेश में ।
50. संजय राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - मध्य प्रदेश में ।
51. मानस नेशनल पार्क कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - असम में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें