1857 की क्रांति की महत्वपूर्ण जानकारी
1. 1857 की क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 10 मई 1857 को ।
2. 1857 की क्रांति का सम्पूर्ण नेतृत्व किसने किया था ॽ़
उत्तर - बहादुर शाह जफर ने ।
3. बिहार में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था ॽ़
उत्तर - कुंवर सिंह ने ।
4. 1857 के विद्रोह को मुख्य रूप से किस नाम से जाना जाता है ॽ़
उत्तर - सिपाही विद्रोह के नाम से ।
5. 1857 की क्रांति के समय भारत का जनरल गवर्नर कौन था ॽ़
उत्तर - लाॅर्ड कैनिंग ।
इसे भी पढ़ें - ISRO मिशन 2024 gk questions -
6. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश का प्रधानमंत्री कौन था ॽ़
उत्तर - लार्ड पामस्टर्न ।
7. 1857 के विद्रोह के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक क्या था ॽ़
उत्तर - कमल और रोटी ।
8. 1857 के विद्रोह का प्रमुख कारण क्या था ॽ़
उत्तर - ब्रिटिश साम्राज्य की नीति ।
9. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाले एनफील्ड राइफल को कब शामिल किया गया था ॽ़
उत्तर - दिसंबर, 1856 में ।
10. 1857 का विद्रोह कहां से शुरू हुआ और कहां खत्म हुआ था ॽ़
उत्तर - मेरठ से शुरू और ग्वालियर में खत्म ।
11. 1857 के संग्राम को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नाम किसने दिया था ॽ़
उत्तर - विनायक दामोदर सावरकर ने ।
12. किसने 1857 संग्राम को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी है ॽ़
उत्तर - जेम्स आउट्रम और डब्ल्यू टेलर ।
13. किस भारतीय ने 1857 की क्रांति को स्वतंत्रता के प्रथम युद्ध की संज्ञा दी है ॽ़
उत्तर - एस बी चौधरी ने ।
14. मंगल पांडे कहां के विप्लव से जुड़े थे ॽ़
उत्तर - बैरकपुर से ।
15. मंगल पांडे किस कंपनी के सिपाही थे ॽ़
उत्तर - 34 वीं नेटिव इंफेंट्री के ।
16. 1857 के विद्रोह के समय में किस डंकाशाह के नाम से जाना जाता था ॽ़
उत्तर - मौलवी अहमुदुल्लाहशाह को ।
17. किस आयोग ने 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज की नव संगठन की योजना तैयार की थी ॽ़
उत्तर - पील कमिशन ने ।
18. भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था ॽ़
उत्तर - एस एस सेन ।
19. एस एस सेन द्वारा लिखित 1857 विद्रोह को दर्शाती पुस्तक का शीर्षक क्या था ॽ़
उत्तर - एटिन फिफ्टी सेवन ।
20. किसने माना था की 1857 का विद्रोह सुनियोजित राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम था ॽ़
उत्तर - वी डी सावरकर ।
21. 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई थी ॽ़
उत्तर - मेरठ से, उत्तर प्रदेश ।
22. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा था ॽ़
उत्तर - किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी ।
23. कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का स एवबसे बड़ा कट्टर दुश्मन था ॽ़
उत्तर - मौलवी अहमुदुल्लाहशाह ।
24. जनरल विंडहम को 1857 के विद्रोही सैनिकों ने कहां पराजित किया था ॽ़
उत्तर - कानपुर के निकट ।
25. नाना साहब का कमांडर इन चीफ कौन था ॽ़
उत्तर - तात्या टोपे ।
26. 1857 के संग्राम में भाग लेने वाले सिपाहियों की संख्या सबसे अधिक कहां से थी ॽ़
उत्तर - अवध से ।
27. 1857 के विद्रोह का स्वरूप राष्ट्रीय था , किसका कथन हैं ॽ़
उत्तर - अशोक मेहता ।
28. कानपुर में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ॽ़
उत्तर - नाना साहब ने ।
29. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ॽ़
उत्तर - ग़ालिब ने ।
30. 1857 की क्रांति का एक महत्वपूर्ण केंद्र बैरकपुर छावनी कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - बंगाल में ।
31. 1857 के विद्रोह के समय दिल्ली में विद्रोह का सैन्य नेतृत्व किसने किया था ॽ़
उत्तर - बख्त खां ।
32. किसको 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाता है ॽ़
उत्तर - बहादुर शाह को ।
33. वह कौन सा ब्रिटिश सेनापति था जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ॽ़
उत्तर - कैम्पबेल ।
34. वह पहले भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस को इस्तेमाल करने से मना कर दिया था ॽ़
उत्तर - मंगल पांडे ।
35. नाना साहब का वास्तविक नाम क्या था ॽ़
उत्तर - धोंधू पंत ।
36. अज़ीमुल्ला खान किसके सलाहकार थे ॽ़
उत्तर - नाना साहब के ।
37. किस स्थान पर भारतीय सैन्य टुकड़ी ने विद्रोह कर अंग्रेज एजेंट मेजर बर्टन की हत्या कर दी थी ॽ़
उत्तर - कोटा, राजस्थान ।
38. इलाहाबाद में 1858 ईस्वी में सिपाही विद्रोह का दमन किस ब्रिटिश आफिसर द्वारा कर दिया गया था ॽ़
उत्तर - कर्नल नील के द्वारा ।
39. भारतीय सैनिकों में शामिल, सिख , गोरखा, और पठान को किस वर्ग के अंतर्गत रखा गया था ॽ़
उत्तर - लड़ाकू वर्ग के अंतर्गत ।
40. वर्ष 1857 के विद्रोह में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया था ॽ़
उत्तर - मंगल पांडे ।
41. 1857 के विद्रोह के शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण तथ्य क्या था ॽ़
उत्तर - हिंदू - मुस्लिम एकता ।
42. रानी लक्ष्मी बाई का मूल नाम क्या था ॽ़
उत्तर - मणिकर्णिका ।
43. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया था ॽ़
उत्तर - नामधारी सिखों ने ।
44. सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुरंत बाद इसे एक राष्ट्रीय विद्रोह की संज्ञा दी थी ॽ़
उत्तर - बेंजामिन डिजरायली ।
45. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ॽ़
उत्तर - चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरंभ करना ।
46. कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस राज्य से किया था ॽ़
उत्तर - बिहार से ।
47. 1857 की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला कौन था ॽ़
उत्तर - अउवा के ठाकुर कुशल सिंह ।
48. सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का निवास स्थान क्या था ॽ़
उत्तर - आगरा ।
49. 1857 में कितने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ॽ़
उत्तर - लार्ड कैनिंग ।
50. 1857 के विद्रोह में असम से कौन नेतृत्व करता था ॽ़
उत्तर - मणिराम दत्त ।
51. 1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा था ॽ़
उत्तर - बेगम आफ अवध ।
इसे अवश्य पढ़ें - ISRO मिशन 2024 gk questions -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें