महिला प्रीमियर लीग(WPL)2024 gk questions

 

महिला प्रीमियर लीग 2024 की महत्वपूर्ण जानकारी -


1.  महिला प्रीमियर लीग 2024 का खिताब किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर -  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ।

2.  महिला प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन कहां हुआ है ॽ़
उत्तर -  भारत में ।

3.  वर्ष 2024 में महिला प्रीमियर लीग का कौन सा संस्करण खेला गया है ॽ़
उत्तर -  दूसरा संस्करण ।

4.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में किस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप जीता है ॽ़
उत्तर -  एलिस पेरी ने (RCB) ।

5.  महिला प्रीमियर लीग 2024 के किस खिलाड़ी ने पर्पल कैप जीता है ॽ़
उत्तर -  श्रेयंका पाटिल ने (RCB) ।

6.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सबसे अधिक छक्के किस खिलाड़ी ने मारा है ॽ़ 
उत्तर -  शेफाली वर्मा , दिल्ली कैपिटल्स ।

7.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सर्वाधिक चौके किस खिलाड़ी ने मारा है ॽ़
उत्तर -  मेग लैनिंग ने , 47 ।

8.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सर्वाधिक अर्धशतक किसने मारा है ॽ़
उत्तर -  मेग लैनिंग ने, 4 ।

9.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सर्वाधिक स्कोर किस खिलाड़ी का है ॽ़
उत्तर -  हरमन प्रीत कौर ने , 95, मुंबई इंडियंस ।

10.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सर्वाधिक विकेट किस खिलाड़ी ने लिया है ॽ़
उत्तर -  श्रेयंका पाटिल ने, 13 विकेट, (RCB) ।

11.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सर्वाधिक मैडेंस ओवर किस खेल में डाला है ॽ़
उत्तर -  मरीजन्ने कैप ने, 2 ओवर, दिल्ली कैपिटल्स ।

12.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सर्वाधिक डॉट बॉल किसने डाला है ॽ़
उत्तर -  शबनीम स्माइल , 97 बाॅल्स, मुंबई इंडियंस ।

13.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सर्वाधिक हैट्रिक विकेट किस खिलाड़ी ने लिया है ॽ़
उत्तर -  दीप्ति शर्मा ने , (1) ।

14.  महिला प्रीमियर लीग 2024 का शुभंकर क्या है ॽ़
उत्तर -  शक्ति ।

15.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड किसने जीता है ॽ़
उत्तर -  दीप्ति शर्मा ने ।

16.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में पावरफुल स्ट्राइक ऑफ़ द फाइनल का अवार्ड किसने जीता है ॽ़
उत्तर -  शेफाली वर्मा ने ।

17.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में पावर स्ट्राइक ऑफ़ द सीज़न का अवार्ड किसने जीता है ॽ़
उत्तर -  जार्जिय वेयरहैम ने ।

18.  महिला क्रिकेट इतिहास में एक ही T 20 खेल में अर्ध शतक और हैट्रिक दोनों बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी कौन बनी है ॽ़
उत्तर -  दीप्ति वर्मा ।

19.  महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया है ॽ़
उत्तर -  अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली ।

20.  फेयर प्ले अवार्ड किस टीम ने जीता है ॽ़
उत्तर -  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ।

21.  महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार किस श्रेणी जीता है ॽ़
उत्तर -  सोफी मोलिनक्स ने, (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ।

22.  महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में कितने टीम में शामिल थी ॽ़
उत्तर -  पांच टीमें ।  मुंबई इंडियन्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,  दिल्ली कैपिटल्स,  यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स  ।

23.  महिला प्रीमियर लीग 2024 के नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन है ॽ़
उत्तर -  काश्वी गौतम ।

24.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ॽ़
उत्तर -  श्रेयंका पाटिल ने ।

25.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार किस खिलाड़ी ने जीता है ॽ़
उत्तर -  संजीवन सजना, मुंबई इंडियंस ।

26.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में पावरफुल स्ट्राइक ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार किसने जीता है ॽ़
उत्तर -  जार्जिया वेयरहैम ने ।

27.  महिला प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन कब से कब तक हुआ है ॽ़
उत्तर -  23 फरवरी से 17 मार्च तक ।

28.  दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान कौन है ॽ़
उत्तर -  मेग लैनिंग ।

29.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कौन है ॽ़
उत्तर -  स्मृति मंधाना ।

30.  यूपी वारियर्स के कप्तान कौन हैं ॽ़
उत्तर -  एलिसा हिली ।

31.  गुजरात जायंट्स के कप्तान कौन हैं ॽ़
उत्तर -  बेथ मूनी ।

32.  मुंबई इंडियंस के कप्तान कौन हैं ॽ़
उत्तर -  हरमनप्रीत कौर ।

33.  महिला प्रीमियर लीग 2024 में सबसे महंगी बिकने वाले विदेशी महिला खिलाड़ी कौन हैं ॽ़
उत्तर -  अनाबेल सदरलैंड (आस्ट्रेलिया) ।

34.  महिला प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे संस्करण की आयोजक कंपनी कौन सी है ॽ़
उत्तर -  टाटा ।

35.  महिला प्रीमियर लीग 2024 की विजेता टीम को कुल कितनी राशि प्रदान की गई है ॽ़
उत्तर -  6 करोड़ रुपए ।

36.  महिला प्रीमियर लीग 2024 की उपविजेता टीम को कुल कितनी राशि प्रदान की गई है ॽ़
उत्तर -  ₹3 करोड रुपए ।

37.  महिला प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच किन दो टीमों के बीच के खेला गया ह ॽ़ 
उत्तर -  दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ।

38.  महिला प्रीमियर लीग 2024 के किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक छक्के लगाए हैं ॽ़
उत्तर -  शेफाली वर्मा ।

39.  महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 6 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी कौन बनी है ॽ़ 
उत्तर -  एलिसे पेसी (आस्ट्रेलिया) ।

40.  महिला प्रीमियर लीग 2024 का आधिकारिक ब्रांडकास्टर कौन सी कंपनी बनी है ॽ़
उत्तर -  स्पोर्ट्स 18 ।

41.  टाटा महिला प्रीमियर लीग का संचालन किस स्थान द्वारा किया गया है ॽ़
उत्तर -  BCCI  ।

42.  बीसीसीआई का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ।

43.  बीसीसीआई की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर -  1928 में ।

44.  बीसीसीआई का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  मुंबई में ।

45.  बीसीसीआई के अध्यक्ष कौन हैं ॽ़
उत्तर -  रोजर बिन्नी (कर्नाटक) ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें