भारत में स्थापित नई प्रतिमाएं (Statue)2024 gk questions

 New Statue in India 2024


1.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में लाचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची कांस प्रतिमा शौर्य की प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  जोरहाट (असम) में ।

2.  किस मंदिर में 22 जनवरी 2024 को 51 इंच ऊंची रामलाल की मूर्ति स्थापित की गई है ॽ़
उत्तर -  अयोध्या राम मंदिर ।

3.  दिसंबर 2023 में किस देश में तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया है ॽ़
उत्तर -  फ्रांस ।

4.  किस राज्य में 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्टैचू ऑफ वननेस का अनावरण किया गया है ॽ़
उत्तर -  ओंकारेश्वर में (मध्यप्रदेश) ।

5.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किस जिले में संत रविदास की 647 वीं जयंती पर 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  वाराणसी ।

6.  G - 20 शिखर सम्मेलन स्थल पर विश्व की सबसे ऊंची नटराज प्रतिमा कहां स्थापित की गई है ॽ़
उत्तर -  भारत मंडपम में (नई दिल्ली ) ।

7.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किस राज्य में भारतके पहले चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ दिवंगत बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  देहरादून में (उत्तराखंड ) ।

8.  डॉ भीमराव अंबेडकर की 206 फीट ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ सोशल जस्टिस का उद्घाटन कहां किया गया है ॽ़
उत्तर -  विजयवाड़ा में (आंध्र प्रदेश) ।

9.  किस देश में मेघालय सरकार ने उनके बलिदान के प्रतीक के रूप में यूं तिरोट सिंग की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ॽ़
उत्तर -  ढाका में (बांग्लादेश) ।

10.  केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री आर के शनमुगम चेट्टी की प्रतिमा का अनावरण कहां किया है ॽ़
उत्तर -  कोयंबटूर में (तमिलनाडु) ।

11.  एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने की असाधारण उपलब्धि के लिए किस क्रिकेटर की मोम की प्रतिमा जयपुर के वैक्स संग्रहालय में स्थापित की जाएगी ॽ़
उत्तर -  विराट कोहली ।

12.  संविधान दिवस को किसके द्वारा सुप्रीम कोर्ट परिसर में 7 फीट ऊंची डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ॽ़
उत्तर -  राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ।

13.  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किस राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ॽ़
उत्तर -  कुपवाड़ा में (जम्मू कश्मीर) ।

14.  विश्व कप 2023 के दौरान मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में किस भारतीय खिलाड़ी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ॽ़
उत्तर -  सचिन तेंदुलकर ।

15.  दिसंबर 2023 में जयपुर वैक्स म्यूजियम में किस महापुरुष की मोम के प्रतिमा का अनावरण किया गया है ॽ़
उत्तर -  डा भीमराव अंबेडकर ।

16.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में भगवान श्री राम की 108 फीट प्रतिमा की आधारशिला रखी है ॽ़ 
उत्तर -  कुरनूल में (आंध्र प्रदेश) ।

17.  4 सितंबर 2023 को राजघाट (नई दिल्ली) के पास महात्मा गांधी की 12 फीट की प्रतिमा और गांधी वाटिका का उद्घाटन किसने किया है ॽ़ 
उत्तर -  द्रौपदी मुर्मू जी ने ।

18.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने में 2023 में किस देश में महात्मागांधी की 42 फीट ऊंची कांस की प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  हिरोशिमा में (जापान) ।

19.  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किस देश में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  मॉरीशस ।

20.  भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाने के लिए 125 फीट ऊंची कांस की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया है ॽ़
उत्तर -  हैदराबाद में (तेलंगाना) ।

21.  किस फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश के नोएडा एयरपोर्ट के पास आदियोगी शिव की 242 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने की घोषणा की है ॽ़
उत्तर -  ईशा फाउंडेशन ।

22.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य के सारंगपुर में मंदिर भगवान हनुमान की 54 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण किया है ॽ़
उत्तर -  बोटाद में (गुजरात) ।

23.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य की विधानसभा परिसर में भगवान वसवेश्वर जी और नादप्रभु केम्पेगौडा़ जी की मूर्तियों का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में (कर्नाटक) ।

24.  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार किसी महिला क्रिकेटर की प्रतिमा को स्थापित किया गया है ॽ़
उत्तर -  बेलिंडा क्लार्क (आस्ट्रेलिया) ।

25.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहां मार्जिन पोलो कंपलेक्स में पोलो सवार एक पोलो खिलाड़ी की 120 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया है ॽ़
उत्तर -  इंफाल में (मणिपुर) ।

26.  दार्शनिक संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा समानता की प्रतिमा कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  हैदराबाद में (तेलंगाना) ।

27.  बेंगलुरु के संस्थापक श्रीनादप्रभु केंपेगौड़ा की प्रतिमा समृद्धि की मूर्ति कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में ।

28.  डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती पर 70 फीट ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ नॉलेज का उद्घाटन कहां किया गया है ॽ़
उत्तर -  लातूर में (महाराष्ट्र) ।

29.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन आचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज की मूर्ति शांति के प्रतिमा का अनावरण कहां किया है ॽ़
उत्तर -  पाली में (राजस्थान) ।

30.  श्री रामानुजाचार्य की 4 फीट ऊंची शांति प्रतिमा का अनावरण गृह मंत्री अमितशाह ने कहां किया है ॽ़
उत्तर -  श्रीनगर में (जम्मू कश्मीर) ।

31.  दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी किस राज्य में स्थित है ॽ़
उत्तर -  गुजरात में ।

32.  भगवान शिव की 112 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया है ॽ़
उत्तर -  नाथद्वारा में (राजस्थान) ।

33.  भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा में दुनिया की सबसे लंबी प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी ॽ़
उत्तर -  बोधगया में (बिहार) ।

34.  किस राज्य में सीता माता की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है ॽ़
उत्तर -  सीतामढ़ी में (बिहार ) ।

35.  प्रधानमंत्री ने हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कहां किया है ॽ़
उत्तर -  मोरबी में (गुजरात) ।

36.  किस देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया है ॽ़
उत्तर -  मरखम में (कनाडा) ।

37.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां पर राजपूत योद्धा वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  जोधपुर में ।

38.  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पराग्वे में किन की प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  महात्मा गांधी ।

39.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री संत तुकाराम महाराज के मंदिर का उद्घाटन कहां किया है ॽ़
उत्तर -  पुणे में ।

40.  किस राज्य में लक्ष्मण जी की 151 फिट ऊंची प्रतिमा बनाई जाएगी ॽ़
उत्तर -  लखनऊ में (उत्तर प्रदेश) ।

41.  प्रधानमंत्री मोदी ने कहां स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फीट ऊंची कांस प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  पूर्वी गोदावरी में (आंध्र प्रदेश) ।

42.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहां नेताजी सुभाषचंद्र बस की 28 फीट ऊंची जेट ब्लैक ग्रेनाइट की मूर्ति स्थापित की गई है ॽ़
उत्तर -  इंडिया गेट के पास ।

43.  भारत के विदेश राज्यमंत्री सी मुरलीधरन ने किस भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की पहली प्रतिमा का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -   ओमान ।

44.  किस राज्य में शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी ॽ़
उत्तर -  भोपाल में (मध्य प्रदेश) ।

45.  स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  न्यूयॉर्क ।

46.  ईसा मसीह की 141 फीट ऊंचा स्टैच्यू क्राइस्ट द प्रोटेक्टर का निर्माण किस देश में हुआ है ॽ़
उत्तर -  ब्राज़ील ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें