Human Body (मानव शरीर)के महत्वपूर्ण gk questions

 

मानव शरीर की महत्वपूर्ण जानकारी 


1.  किस अंग द्वारा इंसुलिन हार्मोन स्रावित होता है ॽ़
उत्तर -  अग्नाशय से ।

2.  मानव शरीर में कौन सी ग्रंथि आंसू स्रावित करती है ॽ़
उत्तर -  लेक्राइम्ल ।

3.  आंखों में प्रतिबिंब कहां पर बनता है ॽ़
उत्तर -  रेटिना पर ।

4.  नेत्रदान में आंख का कौन सा हिस्सा दान होता है ॽ़
उत्तर -  कॉर्निया ।

5.  मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है ॽ़
उत्तर -  स्टेप्स ।

6.  स्टेप्स हड्डी मानव शरीर में कहां पर पाई जाती है ॽ़
उत्तर -  कान में ।

7.  मानव शरीर की सबसे छोटी पेशी कौन सी होती है ॽ़
उत्तर-  स्टेपिडियस ।

8.  मानव शरीर की सबसे छोटी पेशी कहां पाई जाती है ॽ़
उत्तर -  कानों में ।

9.  कौन सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ॽ़
उत्तर -  कैल्शियम फास्फेट ।

10.  BMD टेस्ट का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ॽ़
उत्तर -  अस्थि के लिए ।

11.  EEG टेस्ट का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ॽ़
उत्तर -  मस्तिष्क की गतिविधि के लिए ।

12.  ECG टेस्ट का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ॽ़
उत्तर -  हृदय की गतिविधि के लिए ।

13.  किसी वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना पर कैसा बनता है ॽ़
उत्तर -  वास्तविक और उल्टा ।

14.  मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियां होती है ॽ़
उत्तर -  28 अस्थियां ।

15.  मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है ॽ़
उत्तर -  यकृत,  (लीवर) ।

16.  कोरोनावायरस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ॽ़
उत्तर -  फेफड़ों को ।

17.  उस विटामिन का नाम बताइए, जिसकी कमी से अत्यधिक खून बनने लगता है ॽ़
उत्तर -  विटामिन K ।

18.  पाचन तंत्र में मौजूद रस कौन सा शामिल होता है ॽ़
उत्तर -  HCL ।

19.  मानव शरीर का तापमान कौन नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर -  हाइपोथेलेमस ।

20.  मानव शरीर में कितना पानी होता है ॽ़
उत्तर -  लगभग 70% ।

21.  लंबे समय तक कठोर शारीरिक कार्यके बाद पेशियों में थकावट किस कारण होती है ॽ़
उत्तर -  लैक्टिक अम्ल के इकट्ठा होने के कारण ।

22.  मानव वृक्क अश्मरी में पाया जाने वाला रासायनिक यौगिक क्या होता है ॽ़
उत्तर -  कैल्शियम ऑक्सलेट ।

23.  एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य रक्तचाप कितना होता है ॽ़
उत्तर -  120/80 mmHg ।

24.  मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है ॽ़
उत्तर -  46 ।

25.  मानव शरीर में सर्वाधिक प्रचुरता में पाया जाने वाला तत्व कौन सा है ॽ़
उत्तर -  ऑक्सीजन ।

26.  मानव शरीर में जोड़ों में गठिया रोग किसके जमाव से होता है  ॽ़
उत्तर -  यूरिक अम्ल के जमाव से ।

27.  लंबे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है ॽ़
उत्तर -  गुर्दे पर ।

28.  मानव शरीर में अस्थि एवं दंत निर्माण के लिए किसकी आवश्यकता होती है ॽ़
उत्तर -  कैल्शियम और फास्फोरस की ।

29.  हृदय कब आराम करता है ॽ़
उत्तर -   दो धड़कनों के बीच के समय में  ।

30.  पेसमेकर को और किस नाम से भी जाना जाता है ॽ़
उत्तर -  SA नोड से ।

31.  सामान्य आंखों के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए ॽ़
उत्तर -  25 Cm. ।

32.  किसी व्यक्ति के पाचन तंत्र की जांच करने वाला कौन सा यंत्र होता है ॽ़
उत्तर -  इंडोस्कोप ।

33.  लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ॽ़
उत्तर -  ऐमाइलेज ।

34.  यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा किस रूप में जमा होती है ॽ़
उत्तर -  ग्लाइकोजेन के रूप में ।

35.  राइबोजाइम्स क्या होते है ॽ़
उत्तर -  RNA ।

36.  मनुष्य के शरीर में कितनी पसलियां होती हैं ॽ़
उत्तर -  12 ।

37.  प्रत्यस्थ उत्तक के हड्डियों को एक साथ पड़े रहते हैं उन्हें क्या कहते हैं ॽ़
उत्तर -  लिगामेंट ।

38.  जैव कोशिका का कौन सा पावर हाउस कहलाता है ॽ़
उत्तर -  माइट्रोकांड्रिया ।

39.  पादप कोशिका जंतु कोशिका से कैसे अलग होती है ॽ़
उत्तर -  कोशिका भित्ति के कारण ।

40.  मानव शरीर में कौन सी ग्रंथि अंतः स्रावी एवं बहिःस्रावी दोनों प्रकार की ग्रंथि होती है ॽ़
उत्तर -  अग्नाशय ।

41.  इंसुलिन कहां से स्रावित होता है ॽ़
उत्तर -  पेंक्रियाज से ।

42.  स्त्रियों के रजोनिवृत्ति के पश्चात किस हारमोंस का उत्पादन समाप्त हो जाता है ॽ़
उत्तर -  एस्ट्रोजन का ।

43.  कौन सा हार्मोन लड़ो या उड़ो हार्मोन कहलाता है ॽ़
उत्तर -  एड्रीनेलीन ।

44.  इंसुलिन में कौन सा धातु पाया जाता है ॽ़
उत्तर -  जस्ता ।

45.  कौन सा एंजाइम दूध के पाचन में मदद करता है ॽ़
उत्तर -  रेनिन ।

46.  मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी होती है ॽ़
उत्तर -  पिट्यूटरी ग्रंथि  (पीयूष ग्रंथि) ।

47.  मानव रक्त का पीएच मान कितना होता है ॽ़
उत्तर -  7.4 ।

48.  मानव शरीर में रक्तचाप कौन नियंत्रित करता है ॽ़
उत्तर -  एड्रिनल ग्रंथि ।

49.  मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन सी होती है ॽ़
उत्तर -   फीमर ।

50.  वृषण से निकलने वाला हारमोंस क्या कहलाता है ॽ़
उत्तर -  टेस्टोस्टेरॉन ।

51.  उत्तेजना के समय कौन सा हार्मोन निकलता है ॽ़
उत्तर -  एड्रेनेलिन ।

52.  सबसे छोटी WBC कौन सी होती है ॽ़
उत्तर -  लिंफोसाइट्स ।

53.  मानव शरीर में सबसे बड़ी WBC कौन सी होती हैं ॽ़
उत्तर -  मोनोसाइट्स ।

54.  लाल रक्त कणिकाओं RBC का निर्माण मानव शरीर में कहां होता है ॽ़
उत्तर -  अस्थि मज्जा में ।

55.  टाइफाइड मानव शरीर में किस अंग को प्रभावित करता है ॽ़
उत्तर -  आंत को ।

56.  बोमेन कैप्सूल मानव शरीर में कहां पाया जाता है ॽ़
उत्तर -  वृक्क में ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें