भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण युद्ध
1. हाईडेस्पीज का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 326 ईसा पूर्व ।
2. हाईडेस्पीज का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस , विजेता सिकंदर ।
3. कलिंग का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 261 ईसा पूर्व ।
4. कलिंग का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - महान मौर्य सम्राट अशोक और राजा अनंत पद्मनाभन , सम्राट अशोक विजेता ।
5. सिंध का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 712 ई में ।
6. सिंध का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - मोहम्मद कासिम और राजा दहिर सिंह , विजेता मोहम्मद कासिम ।
7. तराइन का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1191 ईस्वी में ।
8. तराइन का प्रथम युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच , विजेता पृथ्वीराज चौहान ।
9. तराइन का द्वितीय युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1192 ईस्वी में ।
10. तराइन का द्वितीय युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच , विजेता मोहम्मद गोरी ।
11. तराइन का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1215 ईस्वी में ।
12. तराइन का तीसरा युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - इल्तुतमिश और यल्दुज के बीच , विजेता इल्तुतमिश ।
13. चंदावर का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1194 ई में ।
14. चंदावर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - मोहम्मद गौरी और कन्नौज के राजा जयचंद के बीच , विजेता मोहम्मद गोरी ।
15. पानीपत का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 21 अप्रैल 1526 ईस्वी में ।
16. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच , विजेता बाबर ।
17. खानवा का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 16 मार्च 1527 ईस्वी में ।
18. खानवा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - बाबर और मेवाड़ के राजा राणा सांगा के बीच , विजेता बाबर ।
19. घाघरा का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 6 मई 1529 ईस्वी में ।
20. घाघरा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - बाबर और मोहम्मद लोधी , विजेता बाबर ।
21. चौसा का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 26 जून 1539 ईस्वी में ।
22. चौसा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - शेरशाह सूरी और हुमायूं के बीच , विजेता शेरशाह सूरी ।
23. कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1540 ईस्वी में ।
24. कन्नौज का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - शेरशाह सूरी और हुमायूं के बीच , विजेता शेरशाह सूरी ।
25. पानीपत का द्वितीय युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 5 नवंबर 1556 ईस्वी में ।
26. पानीपत का द्वितीय युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - अकबर और हेमू (हेमचंद्र विक्रमादित्य) के बीच , विजेता अकबर ।
27. तालीकोटा का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 23 जनवरी 1565 ईस्वी में ।
28. तालीकोटा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - दक्कन के सल्तनतों और विजयनगर साम्राज्य के बीच , विजेता दक्कन के सल्तनतों की विजय हुई ।
29. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 18 जून 1576 ईस्वी में ।
30. हल्दीघाटी का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - अकबर और राणा प्रताप के बीच , विजेता अकबर ।
31. प्रथम कर्नाटक युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1740 से 48 ई के बीच ।
32. प्रथम कर्नाटक युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - गवर्नर डुप्ले और कर्नाटक के नवाब अनवर उद्दीन के बीच , विजेता गवर्नर डुप्ले ।
33. दूसरा कर्नाटक युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1749 से 1754 ई के बीच ।
34. दूसरा कर्नाटक युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - फ्रांसीसियों और ब्रिटिशों के बीच , विजेता ब्रिटिश सेना , विजेता ब्रिटिश सेना ।
35. तीसरा कर्नाटक युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1556 से 1763 ई के बीच ।
36. तीसरा कर्नाटक युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - भारत में अंग्रेजी और फ्रांसीसी सेनाओं के बीच । विजेता अंग्रेजों की जीत ।
37. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1757 ईस्वी में ।
38. प्लासी का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - अंग्रेजों और सिराजुद्दौला के बीच । विजेता अंग्रेजों की हुई ।
39. वांडीवाश का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1760 ईस्वी में ।
40. वांडीवाश का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के बीच । विजेता अंग्रेजों की विजय ।
41. पानीपत का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 14 जनवरी 1761 ईस्वी में ।
42. पानीपत का तीसरा युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच ।विजेता अहमद शाह अब्दाली ।
43. बक्सर का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1764 ईस्वी में ।
44. बक्सर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - मीर कासिम , शुजा उद्दौला और शाह आलम द्वितीय के खिलाफ अंग्रेजों के बीच । विजेता अंग्रेज ।
45. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1767 से 1769 ई के बीच ।
46. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध किसके बीच हुआ था ॽ़
उत्तर - मैसूर के हैदर अली और अंग्रेजों के बीच ,विजेता हैदर अली ।
47. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1780 से 1784 ई के बीच ।
48. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - मैसूर का हैदर अली और अंग्रेजों के बीच , विजेता अंग्रेज ।
49. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1790 से 1792 ई के बीच ।
50. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच , विजेता अंग्रेज ।
51. चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1799 में ।
52. चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - टीपू सुल्तान और अंग्रेजों के बीच , विजेता अंग्रेज ।
53. चिलियान वाला युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1849 ईस्वी में ।
54. चिलियान वाला युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच , विजेता ईस्ट इंडिया कंपनी ।
55. भारत चीन सीमा युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1962 ईस्वी में ।
56. भारत चीन सीमा युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - चीन और भारत के बीच में , विजेता चीन ।
57. भारत पाक युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1965 ई में ।
58. भारत-पाक युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर- भारत और पाकिस्तान के बीच , विजेता भारत ।
59. भारत-पाक दूसरा युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1971 ईस्वी में ।
60. भारत-पाक दूसरा युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - भारत और पाकिस्तान के बीच , विजेता भारत ।
61. कारगिल युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1999 में ।
62. कारगिल युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठियों के बीच , विजेता भारत ।
63. वेणी का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 130 ईस्वी में ।
64. कोप्पम का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1054 ई में ।
65. मास्की का युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1019 से 1020 ई के बीच ।
66. पहला सिख युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1845 से 1846 के बीच ।
67. पहला आंग्ल अफगान युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1838 से 1842 ई के बीच ।
68. दूसरा आंग्ल अफगान युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1878 से 1880 ई के बीच ।
69. तीसरा आंग्ल अफगान युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1919 ईस्वी में ।
70. दूसरा सिख युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1848 से 1849 ई के बीच ।
71. चौथा मैसूर युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1799 ईस्वी में ।
72. पहला आंग्ल मराठा युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1775 से 1782 ई के बीच ।
73. दूसरा आंग्ल मराठा युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1803 से 1805 ई के बीच ।
74. पहला मैसूर युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1845 से 1846 ई के बीच ।
75. दूसरा मैसूर युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1780 से 1784 ई के बीच ।
76. तीसरा मैसूर युद्ध कब लड़ा गया था ॽ़
उत्तर - 1790 से 1792 के बीच ।
77. तीसरा आंग्ल मराठा युद्ध कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1817 से 1818 ई के बीच ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें