G-20 शिखर सम्मेलन
1. G-20 समूह की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 1999 में ।
2. G-20 समूह की स्थापना में कितने देश शामिल थे ॽ़
उत्तर - कुल 7 देश । अमेरिका , ब्रिटेन , कनाडा , जर्मनी , फ्रांस , जापान और इटली ।
3. भारत G-20 का सदस्य देश कब बना था ॽ़
उत्तर - 1999 में ।
4. G-20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी किस देश ने की है ॽ़
उत्तर - भारत ने ।
5. G-20 शिखर सम्मेलन 2023 की अध्यक्षता किसने की है ॽ़
उत्तर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।
6. भारत में G-20 सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ था ॽ़
उत्तर - भारत मंडपम ,नई दिल्ली ।
7. भारत मंडपम में 28 फीट ऊंची किसकी प्रतिमा स्थापित की गई है ॽ़
उत्तर - नटराजन की , और वजन 19 टन ।
8. भारत में G-20 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कौन सा था ॽ़
उत्तर - 18 वां ।
9. वर्ष 2024 में G-20 शिखर सम्मेलन के 19 वें संस्करण की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ॽ़
उत्तर - ब्राजील में ।
10. 20 वां G-20 शिखर सम्मेलन 2025 की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ॽ़
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका ।
11. G-20 के सदस्य में कौन-कौन देश और संघ शामिल है ॽ़
उत्तर - 19 देश , यूरोपीय संघ और अफ्रीकन संघ ।
12. G-20 समूह में देश और संघ सदस्यों की संख्या कितनी है ॽ़
उत्तर - 21 ।
13. अफ्रीकी यूनियन कितने देश का समूह है ॽ़
उत्तर - 55 देशों का ।
14. अफ्रीकी यूनियन की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर - 9 जुलाई 2002 को । डरबन , दक्षिण अफ्रीका में ।
15. अफ्रीकी यूनियन का मुख्यालय और अध्यक्ष को बताइए ॽ
उत्तर - मुख्यालय - अदीस अबाबा और अध्यक्ष - अजाली असौमनी ।
16. यूरोपीय संघ में कितने देश शामिल है ॽ़
उत्तर - 27 देश ।
17. यूरोपीय संघ का गठन कब हुआ था ॽ़
उत्तर - 1993 में ।
18. यूरोपीय संघ के आयोग अध्यक्ष, परिषद अध्यक्ष और मुख्यालय को बताइए ॽ
उत्तर - मुख्यालय- ब्रुसेल्स (बेल्जियम) , आयोग अध्यक्ष- उर्सला वान डेर लेयेन, परिषद अध्यक्ष - चार्ल्स मिशेल ।
19. G-20 के सदस्य भारत की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - नई दिल्ली ।
20. भारत की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - रुपया ।
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
22. G-20 के सदस्य ब्राज़ील की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - ब्राजीलिया ।
23. ब्राज़ील कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - दक्षिण अमेरिका में ।
24. ब्राजील की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - ब्राज़ीलियन रियाल ।
25. G-20 के सदस्य दक्षिण अफ्रीका की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - प्रिटोरिया (कार्यपालिका), ब्लोमफोंटेन (न्यायिक), केपटाउन (विधायी) ।
26. दक्षिण अफ्रीका की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - दक्षिण अफ्रीका रेंड ।
27. G-20 के सदस्य जर्मनी की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - बर्लिन ।
28. जर्मनी कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - यूरोप महाद्वीप में ।
29. जर्मनी की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - यूरो ।
30. G-20 के सदस्य संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - वॉशिंगटन डीसी ।
31. संयुक्त राज्य अमेरिका कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में ।
32. संयुक्त राज्य अमेरिका की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - अमेरिकी डॉलर ।
34. G-20 के सदस्य इटली की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - रोम ।
35. इटली कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - यूरोप महाद्वीप में ।
36. इटली की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - यूरो ।
37. G-20 के सदस्य ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - कैनबरा ।
38. ऑस्ट्रेलिया कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - दक्षिणी गोलार्ध के महाद्वीप में ।
39. ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - डॉलर ।
40. G-20 के सदस्य अर्जेंटीना कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अमेरिका महाद्वीप में ।
41. अर्जेंटीना की राजधानी कहां है ॽ़
उत्तर - ब्यूनस आयर्स ।
42. अर्जेंटीना की मुद्रा क्या है ॽ़
उत्तर - पेसो ।
43. G-20 के सदस्य कनाडा कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तर अमेरिका महाद्वीप में ।
44. कनाडा की राजधानी और मुद्रा बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - ओटावा , मुद्रा - कैनेडियन डॉलर ।
45. G-20 के सदस्य फ्रांस कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - यूरोप महाद्वीप में ।
46. फ्रांस की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - पेरिस और मुद्रा - यूरो ।
47. G-20 के सदस्य जापान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
48. जापान की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - टोक्यो और मुद्रा - जापानी येन ।
49. G-20 के सदस्य इंडोनेशिया कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
50. इंडोनेशिया की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - नुसंतारा और मुद्रा - इंडोनेशियाई रुपिया ।
51. G-20 के सदस्य मेक्सिको कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - उत्तर अमेरिका महाद्वीप में ।
52. मेक्सिको की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - मैक्सिको सिटी और मुद्रा - मेक्सिकन पेसों ।
53. G-20 के सदस्य रूस कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - यूरोप और एशिया महाद्वीप में ।
54. रूस की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - मास्को और मुद्रा - रूबल।
55. G-20 के सदस्य सऊदी अरब कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
56. सऊदी अरब की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - रियाद और मुद्रा - सऊदी रियाल ।
57. G-20 के सदस्य दक्षिण कोरिया कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
58. दक्षिण कोरिया की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - सियोल और मुद्रा - दक्षिण कोरियाई वोन ।
59. G-20 के सदस्य चीन कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
60. चीन की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - बीजिंग और मुद्रा - रेनमिनबी ।
61. G-20 के सदस्य तुर्कीए कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया और यूरोप महाद्वीप में ।
62. तुर्कीए की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - अंकारा और मुद्रा - टर्किश लीरा ।
63. G-20 के सदस्य ब्रिटेन कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - यूरोप महाद्वीप में ।
64. ब्रिटेन की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - लंदन और मुद्रा - पाउंड स्टर्लिंग ।
65. G-20 के सदस्य सिंगापुर कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
66. सिंगापुर की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - सिंगापुर सिटी और मुद्रा - सिंगापुर डॉलर ।
67. G-20 के सदस्य स्पेन कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
68. स्पेन की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - मैड्रिड और मुद्रा - यूरो ।
69. G-20 के सदस्य संयुक्त अरब अमीरात कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
70. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - अबू धाबी और मुद्रा - यूएई दिरहम ।
71. G-20 के सदस्य ओमान कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
72. ओमान की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - मस्कट और मुद्रा - ओमानी रियाल ।
73. G-20 के सदस्य मिश्र कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अफ्रीका और एशिया महाद्वीप में ।
74. मिश्र की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - काइरो और मुद्रा - मिश्र पाउंड ।
75. G-20 के सदस्य मॉरीशस कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - अफ्रीका महाद्वीप में ।
76. मॉरीशस की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - पोर्ट लुई और मुद्रा - रुपया ।
77. G-20 के सदस्य नाइजीरिया कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - पश्चिमी अफ्रीकी का एक प्रमुख देश है ।
78. नाइजीरिया की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - अबूजा और मुद्रा - नाइजीरियाई नायरा ।
79. G-20 के सदस्य बांग्लादेश कहां स्थित है ॽ़
उत्तर - एशिया महाद्वीप में ।
80. बांग्लादेश की राजधानी और मुद्रा को बताइए ॽ
उत्तर - राजधानी - ढाका और मुद्रा - टका ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें