60 G-20 शिखर सम्मेलन (2023)के महत्वपूर्ण gk

G 20 शिखर सम्मेलन के महत्वपूर्ण जानकारी




1.  G 20 शिखर सम्मेलन 2023 की मेजबानी किस देश ने की है ॽ़

उत्तर -  भारत ने , सितम्बर 2023, दिल्ली में ।

2.  G 20 सम्मेलन का पूरा नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  ग्रुप आफ 20 सम्मेलन ।

3.  G 20 समूह की स्थापना कब हुई थी ॽ़
उत्तर -  1999 में ।

4.  वर्ष 2024 में G 20 शिखर सम्मेलन के 19 वें संस्करण की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा ॽ़
उत्तर -  ब्राजील देश ।

5.  G 20 का मुख्यालय कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  इसका कोई मुख्यालय नहीं है ।

6.  G 20 के सदस्य में कितने देश शामिल है ॽ़
उत्तर -  19 देश और यूरोपीयन संघ ।

7.  भारत की G 20 अध्यक्षता के हिस्से के रूप में पहली टूरिज्म वर्किंग ग्रुप बैठक 2023 कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  कच्छ,  गुजरात में ।

8.  2023 में G 20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  चेन्नई में ।

9.  2023 में G 20 इंडिया की पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की पहली बैठक की मेजबानी किस शहर ने की है ॽ़ 
उत्तर -  बेंगलुरु ने ।

10.  G 20 संस्कृति कार्य समूह की पहली बैठक कहां आयोजित की जाएगी ॽ़
उत्तर -  खजुराहो, मध्य प्रदेश में ।



11.  2023 में G 20 विदेश मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  नई दिल्ली में ।

12.  भारत के G 20 अध्यक्षता के तहत पहली महिला 20 बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  संभाजी नगर महाराष्ट्र ।

13.  2023 में भारत की अध्यक्षता में G 20 की पहली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  गुरुग्राम, हरियाणा ।

14.  2023 की G 20 सम्मेलन में भारतीय शेरपा कौन है ॽ़
उत्तर -अमिताभ कांत ।

15. G 20 शिखर सम्मेलन में भारत ने किस पड़ोसी देश को आमंत्रित किया है ॽ़
उत्तर -  बांग्लादेश को ।

16.  2023 तक भारत कुल कितनी बार जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर चुका है ॽ़
उत्तर -  एक बार ।

17.  G 20 शिखर सम्मेलन 2023 की अध्यक्षता किसने की है ॽ़
उत्तर -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ।

18.   G 20 शिखर सम्मेलन 2023 का लोगो क्या है ॽ़
उत्तर -  खिलता हुआ कमल ।

19.  G 20 शिखर सम्मेलन 2023 का थीम और संस्करण को बताइए ॽ
उत्तर -  वसुधैव कुटुंबकम् , और  संस्करण 18 वां ।

20.  भारत में G 20 2023 का सम्मेलन कहां आयोजित हुआ है ॽ़
उत्तर -  भारत मंडपम ,नई दिल्ली में ।


21.  G 20 शिखर सम्मेलन 2023 के आयोजन स्थल पर 28 फीट ऊंची किसकी प्रतिमा स्थापित की गई है ॽ़
उत्तर -  नटराजन ।

22.  भारत मंडपम में स्थापित प्रतिमा की वजन और किस धातु से बनी है ॽ़
उत्तर -  अष्टधातु से,  जिसमें -  सोना, चांदी, शिशा, तांबा, टिन , पारा, लोहा और जास्ता शामिल है । वजन 19 टन है ।

23.  भारत में आयोजित पहली G20 शेरपा बैठक की मेजबानी किस शहर ने की है  ॽ़
उत्तर -  उदयपुर,  राजस्थान ।

24.  G 20 देश के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में,  कर्नाटक ।

25.  2022 में G 20 इंडिया की पहली विकास कार्य समूह बैठक की मेजबानी किस शहर ने की है ॽ़
उत्तर -  मुंबई ने ।

26.  2022 में भारत की G 20 प्रेसीडेंसी के तहत पहले G 20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित हुई थी ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में,  कर्नाटक ।

27.  भारत की अध्यक्षता में पहली G 20 संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य मंत्रीस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किसने की है ॽ़
उत्तर -  मनसुख मांडवीया , (स्वास्थ्य मंत्री), और निर्मला सीतारमण , (वित्त मंत्री) ।

28.  2023 में वित्तीय समावेशन G 20 समूह की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  कोलकाता में ।

29.  2023 में भारत की अध्यक्षता में G 20 के तहत पहले अवसंरचना कार्य समूह की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  पुणे में, महाराष्ट्र ।

30.  2023 में भारत में G 20 हेल्थ वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  तिरुवनंतपुरम में,  केरल ।

31.  2023 में G 20 अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना कार्य समूह की पहली बैठक किस शहर में आयोजित की गई है ॽ़
उत्तर -  चंडीगढ़ में ।

32.  2023 में G 20 पर्यटन कार्य समूह और पर्यटन मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  गोवा में ।

33.  2023 में G 20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  चेन्नई में ।

34.  2023 में भारत की G 20 अध्यक्षता के अंतर्गत रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  जोधपुर में , राजस्थान ।

35.  2023 में भारत की G 20 की अध्यक्षता के तहत पहले एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में,  कर्नाटक ।

36.  2023 में G 20 डिजिटल इनोवेशन एलाइंस शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ है ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में,  कर्नाटक ।

37.  2023 में भारत की G 20 अध्यक्षता के तहत पहले डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  लखनऊ में, उत्तर प्रदेश ।

38.  2023 में भारत की G 20 अध्यक्षता के तहत पहले सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  गुवाहाटी में,  असम ।

39.  2023 में भारत की G 20 अध्यक्षता के तहत पहले व्यापार और निवेश कार्य समूह की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  मुंबई में ।

40.  2023 में भारत की G 20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  इंदौर में, मध्य प्रदेश ।

41.  2023 में G 20 देशों की कला प्रदर्शनी का आयोजन कहां हुआ ॽ़
उत्तर -  पटना में,  बिहार ।

42.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2023 में G 20 महिला सशक्तिकरण मंत्री स्तरीय सम्मेलन को कहां संबोधित किया है ॽ़
उत्तर -  गांधीनगर में,  गुजरात ।

43.  2023 में भारत की अध्यक्षता में तीसरी G 20 भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  कोलकाता में ।

44.  2023 में भारत की G 20 अध्यक्षता के तहत पहले आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  गांधीनगर में,  गुजरात ।

45.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने G 20 एंगेजमेंट ग्रुप, सिविल 20 शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन कहां किया है ॽ़
उत्तर -  जयपुर में, राजस्थान ।

46.  2023 में भारत की G 20 अधिकता के तहत श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  इंदौर में , मध्य प्रदेश ।

47.  2023 में भारत की G 20 अध्यक्षता के तहत ऊर्जा मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  गोवा में ।

48.  2023 में G 20 अधिकता में साइंस 20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  लक्षद्वीप में ।

49.  G 20 का रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग सम्मेलन 2023 कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  धर्मशाला में,  हिमाचल प्रदेश ।

50.  2023 में भारत की G 20 अध्यक्षता के तहत कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक कहां आयोजित हुई है ॽ़
उत्तर -  वाराणसी में,  उत्तर प्रदेश ।

51.  2023 में G 20 देश के संसद अध्यक्षों का G 20 सम्मेलन 2023 किस देश में आयोजित हुआ है ॽ़
उत्तर -  भारत में ।

52.  भारत के किस शहर को भारत की G 20 की प्रेसीडेंसी के तहत U 20 साइकिल की मेजबानी के लिए चुना गया है ॽ़
उत्तर -  अहमदाबाद को ।

53.  G 20 देश के विकास मंत्रियों के बैठक की मेजबानी किस भारतीय शहर ने की है ॽ़ 
उत्तर -  वाराणसी ने, उत्तर प्रदेश ।

54.  अप्रैल 2023 में भारत में G 20 की अध्यक्षता के दौरान में G 20 कार्यक्रम की मेजबानी किस केंद्र शासित प्रदेश ने की है ॽ़
उत्तर -  लद्दाख ने ।

55.  2023 में G 20 सशक्तिकरण की पहली बैठक का आयोजन कहां हुआ है ॽ़
उत्तर -  आगरा में ।

56.  केंद्र सरकार ने बिजनेस 20 इंडिया का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है ॽ़
उत्तर -  एन चंद्रशेखरन को ।

57.  देश के सिविल 20 का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ॽ़
उत्तर -  अमृतानंदमई देवी , (अम्मा) को ।

58.  2023 में भारत की G 20 शिखर सम्मेलन कब से कब तक हुआ  ॽ़
उत्तर -  9 सितंबर 2023 से 10 सितंबर 2023 तक ।

59.  G 20 की स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ॽ़
उत्तर -  वित्तीय संकटों को कम करना ।

60.  20 का 21वां स्थाई सदस्य कौन बना है ॽ़
उत्तर -  अफ्रीकी संघ ।



  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें