New Parliament(नए संसद भवन)के gk questions

 नए संसद भवन की महत्वपूर्ण जानकारी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्र को एक नया संसद भवन समर्पित कर दिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत 10 दिसंबर 2020 को नए संशोधन की आधारशिला रखी ।



1.  28 में 2023 को भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन किसने किया है ॽ़
उत्तर -  नरेंद्र मोदी जी , ( प्रधानमंत्री )  ।

2.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के आधारशिला कब रखी थी ॽ़
उत्तर -  10 दिसंबर 2020 को ।

3.  नए संसद भवन का उद्घाटन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  28 में 2023 को ।

4.  नए संसद भवन का डिजाइन किस कंपनी ने तैयार किया है ॽ़
उत्तर -  एचसीपी डिजाइन ।

5.  नई संसद भवन का निर्माण किस कंपनी ने किया है ॽ़ 
उत्तर -  टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ।

6.  नई संसद भवन का आकार कैसा है ॽ़
उत्तर -  त्रिकोणीय ।



7.  भारत का नया संसद भवन कहां स्थित है ॽ़
उत्तर -  नई दिल्ली में,  राजधानी ।

8.  नई संसद भवन के वास्तुकार कौन है ॽ़
उत्तर -  विमल पटेल ।

9.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन के समय लोकसभा अध्यक्ष की सीट के बगल में क्या रखा है ॽ़
उत्तर -  सेंगोल ।

10.  नई संसद भवन का निर्माण किस परियोजना के तहत किया गया है ॽ़
उत्तर -  सेंट्रल विस्टा पुनर विकास योजना ।

11.  नई संसद भवन का क्षेत्रफल लगभग कितना है ॽ़
उत्तर-  65000 स्क्वायर मीटर ।

12.  नई संसद भवन में लोकसभा के लिए कितनी सीटें हैं ॽ़
उत्तर -  888 सीटें ।

13.  नई संसद भवन में राज्यसभा के लिए कितनी सीटें हैं ॽ़
उत्तर -  384 सीटें ।

14.  नई संसद भवन को बनने में लगभग कितने रुपए का खर्च आया है ॽ़
उत्तर -  1200 करोड़ रुपए ।

15.  नई संसद भवन के उद्घाटन पर कितने रुपए का सिक्का जारी किया गया है ॽ़
उत्तर -  ₹75 का सिक्का ।

16.  नई संसद भवन कितने मंजिला इमारत है ॽ़
उत्तर -  4 मंजिला ।


17.  नई संसद भवन में संयुक्त सत्र का आयोजन कहां होगा ॽ़
उत्तर -  लोकसभा हाल में ।

18.  नई संसद में संयुक्त सत्र के लिए कितनी सीटों वाला वृहद हाल बनाया गया है ॽ़
उत्तर -  1272 सीटों वाला ।

19.  नई संसद भवन में कितने समिति कक्ष का निर्माण किया गया है ॽ़
उत्तर -  6 ।

20.  पुराने संसद भवन का डिजाइन किस ब्रिटिश वास्तुकार ने तैयार किया था ॽ़
उत्तर -  एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने ।

21.  पुराने संसद भवन का उद्घाटन किसने किया था ॽ़
उत्तर -  लॉर्ड इर्विन ने ।

22.  पुराने संसद भवन का उद्घाटन कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  18 जनवरी 1927 में ।

23.  पुराने संसद भवन कहां शीला न्यास कब हुआ था ॽ़
उत्तर -  12 फरवरी 1921 में ।

24.  पुराने संसद भवन में लोकसभा सीटें कितनी थी ॽ़
उत्तर -  543 सीटें ।

25.  पुराने संसद भवन में राज्यसभा के लिए कितनी सीटें थी ॽ़
उत्तर -  250 सीटें ।

26.  भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संसद के गठन का प्रावधान है ॽ़
उत्तर -  अनुच्छेद 79 ।

27.  भारतीय संसद के कितने अंग है ॽ़
उत्तर -  3 अंग । लोकसभा , राज्यसभा और राष्ट्रपति ।


28.  भारतीय संसद के कितने सदन है ॽ़
उत्तर -  दो सदन, राज्यसभा और लोकसभा ।

29.  भारत में संसदीय व्यवस्था किस देश से ली गई है ॽ़
उत्तर -  ब्रिटेन देश से ।

30.  नई संसद भवन की लोकसभा भवन किस थीम पर आधारित है ॽ़
उत्तर -  मोर पक्षी  ।

31.  नई संसद भवन की राज्यसभा भवन किस थीम पर आधारित है ॽ़
उत्तर -  कमल के थीम ।


32.  नई संसद भवन में कितने प्रवेश द्वार हैं ॽ़
उत्तर -  तीन द्वार , ज्ञान द्वारा , शक्ति द्वारा और कर्म द्वारा ।

33.  नई संसद भवन के इमारत में कौन सी लकड़ी का प्रयोग और कहां से लाई गई है ॽ़
उत्तर -  सागौन की लकड़ी, महाराष्ट्र के नागपुर से ।

34.  नई संसद भवन के निर्माण में लाल पत्थर और सफेद बलुआ पत्थर कहां से आया है ॽ़
उत्तर -  राजस्थान के समर्थुरा से लाया गया है ।

35.  नए भवन में लगे फर्नीचर कहां तैयार किए गए हैं ॽ़
उत्तर -  मुंबई में ।

36.  नई संसद भवन की इमारत पर लगी पत्थर की जाली का काम कहां हुआ है ॽ़
उत्तर -  राजस्थान के राजनगर और उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ।

37.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की छत पर कितने किलोग्राम वजन वाले नए राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया है ॽ़
उत्तर -  9500 किलोग्राम ।

38.  नई संसद भवन के उद्घाटन में कौन-कौन शामिल थे ॽ़
उत्तर -  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के सभापति ओम बिरला और कैबिनेट मंत्री ।

39.  पुराने संसद भवन के निर्माण में कितने समय लगे थे ॽ़
उत्तर -  6 वर्ष ।

40.  नई संसद भवन के निर्माण में कितने समय लगे हैं ॽ़
उत्तर -  3 वर्ष ।

41.  पुराने संसद भवन का आधारशिला किसने रखा था ॽ़
उत्तर -  ड्यूक ऑफ़ कनॉट, 12 फरवरी 1921 को ।

42.  भारत के नए संसद भवन का निर्माण नींव कब रखा गया ॽ़
उत्तर -  1 अक्टूबर 2020 को ।

43.  नई संसद भवन में पहली बैठक कब आयोजित की गई थी ॽ़
उत्तर -  19 सितंबर 2023 को ।

44.  पुराने संसद भवन के निर्माण में कितने रुपए की लागत लगी थी ॽ़
उत्तर -   83 लाख रुपए ।

45.  नई संसद भवन के छत पर किस राष्ट्रीय प्रतीक को रखा गया है ॽ़
उत्तर -  अशोक स्तंभ,  20 फीट ऊंची ।

46.  नई संसद भवन में स्थापित सेंगोल किस राजवंश से संबंधित है ॽ़
उत्तर -  चोल वंश से ।

47.  नई संसद भवन के लोकसभा से पहला बिल कौन सा पारित किया गया है ॽ़
उत्तर -  नारी शक्ति वंदन अधिनियम ।

48. पुराने संसद भवन की आकृति कैसी थी ॽ़ 
उत्तर -  वृताकार जैसी ।

49.  नई संसद भवन की छत पर स्थापित अशोक स्तंभ के वास्तुकार कौन हैं ॽ़
उत्तर -  लक्ष्मण व्यास और सुनील देवडे ।

50.  नई संसद भवन के छत पर अशोक स्तंभ का अनावरण नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री जी के द्वारा कब किया गया ॽ़
उत्तर -  11 जुलाई 2022 को ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें