First and Very big of India(भारत के सबसे बड़े और पहले)gk

 भारत का सबसे बड़ा और पहला


1.  भारत का पहला ए आई शहर कहां बनाया जाएगा ॽ़
उत्तर -  लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ।

2.  वृंदावन में पहले ऑल गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन किसने किया ॽ़
उत्तर -  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ।

3.  भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन उद्यम शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा है ॽ़
उत्तर -  गुजरात ।

4.  दुर्घटना संभावित साइटों को नेविगेशन प्लेटफार्म पर मैप करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  पंजाब ।

5.  प्लास्टिक अपशिष्ट को रासायनिक रूप से पुनर्चक्रीत कर आई एस सी सी प्लस प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी कौन सी है ॽ़
उत्तर -  रिलायंस कंपनी ।

6.  भारत ने पहली बार कच्चा तेल खरीदने के लिए किस देश को रुपए में भुगतान किया है ॽ़
उत्तर -  संयुक्त अरब अमीरात ।

7.  किस राज्य में भारत का पहला लाइटहाउस महोत्सव का आयोजन किया गया है ॽ़
उत्तर -  गोवा में ।

8.  यूनेस्को ने किस शहर को भारत का प्रथम साहित्य का शहर बनाने की घोषणा की है ॽ़
उत्तर -  कोझिकोड  (केरल) ।

9.  समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बनेगा ॽ़
उत्तर -  उत्तराखंड ।

10.  जातिगत आर्थिक सर्वेक्षण जारी करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  बिहार  ।

11.  भारत की पहली महिला एयरपोर्ट फायरफाइटर कौन बनी है ॽ़
उत्तर -  दिशा नायक ।

12.  यूरोपियन कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस ने भारत को पहला टैक्टिकल मिलिट्री एयरलिफ्ट प्लेन सौंप दिया है उसका नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  C-295 ।

13.  किस शहर में भारत का पहला 3 D मुद्रीत डाकघर खुलेगा ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में ।

14.  भारतीय किस राज्य में संविधान के डोगरी संस्करण का पहला संस्करण जारी किया गया है ॽ़
उत्तर -  जम्मू और कश्मीर ।

15.  किस राज्य में उत्तर भारत का पहला परमाणु संयंत्र स्थापित किया गया है ॽ़ 
उत्तर -  हरियाणा ।

16.  NCERT ने भारत का पहला राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक लॉन्च किया है इसका नाम क्या है ॽ़
उत्तर -  पारख ।

17.  भारत का पहला ऑन डिमांड ब्लड प्लेटफार्म लॉन्च किया है, इसका नाम क्या हैं
उत्तर -  ब्लड प्लस ।

18.  भारत का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम किस राज्य में लॉन्च किया गया है ॽ़
उत्तर -  उत्तर प्रदेश , साहिबाबाद में ।

19.  अंधता नियंत्रण पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  राजस्थान ।

20.  भारत के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त कौन बने हैं ॽ़
उत्तर -  हीरालाल सामरिया, 12 वें मुख्य सूचना आयुक्त ।

21.  भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्कूल शांतिगिरी विद्या भवन कहां खुला है ॽ़
उत्तर -  तिरुवनंतपुरम (केरल) ।

22.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले दुर्लभ पृथ्वी स्थाई चुंबक संयंत्र का उद्घाटन कहां किया है ॽ़
उत्तर -  विशाखापट्टनम में (आंध्र प्रदेश) ।

23.  भारत की पहली महिला एडजुटेंट कमांडर कौन बनी है ॽ़
उत्तर -  मनीषा पाढ़ी ।

24.  सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन का क्या नाम है ॽ़
उत्तर -  आदित्य L- 1  ।

25.  भारत का पहला आर्द्र भूमि/वेटलैंड शहर कौन सा बनेगा ॽ़
उत्तर -  उदयपुर (राजस्थान) ।

26.  भारत के पहले सौर ऊर्जा शहर का उद्घाटन कहां हुआ है ॽ़
उत्तर -  सांची (मध्य प्रदेश) ।

27.  भारत का पहला मानचित्र कला संग्रहालय कहाँ खुला है ॽ़
उत्तर -  मसूरी में (उत्तराखंड) ।

28.  भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज कहां लांच किया गया है ॽ़
उत्तर -  हैदराबाद में (तेलंगाना) ।

29.  भारत के पहले वैदिक थीम पार्क वेद वन पार्क का उद्घाटन कहां किया गया है ॽ़
उत्तर -  नोएडा में (उत्तर प्रदेश) ।

30.  भारतीय रेलवे द्वारा भारत का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज कहां बनाया जाएगा ॽ़
उत्तर -  जम्मू कश्मीर में ।

31.  भारत की पहली गोरिल्ला ग्लास वी निर्माण सुविधा कहां स्थापित की जाएगी ॽ़
उत्तर -  तेलंगाना में ।

32.  भारत का पहला ध्रुवीय मिशन एक्स - रे पोलारिमीटरी सैटेलाइट किस स्पेस एजेंसी द्वारा लांच किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  इसरो द्वारा ।

33.  दुनिया के पहले पोर्टेबल अस्पताल आरोग्य मैत्री एड क्यूब का अनावरण कहां किया गया है ॽ़
उत्तर -  गुरुग्राम में (हरियाणा) ।

34.  भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व कहां बनाया जा रहा है ॽ़
उत्तर -   दमोह (मध्य प्रदेश) ।

35.  भारत का पहला मेड इन इंडिया ए आई सुपर क्लाउड किस कंपनी ने लांच किया है ॽ़
उत्तर -  Neev Cloud  ।

36.  कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि समाचार निगरानी के लिए किस नाम से भारत का पहला ए आई समाधान प्लेटफार्म लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर -  कृषि 24/7 ।

37.  एशिया में पहली बार किस परमाणु रिएक्टर सेंटर को जनता के लिए म्युजिअम में परिवर्तित किया जा रहा है ॽ़
उत्तर -  अप्सरा (भारत) ।

38.  भारत की पहली कैनबिस (भांग)मेडिसिन परियोजना कहां शुरू की गई है ॽ़
उत्तर -  जम्मू कश्मीर में ।

39.  सार्वजनिक सेवाओं को पूरी तरह से ई गवर्नेंस प्लेटफार्म पर लाने के लिए भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  केरल ।

40.  भारत को भारत का पहला यूपीआई एटीएम किस कंपनी ने लांच किया है ॽ़
उत्तर -  हिताजी कंपनी, (जापान) ।

41.  भारत का पहला डिजिटल साइंस पार्क कहां स्थापित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  केरल में ।

42.  भारत का पहला संविधान साक्षर जिला कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  कोल्लम जिला (केरल) ।

43.  भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का सफल ट्रायल किस शहर में किया गया है ॽ़
उत्तर -  कोलकाता में ।

44.  भारत का पहला टेलीकॉम सेंटर आफ एक्सीलेंस कहां स्थापित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ।

45.  सभी जिलों में हॉल मार्किंग केंद्र वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -   केरल ।

46.  भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी है ॽ़
उत्तर -  कंचन देवी ।

47.  पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 का आयोजन कहां किया गया है ॽ़
उत्तर -  नई दिल्ली में ।

48.  शिपिंग लागत को कम करने के लिए दुनिया के पहले जहाज से जहाज तरलीकृत प्राकृतिक गैस हस्तांतरण को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला सार्वजनिक उपक्रम कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ।

49.  माउंट एवरेस्ट के पास 21500 फीट से स्काईडाईव करने वाली पहली महिला कौन सी बनी है ॽ़
उत्तर -  शीतल महाजन (महाराष्ट्र) ।

50.  भारत का सबसे बड़ा शीत तेल उत्पादन संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  गुजरात राज्य में ।

51.  भारत में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त करने वाली पहली रक्षा कंपनी कौन सी बनी है ॽ़
उत्तर -  साब कंपनी, (स्वीडन) ।

52.  भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज लाइनर कोस्टा सेरेना ने अपनी घरेलू जल यात्रा का शुभारंभ कहां से किया है ॽ़
उत्तर -  मुंबई से ।

53.  गर्मियों में पानी की कमी की समस्या से निपटने के लिए जल बजट अपनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  केरल ।

54.  भारत की पहली सैटेलाइट नेटवर्क पोर्टल साइट कहां स्थापित की जाएगी ॽ़
उत्तर -  गुजरात में ।

55.  नीति आयोग द्वारा भारत का पहला मत्स्य पालन अटल उष्मायन केंद्र कहां बनाया जाएगा ॽ़
उत्तर -  केरल में ।

56.  भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क कहां विकसित किया जा रहा है ॽ़
उत्तर -  जोगीघोपा (असम) ।

57.  100% रेल विद्युतीकरण पूरा करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -   हरियाणा  ।

58.  भारत की पहली समुद्र के नीचे सड़क सुरंग किस शहर में बनाई जाएगी ॽ़
उत्तर -  मुंबई में (महाराष्ट्र) ।

59.  भारत के पहले कार्बन न्यूट्रल गांव के रूप में किस गांव को विकसित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  भिवंडी तालुका (महाराष्ट्र) ।

60.  भारत का पहला खुले में सौच मुक्त जिला कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  वायनाड गांव (केरल) ।

61.  दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े अवलीकरण संयंत्र की आधारशिला कहां रखी गई है ॽ़
उत्तर -  पेरूर ( तमिलनाडु)।

62.  भारतीय सेवा प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने किस राज्य के भारतीय सेना विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल में प्रथम ऊर्ध्वाधर पवन सुरंग स्थापित की है ॽ़
उत्तर -  हिमाचल प्रदेश में ।

63.  भारत के पहले तरलीकृत प्राकृतिक गैस से चलने वाले हालेज ट्रक AVTR 1922 को किस कंपनी लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर -  अशोक लीलैंड ।

64.  जमानत पर रिहा आतंकवाद के आरोपियों पर नजर रखने के लिए जीपीएस ट्रैकर एंकलेट लॉन्च करने वाला भारत का पहला पुलिस विभाग कौन सा बन गया है ॽ़
उत्तर -  जम्मू कश्मीर पुलिस विभाग ।

65.  भारत की सबसे बड़ी 287 किलोमीटर लंबी सर्कुलर रेलवे की स्थापना कहां की जाएगी ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में ।

66.  स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक लाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  राजस्थान ।

67.  भारत का पहला भूमिगत बिजली ट्रांसफार्मर कहां स्थापित किया गया है ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु में ।

68.  भारत के पहले क्षेत्रीय कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाचार एंकर लिसा को किस राज्य के निजी समाचार चैनल ने लांच किया है ॽ़
उत्तर -  उड़ीसा के ।

69.  जंगली हाथियों को ट्रेन की टक्कर से बचने के लिए ए आई आधारित प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली पूरा करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बनेगा ॽ़
उत्तर -  तमिलनाडु ।

70.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत के पहले इफको नैनो लिक्विड डाई अमोनियम फास्फेट फर्टिलाइजर संयंत्र का उद्घाटन कहां किया है ॽ़
उत्तर -  गांधीनगर में (गुजरात) ।

71.  किस राज्य के मायेम गांव ने भारत का पहला जैव विविधता ग्राम एटलस लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर -  गोवा ने ।

72.  प्रजनन और बाल स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्ण डिजिटलीकरण करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  राजस्थान ।

73.  भारत का पहला ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र कहां स्थापित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  वल्लम वडागल में (तमिलनाडु) ।

74. मुक्त आईवीएफ उपचार की सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  गोवा  ।

75.  वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम में शामिल होने वाला पहला भारतीय शहर कौन सा है ॽ़
उत्तर -  बेंगलुरु ।

76.  न्यूनतम आय की गारंटी विधेयक विधानसभा में पारित करवाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  राजस्थान ।

77.  पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरित हाइड्रोजन से चलने वाली भारत की पहली बस का अनावरण कहां किया है ॽ़
उत्तर -  नई दिल्ली में ।

78.  यूनेस्को में भारत में वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के लिए पहली बार किस शहर को चुना है ॽ़
उत्तर -  ग्वालियर को (मध्य प्रदेश) ।

79.  भारत की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन कहां से यात्रा शुरू करेगी ॽ़
उत्तर -  जिंद से (हरियाणा) ।

80.  भारत में पहली ड्रोन पुलिस यूनिट की शुरुआत किस शहर में की गई है ॽ़
उत्तर -  चेन्नई में ।

81.  अनाथ बच्चों के लिए भारत का पहला सरकारी मदर मिल्क बैंक किस राज्य में शुरू किया गया है ॽ़
उत्तर -  उत्तराखंड में ।

82.  भारत की पहली हरित विमानन ईंधन उत्पादन इकाई कहां स्थापित की जाएगी ॽ़
उत्तर-  पानीपत में (हरियाणा) ।

83.  तटीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत का पहला मरीना कहां बनाया जाएगा ॽ़
उत्तर -  बिंदूर में (कर्नाटक) ।

84.  सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बनाने के लिए भारत का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र कहां खुलेगा ॽ़
उत्तर -  धोलेरा में (गुजरात) ।

85.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली जल मेट्रो परियोजना का अनावरण कहां किया है ॽ़
उत्तर -  कोच्चि में (केरल) ।

86.  दृष्टि बाधित लोगों के लिए दृष्टिहीनता नियंत्रण पॉलिसी लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  राजस्थान ।

87.  वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने वाली एशिया की पहली महिला लोको पायलट कौन बनी है ॽ़
उत्तर -  सुरेखा यादव ।

88.  भारत की पहली ऑनलाइन गेमिंग अकादमी कहां स्थापित की गई है ॽ़
उत्तर -  मध्य प्रदेश में ।

89.  केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किस कंपनी द्वारा निर्मित भारत का पहला गैसोलीन और डीजल रेफरेंस फ्यूल लॉन्च किया है ॽ़
उत्तर -  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ।

90.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों के लिए भारत के पहले उच्च तकनीक वाले खेल प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास कहां किया है ॽ़
उत्तर -  ग्वालियर में (मध्य प्रदेश) ।

91.  मेटावर्ष पर भारत का पहला वर्चुअल ज्वेलरी शोरूम किसने लांच किया है ॽ़
उत्तर -  सेंको गोल्ड एंड डायमंड ।

92.  भारत की पहली AIFF - FIFA फुटबॉल टैलेंट अकादमी कहां खोली जाएगी ॽ़
उत्तर -  भुवनेश्वर में (उड़ीसा) ।

93.  एक माह में 16.1 मीट्रिक टन का सर्वाधिक कार्गो संभालने वाला भारत का पहला बंदरगाह कौन सा बन गया है ॽ़
उत्तर -  मुद्रा बंदरगाह (गुजरात) ।

94.  भारत में इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी सेवाएं शुरू करने वाला पहला विदेशी बैंक कौन सा बन गया है ॽ़
उत्तर -  HSBC इंडिया (इंग्लैंड) ।

95.  अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा प्रमाणित होने वाला भारत का पहला महिला केंद्रित पुलिस स्टेशन कौन सा है ॽ़
उत्तर -  भोपाल (मध्य प्रदेश) ।

96.  किस बैंक ने भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लांच किया है ॽ़
उत्तर -  एक्सिस बैंक ने ।

97.  मारुति सुरंग का पता लगाने के लिए निराक्षी नामक भारत का पहला अंडरवाटर माइन डिटेक्शन किसने लांच किया है ॽ़
उत्तर -  GRSE कोलकाता ।

98.  भारत का पहला ऑनसाइट प्रतिष्ठित स्थल संग्रहालय कहां स्थापित किया जाएगा ॽ़
उत्तर -  आदिचनल्लुर में (तमिलनाडु) ।

99.  भारत के पहले रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर ऑफ आकाश का निर्माण किसने किया है ॽ़
उत्तर -  BDL  ।

100.  4 रनवे वाला भारत का पहला हवाई अड्डा कौन सा बना है ॽ़
उत्तर -  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (दिल्ली) ।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें